न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट!

Tripoto

नए साल का इंतज़ार हर कोई बड़ी बेसब्री से करता है। इसके लिए लोग तैयारियाँ भी बहुत पहले से ही शुरू कर देते हैं। आपके मन में भी न्यू ईयर को लेकर उत्सुकता हो रही होगी कि क्या कुछ ख़ास किया जाए! मेरी मानें तो अपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर पर कहीं घूमने निकल जाएँँ, वो भी किसी रोमांटिक जगह पर! इससे ना केवल आप फ्रेश और तरोताज़ा महसूस करेंगे बल्कि यादगार पलों को आप सहेज सकते हैं। अगर आप वाकई नए साल को नए अंजाद में सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए रोमांटिक जगहों को लिस्ट कर रहे हैं जो कि देश के भीतर ही है।

हम इस आर्टिकल में आपको इंडिया के मशहूर हिल स्टेशनों और प्रकृति से भरपूर जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक सैर पर निकल सकते हैं!

1. अंडमान-निकोबार

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 1/10 by Rupesh Kumar Jha

अंडमान-निकोबार तो सालभर रोमांटिक माहौल लिए रहता है लेकिन नए साल की पार्टी का आयोजन बेहद शानदार तरीके से किया जाता है। यहाँ के सुमद्री तटों पर पूरी रात पार्टी का जश्न मनाया जाता है। इस जश्न में अपने पार्टनर के साथ हिस्सा लेना आपके लिए यादगार पल साबित होगा। घूमने के लिहाज से भी अंडमान-निकोबार बेहतरीन जगह है। क्योंकि यहाँ हमेशा बारिश होती रहती है। ये दोनों ही खूबसूरत आईलैंड हैं और यहाँ के समुद्र तटों की खूबसूरती बेहद लोकप्रिय है। यहाँ आप वॉटर स्पोर्ट्स से लेकर कई फन एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।

2. पॉन्डिचेरी

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 2/10 by Rupesh Kumar Jha

पॉन्डिचेरी का मुख्य आकर्षण न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर समुद्र तट पर होने वाली पार्टियाँ हैं। यहाँ के समुद्री तट पर नए साल का जश्न पूरी रात जारी रहता है। पार्टनर के साथ यहाँ की न्यू ईयर पार्टियों में शामिल होना आपको लंबे समय तक याद रह सकता है। यहाँ की न्यू ईयर पार्टी की रौनक दुनिया भर के कपल्स को आकर्षित करती है। आप भी नए साल को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए पॉन्डिचेरी जाने का प्लान बना सकते हैं। वैसे भी अगर अकेले में समय बिताना चाहते हैं तो भी कपल्स के लिए समुद्र तट से बेहतर कौन सी जगह हो सकती है!

3. कसोल

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 3/10 by Rupesh Kumar Jha

हिमालय के करीब व इसकी सुंदर पहाड़ियों में से एक कसोल विश्वभर के सैलानियों को आकर्षित करता है। वादियों में अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताना ख़ास हो सकता है। बता दें कि यहाँ लाइव पार्टियों का भी जमकर लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं यहाँ की लेट नाईट पार्टियाँ पर्यटकों द्वारा खूब पसंद की जाती है। आप कसोल का खूबसूरत नज़ारा अपने ज़हन में कैद कर सकते हैं। साथ ही पार्टनर के साथ बिताए पल को भी सहेज सकते हैं।

4. मनाली

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 4/10 by Rupesh Kumar Jha

बर्फ से ढ़का हुआ हिल स्टेशन मनाली रेव पार्टियों व म्यूजिकल इवेंट्स के लिए खूब फेमस है। पार्टनर के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने का यह बहुत ही रोमांटिक जगह है। क्रिसमस और न्यू ईयर में बहुत अधिक संख्या में लोग मनाली का रुख करते हैं। यहाँ कुल्लवी नृत्य देखने को मिल सकता है तो वहीं प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम रखे जाते हैं। सफ़ेद बर्फ की चादर ओढ़े मनाली न्यू ईयर पर आपके स्वागत को तैयार रहता है।

