सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम!

Tripoto
Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! by Manju Dahiya

चाहे कोई सालों से यात्रा कर रहा हो या किसी को अभी-अभी घुमक्कड़ी का शौक चढ़ा हो, लेकिन एक प्राइवेट बीच पर ऐश-ओ-आराम के साथ छुट्टियाँ बिताना हम सभी की लिस्ट में कहीं न कहीं ज़रूर लिखा होता है। लेकिन अगर आप अपने इस सपने को पैसों की कमी की वजह से पूरा नहीं कर पाएँ तो खुश हो जाइऐ क्योंकि आपके सपने पूरे करने का वक्त आ गया है और आपके इस सपने का राजकुमार है कर्नाटका का सुवर्णा संगम। कर्नाटका में बसे इस द्वीप पर सिर्फ एक लग्जरी होम स्टे है। जी हाँ, न कोई दूसरी देखने की जगह, ना आसमान छूते किराए वाले होटल और न ही कोई और सिरदर्द; सिर्फ आप और और समुद्रतट के किनारे बसा ये द्वीप। 

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 1/7 by Manju Dahiya

किसे यहाँ जाना चाहिए

जो लोग आराम और एकांत का सुकून ढूंढ रहें हैं या एक रोमांटिक जगह की तलाश में हैं तो उनके लिए सुवर्णा संगम बेस्ट है।

सुवर्णा संगम

पूर्वी टोंस के छोटे से गाँव में बसा ये लग्जरी होम स्टे मंगलौर और उडुपी के बीच पड़ता है। नारियल के पेड़ों और शांत समुद्र के बीच यह जगह एक सपने जैसी लगती है ।शानदार पीले रंग से सजे इस विला में ग्राउंड फ्लोर पर दो बैडरूम हैं और पहली मंजिल पर एक रूम है। यह जगह नेचर और मॉडर्न लग्जरी का अनोखा मेल है ।

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 2/7 by Manju Dahiya

इस विला में आपको सभी जरूरी सुविधाएं मिलती है और इसका आर्किटेक्चर स्टाइल बहुत ही पारम्परिक और सरल है। लेकिन एयर कंडीशनिंग, टेलीविज़न सेट और वाई-फाई कनेक्शन यहाँ नहीं है ताकि मेहमान कुछ समय के लिए बाहरी दुनिया से दूर होकर कुदरत की गोद में आराम कर सकें।

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 3/7 by Manju Dahiya

यहाँ के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए हर रूम के साथ एक प्राइवेट बालकनी बनी हुई है जिससे गेस्ट अपने दोस्तों के साथ ताज़ा हवा और नदी के शानदार दृश्यों का भरपूर आनंद ले सकें ।

खाना

सुवर्णा संगम पूरी तरह से दूरदराज के द्वीप पर स्थित है, इसलिए यहाँ खाने-पीने की कोई दुकान नहीं मिलेगी। लेकिन यहाँ का स्टाफ इस कमी को भी पूरा कर देता है । कैसे? मैंगलोर- स्टाइल का स्वादिष्ट खाना खिलाकर। मैंगलोरियन भोजन स्वादिष्ट और सरल है जो शाकाहारी और माँसाहारी खाने के शौकीन, दोनों को ही पसंद आता है।

कीमत

सुवर्णा संगम में ठहरने के लिए एक रात के लिए दो रूम का किराया 5,995 रु से शुरू होता है। इसके अलावा अगर आप अपने लिए पूरा विला बुक करना चाहते हैं, तो उसकी कीमत लगभग 9,000 रु प्रति रात होगी।

यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय

हल्की सर्दियों की वजह से सितंबर से अप्रैल के महीने यहाँ घूमने के लिए सबसे अच्छे हैं। गर्मियों में यहाँ घूमने से बचें क्योंकि उस समय तापमान काफी बढ़ जाता है। इसी तरह, मानसून के महीने भी टोंस घूमने के लिए सही नहीं हैं क्योंकि उस समय यहाँ मूसलाधार बारिश होती है जो आपकी छुट्टियों का मज़ा किरकिरा कर सकती है।

