भारत एक खूबसूरत देश है और इसकी खूबसूरती में यहाँ पर प्रवाहित होने वाली पवित्र नदियों का भी बेहद अहम योगदान माना जाता है। भारत में प्रवाहित होने वाली ये पवित्र नदियां कई बड़े शहरों और गांव से होकर गुजरती है जिसकी वजह से यहाँ पर कई खूबसूरत घाट का निर्माण होता है। इसलिए आज मैं आपको भारत के सबसे खूबसूरत घाट के बारे में बताने जा रही हूं जो भारत में बेहद प्रसिद्ध माने जाते हैं। यही वजह है कि आप लोगों को भारत में मौजूद इन खूबसूरत घाटों पर एक बार जरूर जाना चाहिए। तो आइए जानते हैं भारत के सबसे खूबसूरत घाट के बारे में।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
1. हर की पौड़ी घाट
आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को भारत के सबसे खूबसूरत घाट के बारे में बता रहे हैं तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हर की पौड़ी घाट का आता है। हर की पौड़ी घाट भारत का सबसे खूबसूरत और पसंदीदा घाट माना जाता है। आप लोगों को बता दूं कि हर की पौड़ी घाट उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित है। यह घाट न सिर्फ भारत का सबसे खूबसूरत घाट है बल्कि यह हिंदू धर्म का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल भी माना जाता है। हर की पौड़ी घाट गंगा नदी के किनारों से मिलकर बना हुआ बेहद खूबसूरत घाट है। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार हर की पौड़ी घाट वह जगह है जहाँ पर समुद्र मंथन के पश्चात निकलने वाले अमृत को लेकर जब राक्षस और देव आकाश मार्ग से जा रहे थे तब यहाँ पर अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी और यही वजह है कि इस जगह पर स्नान करना बेहद पवित्र माना जाता है। हरिद्वार में हर 12 वर्ष में कुंभ के मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों-करोड़ों लोग देश विदेश से यहाँ पर आते हैं और इस समय हर की पौड़ी घाट पर भक्तों की भीड़ का मनोरम दृश्य देखने योग्य है। हर की पौड़ी घाट का पवित्र वातावरण और खूबसूरत दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसलिए हर की पौड़ी घाट पर आप लोगों को हमेशा पर्यटक और भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। यदि आप हरिद्वार जाते हैं तो आप लोगों को हर की पौड़ी घाट पर एक बार जरूर जाना चाहिए।
2. त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश शहर का सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय घाट माना जाता है। ऋषिकेश में मौजूद त्रिवेणी घाट भारत के सबसे पवित्र और प्रसिद्ध नदियों में से एक गंगा नदी से मिलकर बना हुआ है। ऋषिकेश शहर पूर्ण रूप से गंगा नदी के किनारे और घाट पर बसा हुआ बेहद प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट जितना अपनी खूबसूरती और पवित्रता की वजह से जाना जाता है उतना ही अधिक यह गर्मी के दिनों में यहाँ पर कि जाने वाली वॉटर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। पहाड़ों पर बसा होने की वजह से ऋषिकेश गर्मी के दिनों में बेहद ठंडा रहता है जिसकी वजह से दूरदराज के पर्यटक त्रिवेणी घाट की खूबसूरती और ऋषिकेश में होने वाली वॉटर एक्टिविटी करने के लिए आते हैं। गर्मी के अलावा ठंडी के दिनों में भी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट का खूबसूरत नजारा देखने योग्य रहता है। इसलिए आप लोगों को यहां पर ठंडी और गर्मी के दिनों में बेहद अधिक पर्यटक देखने को मिलते हैं।
3. संगम घाट
यदि हम भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और पवित्र घाट की बात करें ओर संगम घाट का नाम नहीं लिया जाए ऐसा हो नहीं सकता है। संगम घाट भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज (इलाहाबाद) में मौजूद है। संगम घाट को न सिर्फ प्रयागराज या इलाहाबाद बल्कि भारत का भी सबसे पवित्र घाट माना जाता है क्योंकि यह गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदियों के संगम से मिलकर बना हुआ है। भारत की पवित्र नदियों के संगम से मिलकर बना होने की वजह से इसे त्रिवेणी संगम घाट के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो संगम घाट पर आप लोगों को प्रतिदिन बेहद भीड़ और खूबसूरत माहौल देखने को मिलता है। लेकिन प्रयागराज में लगने वाले कुंभ के मेले के समय त्रिवेणी संगम घाट का खूबसूरत नजारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। क्योंकि कुंभ के मेले के समय संगम घाट पर आप लोगों लाखों देशी और विदेशी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है जो संगम घाट में स्नान करने के लिए आते हैं। संगम घाट में सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है जिसमें निहारने के लिए यहाँ पर पर्यटक हमेशा जमा रहते हैं। आपको भी अपने जीवन काल में एक बार प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान करने के लिए जरूर जाना चाहिए।
4. रामघाट
