पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र

Tripoto
30th Mar 2021
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Day 1

अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिताना बेहद खास माना जाता है। इससे न सिर्फ एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका मिलता है, बल्कि आपसी प्यार में भी बढ़ोतरी होती है। एक खुशनुमा रिश्ता बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताना जरूरी है। ये ही कारण है कि पार्टनर्स अक्सर घूमने के लिए रोमांटिक जगहों का चयन करना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोमांटिक होने के साथ-साथ कम बजट वाली रहेंगी। यहाँ घूमने जाने पर आपके जेब पर खास असर नहीं पड़ेगा और आप बिना टेशन लिए अपने पार्टनर के साथ क्वलिटी टाइम बिता सकेंगे, आइए आपको इन रोमांटिक जगहों के बारे में बताते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

मुंबई

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

रोमांटिक जगहों की लिस्ट में मुंबई का नाम भी शुमार है। कई खूबसूरत और रोमांटिक वाली इस जगह पर पार्टनर के साथ अकेले समय बिताया जा सकता है। यहाँ आप समुद्री लहरों को देखने का भी आनंद उठा सकते हैं। बजट के मामले में भी ये जगह काफी कम है।

शिलांग

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

गर्मी के दिनों में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में जाना भी आपके लिए रोमांच देने वाला अनुभव हो सकता है। खासकर मेघालय। देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में से एक मेघालय अपने प्राकृतिक सौंदर्य भंडार के लिए जाना जाता है। अप्रैल का महीना इस राज्य में पर्यटन की दृष्टि से सबसे अच्छा है। आप इस महीने में मेघालय जाकर यहाँ के चेरापुंजी और मावल्यांग घूम सकते हैं। मेघालय घूमने का यह अनुभव आपको प्रकृति के और करीब लेकर जाएगा। तो आप जल्द ही यहाँ का प्लान बनाया।

पहलगाम

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

देश के सुदूर उत्तर में बसा जम्मू-कश्मीर हमेशा से दुनियाभर के पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा है। कश्मीर में ऐसे कई स्थान हैं जो सालोंभर पर्यटकों से भरे रहते हैं। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप पहलगाम जाएं। पहलगाम की नदियां, पहाड़ और इसकी चोटियां और सबसे बड़ी बात, यहाँ का मौसम अप्रैल के महीने में बेहतरीन खूबसूरती को समेटे रहता है। यह पर्यटन की दृष्टि से आपके लिए यादगार अनुभव बन जाएगा।

मुन्नार

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

उत्तरी, पश्चिमी भारत या पूर्व दिशा के अलावा अगर आप अप्रैल के महीने में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो वह है केरल का मुन्नार। 'God's Own Country' कहे जाने वाले केरल की यह जगह अप्रैल के महीने में दिल और दिमाग, दोनों को सुकून पहुंचाती है। पहाड़ों पर दूर तक फैली हरियाली बरबस ही आपको अपनी ओर खींच लेगी। यहाँ का तापमान 25 डिग्री के आसपास होता है, जो घूमने के लिहाज से बेहतरीन है।

गोवा

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

आमतौर पर गर्मी के दिनों में गर्म रहने वाले समुद्र तटीय राज्य गोवा में साल के बारहों महीनों में सैलानी आते-जाते रहते हैं। इसके शानदार समुद्री तट हर मौसम में सैलानियों के लिए आराम की सबसे अच्छी जगहों में से एक माने जाते हैं। खासकर यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ गोवा पहुंचते हैं तो गर्मी के दिनों में भी यह राज्य आपको निराश नहीं करेगा। बल्कि यह इस महीने में आपको बेहतरीन अनुभव देगा।

रिवालसर

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

अगर आप भारत की सबसे सस्ती जगह पर घूमना चाहते हैं तो पहले नंबर पर हिमाचल प्रदेश का रिवालसर है, पहाड़ियों के बीच में स्थित यह शहर बेहद ही खूबसूरत है और काफी सस्ता भी है। यहाँ आपको रहने के लिए कई सस्ते होटल और सरकारी होटल भी मिल जाएंगे और यहाँ झील के किनारे घूमने का अपना एक अलग ही मजा है, इस शहर का दृश्य बेहद ही सुंदर है और यहाँ आपको घूमना बहुत अच्छा लगेगा। तो अगर आप भी कम बजट की जगहों पर घूमने की सोच रहे है तो ये जगह भी बेस्ट ऑप्शन है।

लोनावला

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

भारत में पुणे और मुंबई के करीब लोकप्रिय हिल स्टेशन, लोनावला कम बजट में घूमने के लिए सबसे शानदार जगह है। बहुत सारे झरनों, झीलों और पहाड़ियों के साथ, लोनावला में सभी प्रकार के लोगों, विशेषकर पैदल यात्रियों और ट्रेकर्स के लिए अच्छी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, लोनावाला के रास्ते पर जाते हुए खंडाला और राजमाची की यात्रा जरूर करनी चाहिए। फैमली, दोस्तों या पार्टनर के साथ जाने के लिए ये जगह काफी बेहतरीन है।

मध्य प्रदेश

Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav
Photo of पार्टनर संग कम बजट में करें इन खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग, यादगार रहेगा सफ़र by Smita Yadav

मध्य प्रदेश में स्थित शाही शहर ओरछा कम बजट और पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए जाना जाता है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। ये जगह मंदिर और महलों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। आप यहाँ ओरछा का किला, राजा महल, जहांगीर महल, राम राजा मंदिर और चतुर्भुज मंदिर देख सकते हैं। ये सभी जगह घूमने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

क्या आपने भी इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads