9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000

Tripoto
19th Jun 2021
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 1

Solo Trip Delhi To Spiti Valley Via Shimla.

19june 2021 ऑफिस का काम करते करते अचानक से दिल मे ख्याल आया "चल न यार स्पिती चलते है" फिर दूसरा ख्याल आया क्या बॉस जाने देगा??
फिर क्या मैंने दिल की सुनी दिमाग की नहीं और मै निकल पड़ा अपना बैग ले कर  स्पिती की और।
रात 9.30 बजे मैंने बस पकड़ी दिल्ली से शिमला की । रात का सफ़र बस मे तय करने के बाद 20june 2021 सुबह 8 बजे शिमला पहुँचा।
शिमला मे Doom लिया मात्र 300₹ मे वहाँ फ्रेश हुआ और कुछ देर आराम करने के बाद तैयार हो कर निकल पड़ा शिमला घूमने।
फ़िर शाम 4 बजे शिमला नये बस अड्डे से "नारकंडा" की बस ली और शाम 6 बजे पहुँच गया " नारकंडा" । नारकंडा Apple Garden मे रात को कैंपिंग का नज़ारा ही अलग था मात्र 880₹ मे कैंप लिया (include dinner+brekfast) .

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 2

21 June 2021
दूसरे दिन सुबह नारकंडा मे हाटू टेंपल घूमने के बाद मैं निकल पड़ा रामपुर की और। रामपुर से दोपहर मे रिकोंग्पीओ की बस पकड़ कर रात को 9 बजे रिकोंग्पीओ पहुँचा और वहाँ बस अड्डे के पास होटल लिया मात्र 500 मे।

रिकोंग्पीओ

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

वादिया

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 3

22 june 2021
रिकोंग्पीओ से सुबह फ्रेश हो कर कल्पा घुमा और फिर निकल पड़ा नाको की और
नाको की और जाते वक़्त रास्ते मे खूबसूरत वादियों का अलग ही नज़ारा देखने को मिला। और फिर एक लंबा सफ़र तय करने के बस ने मुझे नाको से 15 कि.मी पहले लियो के पास उतारा जहां से मुझे एक कार मे लिफ़्ट मिली और 30 मिनट के बाद मै नाको पहुँच गया ।
नाको पहुँचने के बाद वहाँ मात्र 600₹ मे बेहद खूबसूरत कमरा लिया और रात को वहाँ आराम किया।
फिर अगले दिन नाको झील का नज़ारा लिया और आगे ताबो की और निकल पड़ा!

खूबसूरत रास्ता

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

तीखे मोड़

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

पहाड़ों को चुमते बादल

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

शांत वादिया

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

घर जैसा होटल 600₹ किराया (चाय 10₹ आलू प्रांठा 20₹ स्वाद घर जैसा)

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 4

23 june 2021
नाको से सुबह तैयार हो कर दोपहर 12.30 बजे की बस पकड़ कर मै निकल पड़ा ताबो की तरफ़। ताबो जाते वक़्त रास्ते मे अलग ही कुदरत का करिश्मा देखने को मिला और 3 घंन्टे के सफ़र के बाद मै ताबो पहुँचा।
ताबो मे वहाँ की सबसे पुरानी ताबो मोनेस्ट्री देखने को मिली और वहाँ के शांत वातावरण मे ख़ुद को पाने का एहसाह मिला।
ताबो मे कुछ वक़्त बिताने के बाद मै वहाँ से एक बाइक से लिफ्ट ले कर निकल पड़ा क़ाज़ा की तरफ़।
बाइक पर 3 घंटे का सफ़र तय करने के बाद कुदरत के बनाये पहाड़ और खूबसूरत नज़ारो को देखने के बाद शाम 6.30 बजे मै ताबो पहुँचा और वहाँ ज़ोस्टेल मे Doom लिया मात्र 650₹ मे।

ताबो

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

ताबो मोनेस्ट्री

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

ताबो से क़ाज़ा के रास्ते मे

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

क़ाज़ा

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 5

24 जून 2021
अगले दिन सुबह तैयार हो कर sharing taxi करके मै निकल पड़ा क़ाज़ा स्पिती वेली घूमने।
मैने
की मोनेस्ट्री, हिक्किम भारत का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस, किब्बर् गाव ( दुनिया का सबसे ऊँचा गाव) , कॉमिक गाव और मोनेस्ट्री (दुनिया का दूसरा सबसे ऊचा गाव),  चिचम पुल ( एशिया का सबसे ऊँचा पुल), लांगचा गोम्पा देखा।
इन सब जगह को घूमते वक़्त एक अलग ही एहसास हुआ और ख़ुद को ख़ुद से मिलने का मौका मिला।
एक अलग ही एहसास हुआ की हा अभी मै ख़ुद को ख़ुद से मिलवा सकता हू, एक अलग ही एहसास हुआ की ज़िंदगी खुशनुमा है, कुदरत के अलग अलग नज़ारे कुदरत के चमत्कार देखने के बाद एहसास हुआ कि हा कुदरत का कोई ज़वाब नहीं।
ये सब पॉइंट घूमने के बाद शाम 6.30 वापिस आया और ज़ोस्टिल मे स्टै किया।
*कॉमिक मे आपको दुनिया का सबसे ऊँचा रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेगा मेरा bad luck था जब मै वहाँ पहुंचा तो रेस्टोरेंट बंद था😕।
*की मोनेस्ट्री मे आपको वहाँ के लामा चाय पिलायेंगे और साथ मे खाने को बिस्कुट देंगे।
*लंगचा मे आपको एक रेस्टोरेंट मिलेगा वहाँ आपको चाय और मैग्गी का अलग ही स्वाद चखने को मिलेगा।
*चिचम् पुल पर भी एक अंकल कार मे बहुत बढ़िया चाय बेचते है मात्र 10₹ मे।

