रोमांस का भी अपना रोमांच होता है, जिसे हर जोड़ा अपने ढंग से जीना चाहता है। किसी नई जगह निकल जाना, भीड़भाड़ से दूर, जहाँ दिल की कुछ बातें कही जा सकें, ख़ामोशी में इश्क़ के चंद लम्हे जिए जा सकें। लोकेशन अगर विदेश में हो तो कहने ही क्या।
आइए, Tripoto हिन्दी के साथ चलिए अपने हनीमून के सफ़र पर। इस सुंदर सफर के लिए जेब बहुत ज्यादा ढीली भी नहीं करनी होगी!
1. जापान
दुनिया भर में जापान की छवि बहुत तकनीकी देश की रही है, लेकिन जापान की ख़ूबसूरती भी कम नहीं। यहाँ बीच हैं, पहाड़ हैं, ख़ूबसूरत वादियाँ हैं, लम्बी ड्राइव पर साथी संग निकल सकते हैं आप। सब कुछ है यहाँ जो आप एक अच्छे हनीमून ट्रिप पर चाहते हैं।
जापान यात्रा की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
जापान में क्या क्या देखें
अपने हनीमून पर माउंट फिजी की लव बोट का आनन्द लेना बिल्कुल न भूलें। टोक्यो की हेलीकॉप्टर की सवारी का प्लान तो अभी से नोट कर लीजिए। ओकिनावा के बीच की दिलकश शामों को कौन भूलना चाहेगा। माशू झील भी ज़रूर जाएँ और क्योटो की प्रसिद्ध प्रेम श्राइन का दर्शन भी करें। इनके बाद जब आप थक जाएँ तो आराम करने के लिए जापानी इन यानि रयोको आपका इंतज़ार कर रहा है।
अनुमानित खर्च
रहने का मिलाकर ₹9500 प्रतिदिन का खर्च होगा। एक हनीमून कपल के लिए इतना खर्चा तो होना ही चाहिए, नहीं?
Tripoto टिप: सबसे सस्ती फ़्लाइट
चेन्नई से टोक्यो: ₹12,500
विशाखापट्टनम से ओसाका: ₹14,000
अमृतसर से सपोरो: ₹15,000
2. ऑस्ट्रेलिया
आप हिन्दुस्तानी हैं। क्रिकेट आपका धर्म है। अगर क्रिकेट जानते हैं तो ऑस्ट्रेलिया तो पक्का याद होगा। हमारा दुश्मन। बस एक बार अपने हनीमून पर ऑस्ट्रेलिया घूम कर आएँ, तो आपकी पक्की दोस्ती हो जाएगी इस शानदार जगह से।
उत्सुकता से भरा, ख़ूबसूरत, दिलकश और रोमांच भर देने वाला, आपके हनीमून के लिए बेहतरीन जगह है।
ऑस्ट्रेलिया में क्या-क्या देखें
समुद्र के बीच में बसता है ऑस्ट्रेलिया। समुद्र में चहकती पेंगुइन के साथ समय बिता सकते हैं आप। ठंडी हवाओं में घुलती शाम में वाइन से शाम जवान करें या फिर गर्म हवा के गुब्बारों में रोमांस फ़र्माएँ।
अगर बीच आपको पसन्द हैं, तो बोंडी बीच पर जाएँ। एक ख़ूबसूरत शाम संग बिताने के लिए आप डार्लिंग हार्बर जा सकते हैं आप या फिर किसी रेस्तराँ में एक अच्छे डिनर का आनन्द उठा सकते हैं।
अनुमानित खर्च
रहने का मिलाकर प्रतिदिन का खर्चा ₹10,000 तक होगा।
Tripoto टिप- सबसे सस्ती फ़्लाइट
हैदराबाद से पर्थ: ₹10,500
बंगलौर से सिडनी: ₹11,000
कोचीन से मेलबर्न: ₹11,000
3. सिंगापुर
शॉपिंग करने के लिए सबसे फ़ेमस और प्यार करने वालों के लिए तो जन्नत, मिजाज़ ही कुछ ऐसा है सिंगापुर का। हर दिन सिंगापुर में सैकड़ों चीज़ें चल रही होती हैं। और सारी एक से एक शानदार। अपने हनीमून पर सिंगापुर में होना किसी यादगार लम्हे से कम नहीं।
सिंगापुर में क्या-क्या देखें
