भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है।

Tripoto
28th Jun 2022
Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia
Day 1

भारत देश एक हिन्दू राष्ट्र है। तो निश्चित ही है हमारे भारत देश में बहुत सारे ऐसे आश्रम भी हैं जहां पर आपको अध्यात्म का पाठ और अपने हिंदू धर्म के बारे में पढ़ाया जाता है और इसके विपरित कुछ ऐसे आश्रम भी हैं जहां आपको फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा भी दी जाती है।

बहुत से ऐसे हमारे भाई बंधु होंगे जिनको ठहरने और खाने की सुविधा के लिए सिर्फ वीआईपी और महंगे होटल ही पसंद आते हैं और कुछ ऐसे बंधु भी होंगे जो सिर्फ यात्रा के दौरान केवल सादगी और आध्यात्मिकता पर ध्यान देते हैं। अगर आप ऐसा कुछ अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं, तो इन 5 आश्रमों से अच्छी जगह नहीं होगी।

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

भारत में ऐसे कई आश्रम हैं, जहां आपको फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा मिलती है। ज्यादातर यह आश्रम आपको पहाड़ों या फिर समुद्र के पास देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ आश्रमों में ठहरने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। तो आइए जानते हैं भारत के उन खूबसूरत आश्रमों के बारे में जहां आपको फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा दी जाती है।

1) गीता भवन, ऋषिकेश

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia
Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

ऋषिकेश कई प्रसिद्ध ऋषियों की खूबसूरत महानगरी है जहां आपको कई सारे खूबसूरत आश्रम देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर हम बात करें गीता भवन आश्रम की तो यह खूबसूरती के मामले में सबसे अलग है

गीता भवन आश्रम नदी के किनारे पर स्थित है और यहां फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा भी मिलती है। बात की जाए इस आश्रम के कमरों की तो, लाज़वाब और साफ़ सफाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया हैं।

2) भारत हेरिटेज सर्विसेज, ऋषिकेश

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia
Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

ऋषिकेश में बने इस सुन्दर आश्रम में आपको शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित के उपचार के लिए कोर्स कराया जाता है। इस आश्रम में समय समय पर कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें हिस्सा लेकर आप फ्री में रह सकते हैं।

इस आश्रम में आपको विदेशी लोग भी देखने को मिल जाएंगे जो निरंतर यहाँ फ्री में रहकर ऐसी कई गतिविधियों में भाग लेते हैं और इसके साथ ही उपचार का कोर्स भी करते हैं और सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहाँ की गतिविधियों में भाग लेने वाले को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाता है।

3) आनंदाश्रम, केरल

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

यह खूबसूरत आश्रम केरल की हरी भरी हरियाली के बीचों-बीच शांति भरी जगह पर स्थित है। जहां जाकर आप शांति का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia
Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

केरल की खूबसूरती और इस सुन्दर आश्रम की व्यवस्था दिल को छू लेने बाली है। हरियाली के बीचों-बीच पक्षियों की चहचहाने की आवाज बहुत सुकून देने बाली होती है।

इस आश्रम में खास बात यह है कि यहाँ पर मिलने वाला फ्री में खाना घर जैसा माहौल पैदा कर देता है।

4) श्री रामनाश्रामम , तमिलनाडु

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia
Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

य़ह खूबसूरत आश्रम तिरूवन्नामलाई के हरी भरी पहाडियों से घिरा हुआ बहुत सुन्दर दिखता है। इस आश्रम के अन्दर श्री भगवान का विशाल मन्दिर भी है।

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

इस आश्रम के अन्दर एक लाइब्रेरी है जो यहां पर आए हुए लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करवाता है। यहां पर आए भक्तों को ठहरने और खाने की शुद्ध शाकाहारी भोजन भी फ्री में मिलता है।

5) ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

यहाँ आपको एक विशालकाय काले रंग की शिव की खूबसूरत मूर्ति मिलेगी। कोयंबट्टर के ईशा फाउंडेशन इस विशालकाय मूर्ति के लिए ही प्रसिद्ध है। वेल्लियांगिरी खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ सद्गुरू का एक आध्यात्मिक केंद्र है।

Photo of भारत के 5 ऐसे खूबसूरत आश्रम जहां आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाती है। by Sachin walia

कोयंबट्टर के ईशा फाउंडेशन आश्रम के डारेमेट्री में स्वयंसेवी गतिविधियों में भाग लेने वालों के लिए फ्री में रहने की सुविधा दी जाती है। इस आश्रम के आस-पास का शांत वातावरण सच में किसी भी का मन मोह लेने के लिए काफी हैं। यहाँ आकर आप सुकून का अनुभव करेंगे। आश्रम में लोग दूर दूर से आते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत