अब बस से कर सकेंगे म्यांमार का सफर, विदेश यात्रा हुई और आसान!

Tripoto

श्रेय - पिक्सल्स

Photo of अब बस से कर सकेंगे म्यांमार का सफर, विदेश यात्रा हुई और आसान! by Saransh Ramavat

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें एक देश से दूसरे देश में फ्लाइट्स के बजाए रोड से पहुँचना पसंद आता है तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसी खबर है जिससे आपका दिन बन जाएगा । भारत को म्यांमार से जोड़ने वाली बस सर्विस जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था, वो 7 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाली है।

मणिपुर के इम्फाल और म्यांमार के मंडाले के बीच चलने वाली नई सेवा, आपके पूर्वोत्तर के घूमने के सपनों को तो पूरा करेगी ही साथ ही साथ यह बस सर्विस आपको बस से ही एक इंटरनेशन डेस्टिनेशन घूमने का मज़ा भी देगी ।

यात्रियों के लिए फायदेमंद कैसे?

दोनों देशों के लोगों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए, 579 कि.मी. की ये बस सर्विस 17 साल से चल रही सरकार की बातचीत और योजना के बाद पहली बस-लिंक सर्विस होगी!

जो लोग अपनी पहली इंटरनेशनल सोलो ट्रिप की प्लानिंग कर रहे है वह मणिपुर के इम्फाल से बस पर सवार होकर म्यांमार के व्यस्त बाज़ारों, सुंदर पार्कों और झीलों, और 6वीं शताब्दी के बौद्ध अवशेषों को देख पाएँगे ।

दिसंबर 2015 में हुए ट्रायल रन मे म्यांमार में तमू, कलाय और मोनिवा के रूट को कवर किया गया था। म्यांमार और भारतीय सरकार के अधिकारियों की एक टीम द्वारा किए गए सर्वे के बेस पर बस सर्विस के रूट को फ़ाइनल किया गया है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि ये बस सेवा सप्ताह में तीन बार चलेगी और अगर इसकी मांग बढ़ती है, तो इसे सप्ताह के सातों दिन भी चलाया जा सकता है । मुख्यमंत्री ने ये भी बताया किया कि इम्फाल और मंडाले के बीच फ्लाइट्स सर्विस के किए भी दोनों सरकारो की बातचीत जारी हैं और वह इस पर बहुत गहन विचार कर रहे है ।

ये बस सेवा भारत की ‘लूक ईस्ट पॉलिसी’ का एक पार्ट है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य भारत का दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच रोड क्नेक्टिविटी सुधारना है।

म्यांमार के लिए अप्रैल से शुरू होने वाली ये बस-सर्विस, भारतीय घुमक्कड़ों के लिए इस देश को एक नई पसंदीदा जगह बनाने में मदद करेगा। तो अगर आप भी किसी इंटरनेशन डेस्टिनेशन पर इतनी आसानी से पहुँचने का इंतज़ार नहीं कर रहे थे ? बस अब किस बात की देरी करनी, अपने अगले ट्रिप की प्लानिंग शुरू कर दीजिये ।

इस खबर के बारे में आप क्या सोचते हैं? नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट करके या यहाँ Tripoto पर हमें बताए ।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Further Reads