गार्डेन्स बाइ द वे में प्यार के फूल खिलाएँ। मैडम के साथ सिंगापुर क्रूज़ पर निकल जाएँ और सर्द हवाओं में प्यार के दो पल बिताएँ। या फिर कैनिंग पहाड़ी पर एक रोमांटिक सैर पर निकल पड़ें। स्काई हाई पर एक शानदार डिनर का मौका तो बिल्कुल भी मत छोड़िये।
अगर जंगलों का शौक़ हो तो सिंगापुर चिड़ियाघर में ओरंगुटान दोस्तों संग फ़ोटो खिंचाना मत भूलिए।
अनुमानित खर्च
रहने का मिलाकर प्रतिदिन का खर्चा ₹8,000 तक होगा।
Tripoto टिप- सबसे सस्ती फ़्लाइट
विशाखापट्टनम से सिंगापुर: ₹4,700
चेन्नई से सिंगापुर: ₹5,200
कोयम्बटूर से सिन: ₹5,200
बंगलौर से सिंगापुर: ₹5,500
त्रिवेन्द्रम से सिंगापुर: ₹5,800
4. इंडोनेशिया
इंडोनेशिया का ज़िक्र हमेशा बाली तक सीमित रह जाता है। लेकिन बाली के अलावा भी इंडोनेशिया में बहुत कुछ है देखने के लिए।
आप अपने साथी संग इंडोनेशिया की ट्रिप नहीं, बल्कि चैप्टर पूरा कर सकते हैं। सबसे पहली बात तो आपको अच्छी फ़्लाइट मिल जाएँगी, तो आने जाने का नो टेंशन। साथ ही जो रोमांटिक लोकेशन मिलेगा आपको, सो अलग।
इंडोनेशिया टूर की बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंडोनेशिया में क्या क्या देखें
उलुवाटु में समन्दर के किनारे कैंडल लाइट डिनर, इससे रोमांटिक क्या होगा। उबूद घाटी के रोमांच में रोमांस ढूँढ़ने का पूरा मौका है। बीच की बोट्स पर पिकनिक मनाएँ या फिर हेलीकॉप्टर टूर पर निकल जाएँ, दोनों ही बढ़िया हैं।
शाम के वक़्त किसी बीच पर बोनफ़ायर करने से ज़्यादा दिलकश क्या होगा। नूसा दुआ के निजी बीच पर आप गुफा डिनर का आनंद ज़रूर लें।
अनुमानित खर्च
रहने का मिलाकर प्रतिदिन का खर्चा ₹10,000 तक होगा।
Tripoto टिप- सबसे सस्ती फ़्लाइट
चेन्नई से जकार्ता: ₹5,800
कोयम्बटूर से पाकेनबरू: ₹7,000
अमृतसर से पालेमबैंग: ₹7,200
5. चांगी
अपने इस रोमांटिक हनीमून में चांगी हवाई अड्डे को ज़रूर शामिल करें। हनीमून का ज़ायका शानदार हो जाएगा। इस सफ़र के बाद आपके लिए एयरपोर्ट, स्टॉपओवर, मंज़िल और सफ़र का मतलब ही बदल जाएगा। लिख के रख लीजिए।
चांगी हवाई अड्डे पर क्या देखें
टर्मिनल T3 पर आप बटरफ़्लाई गार्डन घूमने निकल पड़ें। टर्मिनल T2 के कोइ तालाब से होते हुए आप ऑर्किड बगीचे में टहलने निकल सकते हैं। या फिर मसाज के लिए तीनों ही टर्मिनल T1, T2 व T3 पर मुफ़्त सुविधा उपलब्ध है।
कोई रोमांटिक फ़िल्म भी देख सकते हैं आप (T2, T3), या स्वीमिंग पूल पर आराम फ़रमा सकते हैं आप (T1)। इसी तरह किसी भी टर्मिनल पर शॉपिंग तो करनी बनती है। पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुज़रता है तो पत्नियों का शॉपिंग से।
तो आपने कौन सी जगह को अपने हनीमून ट्रिप के लिये चुना है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
नोट कर लें कि फ्लाइट की कीमतें बदलती रहती हैं, तो बुकिंग करते वक्त इसका ध्यान ज़रूर रखें। यहाँ बताई गई अनुमानित कीमते 4-5 महीने एडवांस बुकिंग के हिसाब से बताई गई हैं।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित लेख है। अंग्रेज़ी में लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।