Amazing Trip

Tripoto
28th Nov 2019
Day 1

धुँआधार झरना और भेड़ाघाट

Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit
Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit
Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit
Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit
Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit
Photo of Amazing Trip by Divyanshu Dixit

धुँआधार झरना और भेड़ाघाट

जबलपुर स्थित यह झरना अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है ! धुँआधार नाम दो शब्दो से मिलकर बना है धुँआ और धार मतलब पानी की तेज धारा जब  नीचे गिरती है तो पानी धुंए के रूप में ऊपर उठता है ! मार्बल की चट्टानों के बीच होता हुआ पानी जब आगे बढ़ता है तो आगे एक घाट से गुजरता है जिसका नाम है भेड़ाघाट !

जलप्रपात और भेड़ाघाट दोनो के ही आस पास ढेर सारी मार्बल की छोटी बड़ी शॉप्स है जिनमे तराशे हुए मार्बल्स के ढेर सारे सामान मिलते है !

झरना और घाट  को ऊपर से देखने के लिए रोपवे उपलब्ध है जिससे कि इस प्राकृतिक नज़ारे को आप ऊपर से निहार सकते है !

अब बात करते है भेड़ाघाट की तो यहां आपको मार्बल की चट्टानों और उनके बीच से गुजरते पानी की नैसर्गिक खूबसूरती को करीब से देखने के लिए नौका विहार उपलब्ध है , इसके माध्यम से आप मार्बल की इन भिन्न भिन्न रंगो ( बाहरी कारणों से रंग बदल गए है ) की चट्टानों को देख पाएंगे ! ध्यान रहे नौका विहार मानसून समय पर बन्द हो जाता है अतः इसके घूमने का उचित समय अक्टूबर से मार्च ही होता है !

Further Reads