अब ट्रेन से जा सकेंगे नेपाल, भारत-नेपाल रेल योजना में ब्रॉड गेज ट्रेनों को मिली मंज़ूरी

Tripoto

भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपने ख़ूबसूरत नज़ारों के लिए दुनिया भर में विख्यात है। हर साल लाखों यात्री भारत से नेपाल घूमने के लिए जाते हैं। नेपाल में ट्रेन की सुविधा नहीं होने से मुसाफ़िरों को सालों से दिक्कत का सामना करना पड़ता था। केन्द्र सरकार ने भारत-नेपाल रेल प्रोजेक्ट के लिए मंज़ूरी दे दी है। इससे आने वाले समय में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

केंद्र सरकार ने जयनगर-बीजलपुरा-बार्दीबास के रेलवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी है, जिसमें कुल 550 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 68.72 किमी0 लम्बे इस ट्रेक में ट्रेन बिहार के मधुबनी से चलकर नेपाल के बीजलपुरा तक जाएगी। यह प्रोजेक्ट मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

नेपाल के बीजलपुरा से आगे बार्दीबास तक एक नई रेल लाइन जोड़ी जाएगी, जिसके लिए नेपाल सरकार ने ज़मीन तैयार कर ली है। जयनगर से कुर्था का रास्ता 34.9 किमी0 का होगा, वहीं जयनगर-बीजलपुरा-बार्बादोस का कुल ट्रेक 68.72 किमी0 का होगा। इसके अलावा यह ट्रेन जनकपुर से होकर भी जाएगी, जो कि हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है।

तो फिर तैयार हो जाइए, जल्दी ही आप ट्रेन से नेपाल के सफ़र के लिए।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताइए।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।