5. गोवा

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 5/10 by Rupesh Kumar Jha

न्यू ईयर के रोमांटिक सैर की बात हो और गोवा का नाम ना आए, ऐसा कैसे संभव है! दरअसल न्यू ईयर पार्टियों के लिए तो ये सबसे टॉप पर गिना जाता है। गोवा भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों के बीच भी न्यू ईयर मनाने का पसंदीदा पड़ाव है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ गोवा आते हैं तो यहाँ का कार्निवल बड़ा दिलचस्प साबित हो सकता है। न्यू ईयर पर कपल्स तो गोवा आते ही हैं, हनीमून मनाने वालों भी गोवा आने के लिए इस समय को चुनते हैं।

6. शिमला

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 6/10 by Rupesh Kumar Jha

न्यू ईयर पर पहाड़ों की रानी शिमला खासतौर पर सजकर तैयार होती है। बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए लोग ख़ास इस समय को शिमला की यात्रा करते हैं। वैसे तो सालभर कपल्स यहाँ आते रहते हैं लेकिन न्यू ईयर की बात ही निराली है। अपने पार्टनर के साथ बर्फ से ढ़की पहाड़ियों व हरे-भरे मैदानों में घूमने का आनंद लें और हेरिटेज स्थानों की यात्रा करें। न्यू ईयर पर पार्टनर के साथ शिमला में बिताया क्वालिटी टाइम जीवनभर याद रह सकता है।

7. कुर्ग

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 7/10 by Rupesh Kumar Jha

कर्नाटक स्थित कुर्ग पहाड़ी पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो कि नए साल पर जश्न मनाने के लिए बेहतरीन गंतव्य साबित हो सकता है। शांत हिल स्टेशनों में से एक कुर्ग की खूबसूरत वादियाँ लोगों की यादों में बस जाती हैं। यहाँ के खूबसूरत चाय के बागान व झरनें आपके मन को मोह लेते हैं। वादियों में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करना आपको खुशनुमा एहसास देता है। यहाँ की नए साल की पार्टियों में आउटडोर म्यूजिक व डांस कार्यक्रम बहुत ही रोमांचक होते हैं।

8. ऊटी

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 8/10 by Rupesh Kumar Jha

ऊटी अपने आप में एक कंप्लीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। खूबसूरत साइट्स के लिए मशहूर ऊटी अब पर्यटकों को नया अनुभव प्रदान कर रहा है। जहाँ आप घने जंगलों के बीच कैंपिंग कर सकते हैं। ऊटी के जंगलों व खूबसूरत पहाड़ियों के बीच इस कैंप साइट को तैयार किया गया है। रात में जंगल में ठहरने का मज़ा भी यहाँ लिया जा सकता है।

9. मुन्नार

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 9/10 by Rupesh Kumar Jha

मुन्नार केरल सुंदर रोमांटिक जगह है जो कि कई तरह के एक्टिविटीज के साथ आप दोनों को बेहतरीन अनुभव दे सकते हैं। यहाँ की खासियत चाय के खूबसूरत बागान हैं। इसके अलावा पुराने बंगले, छोटी नदियाँ, झरनें और सर्द मौसम यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, वोटिंग, गोल्फिंग आदि के मजे लेने मुन्नार आएँ। इस सुंदर हिल स्टेशन पर अपने साथी के साथ नए साल को अनोखा बना सकते हैं।

10. डलहौजी

Photo of न्यू ईयर मनाने कहाँ जाएँ? ये 10 जगह हैं सबसे बेस्ट! 10/10 by Rupesh Kumar Jha
श्रेय- श्रिनी जी

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा डलहौजी भारत के रोमांटिक स्थानों में से एक है। यहाँ की प्राकृतिक छटा आपको स्वर्ग की अनुभूति कराती है। होटलों में अलग से न्यू ईयर को लेकर पार्टियाँ रखी जाती हैं, आप चाहें तो उसमें शामिल हो सकते हैं। साथ ही मिनी स्विट्जरलैंड माने जाने वाले डलहौजी के नैसर्गिक ब्यूटी को निहार सकते हैं। पार्टनर साथ में हो तो न्यू ईयर खास हो सकता है! 

अवश्य पढ़ें: best places to celebrate new year in india

नए साल को अवसर पर घर बैठे रहने से बेहतर से कहीं घूम कर आया जाए। आप भी अपने पार्टनर के साथ नए साल की शुरूआत इन जगहों से करने का प्लान बनाना शुरू कर दें। भारत की ये खूबसूरत रोमांटिक जगहें आपको निराश नहीं करेंगी और आपकी यात्रा यादगार भी रहेगी।

आप अपने किसी यात्रा का अनुभव Tripoto समुदाय के साथ यहाँ शेयर करें

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।