धुँआधार झरना और भेड़ाघाट
धुँआधार झरना और भेड़ाघाट
जबलपुर स्थित यह झरना अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है ! धुँआधार नाम दो शब्दो से मिलकर बना है धुँआ और धार मतलब पानी की तेज धारा जब नीचे गिरती है तो पानी धुंए के रूप में ऊपर उठता है ! मार्बल की चट्टानों के बीच होता हुआ पानी जब आगे बढ़ता है तो आगे एक घाट से गुजरता है जिसका नाम है भेड़ाघाट !
जलप्रपात और भेड़ाघाट दोनो के ही आस पास ढेर सारी मार्बल की छोटी बड़ी शॉप्स है जिनमे तराशे हुए मार्बल्स के ढेर सारे सामान मिलते है !
झरना और घाट को ऊपर से देखने के लिए रोपवे उपलब्ध है जिससे कि इस प्राकृतिक नज़ारे को आप ऊपर से निहार सकते है !
अब बात करते है भेड़ाघाट की तो यहां आपको मार्बल की चट्टानों और उनके बीच से गुजरते पानी की नैसर्गिक खूबसूरती को करीब से देखने के लिए नौका विहार उपलब्ध है , इसके माध्यम से आप मार्बल की इन भिन्न भिन्न रंगो ( बाहरी कारणों से रंग बदल गए है ) की चट्टानों को देख पाएंगे ! ध्यान रहे नौका विहार मानसून समय पर बन्द हो जाता है अतः इसके घूमने का उचित समय अक्टूबर से मार्च ही होता है !