सुवर्णा संगम में ठहरने के अलावा और क्या कर सकते हैं:

1. इस रिमोट द्वीप में ट्रेक कर सकते हैं

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 4/7 by Manju Dahiya

यहाँ पर छुट्टियाँ बिताने का सबसे बड़ा आकर्षण ही ये है कि आप पूरे द्वीप के अकेले मालिक हैं। सुबह जल्दी उठकर आप द्वीप पर कहीं भी घूमने का मज़ा ले सकते हैं । एक आम-सी सैर आपके लिए प्रकृति का भरपूर ख़ज़ाना खोल सकती है । चाहे वो यहाँ की अद्भुत वनस्पति हो या सुन्दर पक्षी या फिर भरे जंगल में सिर्फ अपने होने का एहसास ।यहाँ पर सब कुछ एक रोमांचकारी अनुभव देने के लिए काफी है ।

2. यहाँ के शांत बैकवाटर में नाव की सवारी करें

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 5/7 by Manju Dahiya

यदि आपको चलना पसंद नहीं है तो आप इस जगह के सुन्दर दृश्यों को नाव में सवार होकर देख सकते हैं । यहाँ के शांत बैकवाटर में नाव की सवारी का मज़ा तो बयान ही नहीं किया जा सकता ।

3. मालपे बीच पर सुनहरी धूप का आनंद लें

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 6/7 by Manju Dahiya

टोंस क्षेत्र के सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है मालपे पोर्ट टाउन का सुन्दर बीच। लम्बी कोस्टलाइन और दूर-दूर तक कोई नहीं ।यहाँ मछुआरों के साथ बातचीत करके आप मछली पकड़ने की लोकल तकनीक के बारे में जान सकते हैं और अगर थोड़ा और एडवेंचर चाहिए तो एक जेट स्की पर चारों ओर चक्कर लगाएँ और मालपे बीच से सूरज को डूबता हुआ देखें।

सुवर्ण संगम पर छुट्टियां मनाते हुए मालपे बीच की एक दिन की ट्रिप तो ज़रूर बनती है ।

4. उडुपी के लिए एक दिन की ट्रिप प्लान करें

Photo of सिर्फ ₹6,000 में पूरे द्वीप का मालिक बनकर आराम फरमाने का मौका देता है सुवर्णा संगम! 7/7 by Manju Dahiya

सुवर्णा से करीब 10 कि. मी. दूर, उडुपी का प्राचीन धार्मिक शहर, एक रोमांचक दिन बिताने के लिए शानदार जगह है। यहाँ के मुख्य आकर्षणों में कृष्ण मंदिर, उडुपी श्रीकृष्ण मठ, कांजीवरम सिल्क की साड़ियां और सेंट मैरी द्वीप हैं।

सुवर्णा कैसे पहुँचें?

हवाई यात्रा: यहाँ सबसे पास हवाई अड्डा मंगलुरू एयपोर्ट है, जो सुवर्णा संगम से 65 कि. मी. दूर है। नई दिल्ली और मंगलौर के बीच फ्लाइट की कीमत 4,000 रु से शुरू होती है। हवाई अड्डे से उतरकर एक लोकल टैक्सी से सुवर्णा पहुँचने में लगभग 1.5 घंटा लगता हैं ।

ट्रेन यात्रा: नई दिल्ली और मंगलौर के बीच की दूरी को तय करने में लगभग 35 से 40 घंटे लगते हैं। सुवर्ण विला मंगलौर रेलवे स्टेशन से करीब 70 कि.मी. दूर है, जहाँ टैक्सी से पहुँचने में 1.5 घंटा लग जाता है।

आप कभी किसी एकांत द्वीप पर रुके या रहे हैं? यदि हाँ तो अपने अनुभव की कहानियाँ Tripoto समुदाय के साथ शेयर करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।