सिर्फ ₹3500 में ये फार्मस्टे देता है समुद्र और कुदरत के करीब वक्त बिताने का मौका!

Tripoto

कितनी बार आपने गोवा का प्लान बनाया है ? और कितनी बार ये प्लान कैंसिल हुआ है ? कभी बजट, तो कभी दोस्तों के चलते, तो कभी लॉकडाउन, गोवा का प्लान तो कैंसिल होता ही रहेगा। मगर कैसा रहे अगर मैं आपको घूमने के लिए गोवा से भी बढ़िया जगह बताऊँ। तब तो ना बजट का टेंशन, न लम्बी-चौड़ी प्लानिंग, बस हालात ठीक होने की देर है । फिर तो कोई दोस्त ऐसा भी नहीं कह सकते कि वो गोवा घूम आए हैं।

मैं महाराष्ट्र के सबसे दक्षिण में मालवण की बात कर रहा हूँ। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मैं आपको यहाँ की एक ख़ास प्रॉपर्टी के बारे में बताऊँगा।

कहाँ है ये प्रॉपर्टी और यहाँ कैसे पहुँचें

मालवण

Photo of सिर्फ ₹3500 में ये फार्मस्टे देता है समुद्र और कुदरत के करीब वक्त बिताने का मौका! 1/2 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय : अंकुर पी

ये जो ढलता हुआ सूरज देख रहे हैं न आप ? ऐसे नज़ारे मालवान में छुट्टी मनाते लोग रोज़ शाम को देखते हैं। मालवान महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में बसा है।

कई बार लोग इसे भारत का ताहिती द्वीप भी कहते हैं, क्योंकि यहाँ के समुद्रतट पर ताहिती द्वीप जैसे ही सफ़ेद रेत बिखरी है। यहाँ के तट पर ही आपको नारियल के बड़े-बड़े पेड़ों के झुरमुट में एक शानदार होटल बना दिखाई देगा, जिसका नाम है माछली। तो मैं आपको इस बार गोवा जाने की बजाय माछली में रहते हुए मालवण घुमाने वाला हूँ।

कैसे पहुँचे?

आस-पास के बड़े शहरों से जुड़े होने के बाद भी मालवण में ऐसा सुकून है, जो लोगों को आजकल गोवा में नहीं मिलता। यहाँ तीन तरह से बड़े आराम से पहुँचा जा सकता है :

फ्लाइट के रास्ते यहाँ पहुँचने के लिए आपको गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट उतरना पड़ेगा, जहाँ से आपको यहाँ आने के लिए टैक्सी मिल जाएगी। एयरपोर्ट से मालवण करीब 2 घंटे दूर है।

ट्रेन के रास्ते यहाँ पहुँचने के लिए मालवण से 30 कि.मी. दूर कणकवली/ कुडाळ के रेलवे स्टेशन पर उतर जाइये और बाहर से टैक्सी, बस कुछ भी ले लीजिये।

सड़क के रास्ते मालवण पहुँचना काफी आसान है। मुंबई और पुणे से मालवण के लिए सुबह-शाम महाराष्ट्र रोडवेज़ की बसें चलती ही रहती है। मुंबई से बस लेंगे तो सफर 10 घंटे का होगा और पुणे से लेंगे तो 8 घंटे का। बस स्टैंड से मालवण 20 कि.मी. दूर है, तो टैक्सी कर लेना। वैसे मन करे तो अपनी गाड़ी या टैक्सी लेकर भी मालवण जा सकते हो। बढ़िया सड़कें, सुन्दर नज़ारे , और रास्ते में महाराष्ट्र का चटपटा खाना मिलेगा।

माछली

एक बार मालवण पहुँच गए तो माछली फार्मस्टे का रास्ता कोई भी बता देगा। नहीं तो , फ़ोन में मैप पर रास्ता देखते हुए भी पहुँच सकते हो।

मैं तो यहाँ माछली होटल की मस्ती के बारे में बातें करूँगा, लेकिन अगर आपको मालवण के बारे में जानना है तो इस ट्रिप के बारे में पढ़ लीजिये।

