पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार

Tripoto
3rd Feb 2021
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Day 1

जब हम प्यार में होते हैं तो दुनिया और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। और अगर बात ट्रैवलिंग की हो तो मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। तो क्यों ना इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वैकेशन पर जाकर अपने प्यार को परवान चढ़ाया जाए। अपने पार्टनर के साथ जब आप हसीन वादियों में घूमती हैं तो उसकी यादें ताउम्र आपके साथ रहती हैं। पार्टनर के साथ ये प्यार भरे लम्हों में आप ना सिर्फ एंबियंस का लुत्फ उठाती है, बल्कि आप दोनों नए-नए तजुर्बों से एंजॉय भी खूब करते हैं। जब आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैवल पर होती हैं तो आपके प्यार में खलल डालने वाला कोई और नहीं होता। ऐसे में आप अपने प्यार से अपने दिल की बात कह सकती हैं, उनकी बातों को तसल्ली से सुन सकती हैं और अपने फ्यूचर प्लान भी डिस्कस कर सकती हैं। अगर आप यह सोच रही हैं कि पार्टनर के साथ कैसी ट्रिप पर जाना सही रहेगा तो आप कुछ बेहतरीन विकल्पों पर विचार कर सकती हैं ताकि जब भी आप अपनी यात्राओं को याद करें, तो एक रोमांटिक एहसास को अनुभव कर सकें। तो आज मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगी जिससे आपके पार्टनर संग की जाने वाली यात्राओं को आप बेहतरीन और यादगार बना सकें। तो आइए जानते हैं।

पार्टनर संग समंदर किनारे सैर के साथ और भी एक्टिविटीज का लें मजा:

Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav

कपल्‍स को सी-बीच पर समुद्र से आती लहरों के बीच घूमने में काफी मजा आता है, लेकिन अगर इसके अलावा भी बीच पर आप साथ में कई एक्टिविटीज का मजा ले सकती हैं, क्‍योंकि इसमें आप दोनों ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्त एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं। दूर-दूर तक समंदर के हरे पानी में अगर आप वॉटर स्‍पोर्ट्स का मजा लें तो अपने पार्टनर के साथ काफी मस्ती भी कर सकती हैं। शाम के वक्त बोनफायर में आप अपने खूबसूरत यादों पर बात कर सकते हैं। इन रोमांटिक पलों में आप अपने पार्टनर से दिल की हर बात बयां कर सकती हैं, जिसे आप अब तक किसी झिझक के कारण ना कह पाईं हों। पार्टनर संग आप भी ऐसी ही यात्राओं का अनुभव लेने के लिए आप इन बेहतरीन तरीको को ज़रूर आजमाएं।

पार्टनर संग रोड ट्रिप का उठाइए मजा:

Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav

अगर आपके पास टाइम की कमी है तो आप अपने घर के आसपास की लोकेशन्स पर ही रोड ट्रिप पर जा सकती हैं। अगर आप दिल्ली रहती हैं तो आप अलवर, चंडीगढ़, नीमराना, भरतपुर, आगरा जैसी आसपास की लोकेशन्स पर जाने के लिए प्लान कर सकती हैं। अगर मैं खुद की बात करूं तो यह तरीका मुझे मेरी खुद के यात्राओं बेहतरीन बनाने में काफी हेल्पफुल रहा। पार्टनर के रोड ट्रिप पर साथ में होने पर आप अपने बीच के गिले-शिकवे मिटा सकते हैं और अपने ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस पर भी चर्चा कर सकती हैं। खूबसूरत रास्तों से गुजरते हुए आप दिलचस्प जगहों पर रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें भी क्लिक सकती हैं। जो आपकी यात्रा को बेहतरीन यादे दे सकता हैं। साथ ही एक अनोखा अनुभव भी। तो आप भी अपनी यात्राओं में इस तरीके का अनुभव ज़रुर करें।

पार्टनर संग साथ में करिए कैंपिंग:

Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav

कैंपिंग की एक्टिविटी में आपको हर पल एक नई चुनौती का सामना करना होगा। इससे आप एक-दूसरे का साथ देने के लिए तत्पर रहेंगे और यह आपको काफी एक्साइटिंग भी लगेगा। यहाँ आपका टीम वर्क आप दोनों को करीब लाने में भी मदद करेगा। रात में कैंपिंग आपको और भी ज्यादा रुमानी लगेगी। बाहर के हसीन नजारे, खूबसूरत सी रोशनी के बीच आप दोनों अपने प्यार भरे जज्बात शेयर कर सकते हैं। साथ ही बाहर खाना बनाना, अंधेरे में टिमटिमाते तारों को निहारना, ठंडी हवाएं ये सब आपको बहुत अच्छा फील कराती हैं। इस ट्रिप पर जाने पर आपको महसूस होगा कि आप अपने प्यार के और भी ज्यादा करीब आ गई हैं। तो आप अपनी यात्राओं में पार्टनर संग कैंपिंग के तरीके को ज़रूर आजमाएं।

पार्टनर संग करें हाइकिंग:

Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav

एडवेंचर ट्रिप्स में आप रोमांच महसूस करती हैं और पहाड़ों पर घूमना आपको पसंद है तो पार्टनर के साथ हाइकिंग पर जाने के लिए भी प्लान कर सकती हैं। यहाँ पर आप मुश्किल और ऊंचे-नीचे रास्‍तों पर अपने पार्टनर का साथ देकर अपना प्‍यार जाहिर कर सकती हैं। अगर आप ज्‍यादा ऊंचे पहाड़ पर हाइकिंग में परेशानी लगे तो उसके बेस में एंजॉय कर सकती हैं। ऊंचे पहाड़ों के आसपास का नजारा बहुत शानदार दिखता है। हरी-भरी वादियों और झरनों के बीच आप दोनों ही अपने सारे तनाव भूल जाते हैं। इस समय में आप अपने इमोशन्स का खुलकर इजहार कर सकते हैं। इस तरह का वेकेशन प्लान करने से आप हमेशा के लिए अपने प्यार भरे रिश्ते में रोमांस बरकरार रख सकती हैं। तो अपने पार्टनर संग यात्राओं को यादगार बनाने के लिए इस तरीके का भी अनुभव ले सकते हैं।

पार्टनर की पसंद से बनाएं प्लान:

Photo of पार्टनर संग रोमांटिक वैकेशन पर जाना चाहती है तो इन '5 तरीकों' से अपनी ट्रिप को बनाए और यादगार by Smita Yadav

हमेशा याद रखें की कहीं घूमने का प्लान बना रहे हों तो अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ध्यान जरूर रखें। ऐसा ना हो कि आप सिर्फ अपनी पंसद से ही डेस्टिनेशन तय कर लें और आपके पार्टनर का उस जगह जानें का बिल्कुल भी मन ना हो। ऐसे में आपके बीच लड़ाई होना स्वाभाविक है तो ध्यान दें की जब भी कहीं टूर पर जानें का प्लान करें तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्लानिंग करें।

क्या आपने भी अपनी यात्राओं को बेहतरीन बनाने के लिए ऐसे तरीकों का अनुभव किया हैं। अपने यात्रा का अनुभव हमारे साथ साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।