क़ाज़ा मे sharing taxi का रेंट 4000₹ है  (टाटा सुमो)
3500₹ ( अलटो)

की मोनेस्ट्री

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

हिक्किम पोस्ट ऑफिस

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

किब्बर् गाव

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कॉमिक मोनेस्ट्री

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कॉमिक

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

दुनिया का सबसे ऊँचा मोटरेबल गाव(कॉमिक)

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 6

25 जून 2021

अगले दिन सुबह 5 बजे क़ाज़ा बस स्टैंड से बस ले कर मै "चंदरताल झील" की तरफ़ निकल पड़ा।
सुबह का नज़ारा और ठंडा ठंडा मौसम एक अलग ही मजा आया।
बस सुबह 7.35 बजे लोसर चाय नाश्ते के लिए रुकी। और फिर निकल पड़ी अपने अगले पड़ाव की और।
काज़ा से बस कंजूम पास होते हुए बाटल के रास्ते मनाली जा कर रुकती है।
मै बस से कंजूम पास होते हुए चंदरताल मोड़ पर उतर गया फिर वहाँ से ट्रक मे लिफ्ट ले कर चंदरताल की तरफ़ चल पड़ा।
45 मिनट ट्रक मे सफर करने के बाद चंदरताल कैंप पहुँच कर एक अलग ही जोश आया। कैंप में फ्रेश होने के बाद चंदरताल झील की तरफ़ ट्रैकिंग करते हुए 30 मिनट बाद पहुँचा और कुदरत के बनाये खूबसूरत नज़ारे को देख कर एक अलग ही खुशी का एहसाह हुआ।
कुछ देर झील पर बैठ कर वापिस कैंप की तरफ़ आया और रात को कैंप मे रुक कर आराम किया।
चंदरताल झील कैंप (700₹ dinner+ brekfast)

हिमाचल परिवहन

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

लोसर गाव

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कंजूम पास

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

बाटल मोड़

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

चंदरताल कैंप

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

चंदरताल झील

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

Reflection

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 7

26 june 2021
अगले दिन सुबह तैयार होने के बाद मै निकल पड़ा अपने अगले पड़ाव मनाली की तरफ़।
चंदरताल से मनाली की तरफ़ सुबह 9.30 की एक ही बस होती है और उसके बाद कोई बस नही होती। बदकिस्मत से मेरी सुबह की बस मिस हो गयी थी फिर
मुझे सुबह 11 बजे चंदरताल से कुछ लोग मिल गए बाइक पर जिनके साथ मैने अपना आगे का सफ़र तय किया।
हम चंदरताल से बाटल होते हुए अपने अगले पड़ाव की तरफ़ बड़े। रास्ते मे बहुत ही अलग अलग तरह के नाले (water crossing) और झरनो को देखने का मौका मिला।
रास्ते मे बारिश आने के कारण और बहुत ही खराब रास्ता होने के कारण मै बाइक वालो के साथ कोक्सर तक ही पहुँच पाया और रात को कोक्सर मे है रुका।

कोक्सर मे कमरा मिला (the dragon stay) 800₹

चाचा चाची का ढाबा (बाटल)

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

दाल चावल

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

मनाली की तरफ़

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कुदरत

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कोक्सर

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

कोक्सर

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 8

27 june 2021
अगले दिन सुबह तैयार हो कर 11 बजे  मै अपने अगले पड़ाव मनाली की तरफ़ निकल पड़ा। मैने कोक्सर से अटल टनल तक एक ट्रक मे लिफ्ट ली। और फिर अटल टनल से मनाली वाली बस (12.30 बजे)मिस हो जाने के कारण मुझे वहाँ खड़े पुलिस वालो ने एक जीप मे लिफ्ट दिलवाई और जीप से लिफ्ट लेकर अटल टनल होते हुए मै 3 बजे मनाली पहुंचा और रात मनाली मे रुका।
मनाली मे होटल The 1965 (room rent 500₹)

कोक्सर से मनाली की तरफ़

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)

खूबसूरती

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Day 9

28 june 2021

ये दिन मेरी ट्रिप का आखरी दिन था। सुबह तैयार हो कर मै मनाली से बस पकड़ कर मै गुरुद्वारा मणिकरन साहिब की तरफ़ निकला पड़ा और फिर मणिकरन साहिब से भुंतर की बस ली और भुंतर से दिल्ली की बस ले कर 29june की सुबह दिल्ली वापिस आया।

इस ट्रिप मे मेरा टोटल खर्च 11,500 ₹ आया।
खर्च डिटेल

देल्ही से शिमला 1000
शिमला Doom 300
शिमला से नारकंडा 154
नारकंडा कैंप 880
नारकंडा से रामपुर 150
रामपुर से रिकोंगपीओ 235
रिकोंगपीओ स्टै 500
रिकोंगपीओ से नाको 155
नाको स्टै 600
नाको से ताबो 150
क़ाज़ा स्टै 1300( stay for 2 days)
चंदरताल कैंप 700
कोक्सर स्टै 800
मनाली स्टै 500
भुंतर से दिल्ली 800
काज़ा share taxi 800

टोटल खर्च 9024
खाना पीना 2476

गुरुद्वारा मणिकरन साहिब

Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)
Photo of 9Days Delhi To Spiti Solo Trip Under 11,000 by Parampreet Singh(solo singh)