माछली फार्मस्टे में क्या है खास

मालवणी भाषा में माछली शब्द का मतलब होता है, एक ऐसी ऊँची जगह जहाँ से खेतों की रखवाली की जा सके। ये लग्ज़री कॉटेज बाहर से देखने पर तो कच्ची झोपड़ियों जैसे लगते हैं, मगर अंदर से इनमें आधुनिक सुख-सुविधाओं के सारे सामान मौजूद हैं। हर कॉटेज में बड़ा सा डबल बेड है, हरेक के साथ जुड़ा आपका पर्सनल बाथरूम है जिसमें शावर लगा है, और फ्री वाई-फाई भी है। कॉटेज के बाहर पह्वनेर रेस्टोरेंट भी है, जहाँ महाराष्ट्र का स्थानीय स्वाद वाला खाना परोसा जाता है।

इस फार्मस्टे में 5 कॉटेज हैं, जहाँ 10 लोग आराम से रह सकते हैं। तो आप यहाँ अपने परिवार या दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं। हर कॉटेज के आस-पास हरे -भरे पेड़ और ऊँची -ऊँची घास है, तो अगर आप अकेले या अपने साथी के साथ भी जा रहे हैं तो आपकी प्राइवेसी में दखल देने वाला कोई नहीं दिखेगा।

इतना ही नहीं, कॉटेज से 15 मिनट की ड्राइव करके आप सफ़ेद रेतीले बीच पर पहुँच जाएँगे, जहाँ आप अब डाइविंग भी कर सकते हैं। अभी हाल ही में यहाँ एक डाइविंग स्कूल खुला है। डाइविंग करते हुए आपको प्राकृतिक मूंगे की चट्टानें और समुद्री गुफाएँ भी मिलेंगी।

और भी बहुत कुछ है यहाँ

श्रेय: बुकिंग कॉम

Photo of सिर्फ ₹3500 में ये फार्मस्टे देता है समुद्र और कुदरत के करीब वक्त बिताने का मौका! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of सिर्फ ₹3500 में ये फार्मस्टे देता है समुद्र और कुदरत के करीब वक्त बिताने का मौका! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of सिर्फ ₹3500 में ये फार्मस्टे देता है समुद्र और कुदरत के करीब वक्त बिताने का मौका! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

प्रथमेश, जो माछली फ़ार्मस्टे के मालिक हैं, आपके आराम का पूरा ध्यान रखते हैं। इनकी माँ यहीं खेत में उगी हुई सब्जियों में मालवणी तड़का लगा कर आपके लिए खाना बनाती हैं। कॉटेज में इतनी सफाई है कि आपको प्लास्टिक का एक टुकड़ा भी नहीं दिखेगा। फ़ार्म के आस-पास पक्षियों, बंदरों और कुत्तों को परेशान करना मना है। प्रथमेश भी आपसे यहाँ की वनस्पतियों और पेड़-पौधों को भी बेवजह नुक्सान न पहुँचाने की गुज़ारिश करते हैं।

तो अब गोवा के प्लान को मारिए गोली, और मालवणी घूमने का प्लान बना लीजिए। यहाँ रुकने के लिए माछली फ़ार्मस्टे से बढ़िया जगह नहीं हो सकती।

परिवार के साथ या दोस्तों को लेकर माछली ज़रूर जाना चाहिए।

किराया

ठहरने के लिए एक कमरा ₹3,500 प्रति रात के हिसाब से लिया जा सकता है, जिसमें आप दो लोग रुक सकते हैं।

अगर मालवण के बारे में मालवण : ए हिडन ट्रेजर की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

अगर आप मालवण घूम कर आएँ हैं, या माछली जैसे लग्ज़री कॉटेज में रहे हैं, तो अपने अनुभव Tripoto पर अपने जैसे लाखों मुसाफिरों के साथ शेयर कीजिये।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल यहाँ पढ़ें |