रामघाट चित्रकूट

Tripoto
17th Nov 2020
Photo of रामघाट चित्रकूट by Sandeep Singh
Day 1

चित्रकूट के रामघाट में सायं काल में होने वाली अविस्मरणीय मां मंदाकिनी की आरती यहां होती है | इसके दर्शन मात्र से सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं मन को अत्यंत शीतलता प्रतीत होती है | मंदाकिनी नदी में जलती हुई, सजी नावे ऐसी प्रतीत होती है मानो कोई श्रंगार करके प्रकृति को जागृत कर रहा हो। आप सभी रामघाट चित्रकूट होने वाली आरती अगर चित्रकूट आते हैं यहां सायं काल में जरूर आइएगा यह भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में स्थित है जो कि आसानी से यहां 5 से 10 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन से आसानी से पहुंचा जा सकता है ।चित्रकूट में अन्य घूमने की जगह भी है उनमें से एक रामघाट भी है कहते हैं कि भगवान राम कामतानाथ पर्वत में अपना निवास करते थे जबकि इस  स्नान करने के लिए रामघाट में आते थे इसीलिए राम जी के स्नान के कारण इसको रामघाट नाम पड़ा ।  इसके किनारे भगवान शिव जी का विशाल मंदिर भी है इसमें सोमवार को अत्यंत भीड़ रहती है यहां अगर आप आते हैं तो शिवजी के मंदिर के दर्शन भी जरूर करें |

Photo of रामघाट चित्रकूट by Sandeep Singh
Photo of रामघाट चित्रकूट by Sandeep Singh
Photo of रामघाट चित्रकूट by Sandeep Singh