रामघाट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट शहर में स्थित एक प्राचीन और पवित्र तीर्थ स्थान माना जाता है। चित्रकूट में स्थित रामघाट को भारत का सबसे पवित्र और प्राचीन तीर्थ स्थान इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका उल्लेख महाभारत और रामायण काल में देखने को मिलता है। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण के अनुसार चित्रकूट में स्थित रामघाट वही जगह है जहाँ पर भगवान श्री राम चित्रकूट में अपने वनवास काल के समय स्नान किया करते थे। रामघाट पूर्ण रूप से मंदाकिनी नदी से मिलकर बना हुआ बेहद खूबसूरत और पवित्र तीर्थ स्थान है। रामघाट की खूबसूरती की एक खास बात और है यह है कि, यहाँ पर आप लोगों को भगवान श्री राम के कई खूबसूरत मंदिर देखने को मिलते हैं। इसलिए चित्रकूट में स्थित रामघाट भारत का सबसे प्रसिद्ध और पवित्र तीर्थ स्थान माना गया है।
5. अस्सी घाट
यदि हम उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित बेहद पसंद और लोकप्रिय घाट की बात करें तो अस्सी घाट की अपनी एक अलग पहचान है। अस्सी घाट उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में मौजूद एक बेहद प्रसिद्ध खूबसूरत घाट है जो कि अपने शांत वातावरण की वजह से भी जाना जाता है। अस्सी घाट बनारस में गंगा नदी से मिलकर बना हुआ है। घाट पर आप लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा कई ऐतिहासिक मंदिर भी देखने को मिलते हैं जो यहाँ के सबसे आकर्षण केंद्रों में से माने जाते हैं। अस्सी घाट पर सूर्योदय के समय नौकायान पर बैठकर सवारी करना और गंगा नदी में स्नान करना एक बेहतरीन अनुभव होता है। यदि हम अस्सी घाट के नाम की बात करें तो आप लोगों को यह बता दूं कि यह बनारस का 80वां घाट है जिसकी वजह से इसका नाम अस्सी घाट रखा गया है। अस्सी घाट पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जिसकी वजह से यह जगह पर्यटकों के बीच बेहद अधिक लोकप्रिय है। इस घाट कि लोकप्रियता इतनी ज्यादा हैं कि जो भी पर्यटक बनारस जाता है वह अस्सी घाट पर एक बार जरूर जाता है।
6. दशाश्वमेध घाट
दशाश्वमेध घाट बनारस शहर में काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है जिसकी वजह से इस घाट की लोकप्रियता बेहद अधिक है। गंगा नदी से निर्मित इस घाट के निर्माण के विषय में कई कहानियां और कथाएं प्रचलित है जिनमें से एक कथा यह है कि, इस घाट का निर्माण ब्रह्मा जी ने भगवान शंकर जी के आगमन के लिए किया था। शाम को गंगा आरती के समय यहाँ का खूबसूरत दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है और यही वजह है कि जो भी पर्यटक एक बार यहाँ पर वह बार-बार जाना चाहता है। यदि आप हिंदू धर्म के प्रति बेहद रूचि रखते हैं और आप इसके इतिहास के विषय में कुछ जानना चाहते हैं तो आप लोगों को इस घाट पर जरूर जाना चाहिए। इस घाट का शुद्ध वातावरण और यहाँ का खूबसूरत दृश्य सच में किसी को भी मोहित कर सकता है। दशाश्वमेध घाट पर आप लोगों को हिंदू धर्म के कई ऐतिहासिक मंदिर की देखने को मिलते हैं जो यहां की सबसे पसंदीदा जगह में शामिल है।
7. रामघाट-क्षिप्रा घाट
मध्य प्रदेश राज्य में देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन नगरी भारत की सबसे प्राचीन नगर में शामिल है क्योंकि यहाँ पर प्राचीन काल की झलक देखने को मिलती है। उज्जैन शहर में शिप्रा नदी के कई खूबसूरत घाट बने हुए हैं जिनमें रामघाट सबसे प्रसिद्ध माना जाता है। उज्जैन शहर पूरी तरह से शिप्रा नदी के घाट पर बसा हुआ एक बेहद प्रसिद्ध और पवित्र तीर्थ स्थल है। उज्जैन में भगवान शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है जिसकी वजह से यहाँ पर प्रत्येक 12 साल में कुंभ का मेला लगता है जिस समय शिप्रा नदी के राम घाट पर लोगों की भीड़ का नजारा देखने योग्य रहता है। शिप्रा नदी के राम घाट पर आप लोगों को पुराने और नए मंदिर भी देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यहाँ पर प्रतिदिन भक्तों का जमावड़ा रहता है। आप लोगों को भी एक बार उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट पर जरूर जाना चाहिए।
8. नर्मदा घाट
नर्मदा नदी भारत कि सबसे पवित्र और प्रसिद्ध नदियों में शामिल है जो कि भारत के कई बड़े राज्यों और शहरों से होकर गुजरती है। नर्मदा नदी जिस जगह से होकर गुजरती है वह जगह बेहद खूबसूरत और पवित्र हो जाती है। मध्यप्रदेश में मौजूद नर्मदा नदी का ऐसी ही खूबसूरत घाट है जो कि ओंकारेश्वर में स्थित है। जी हाँ! ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान और पर्यटक स्थल है जो कि नर्मदा नदी के खूबसूरत घाट और पहाड़ी पर स्थित है। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के घाट की सबसे खास बात यह है कि ये बेहद शांत और पहाड़ों के निकट होने की वजह से बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के घाट की लोकप्रियता होती है मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों के पर्यटक भी यहाँ पर सुकून और शांति की तलाश में आते हैं। यहाँ पर शाम को नौकायान में बैठकर ओमकारेश्वर शहर का मनोरम दृश्य नजर आता है। यदि आप लोगों को फोटोग्राफी का बेहद शौक है तो वह आपको ओंकारेश्वर में नर्मदा घाट पर जरूर आना चाहिए। क्योंकि यहाँ पर आप लोगों को फोटोग्राफी करने के लिए कई खूबसूरत दृश्य नजर आते हैं जो कि ओमकारेश्वर के घाट की खूबसूरती को दर्शाते हैं।
9.भेड़ाघाट
मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत घाट की बात की जाए तो भेड़ाघाट का अपना एक अलग ही स्थान माना जाता है। जी हाँ! मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग में स्थित भेड़ाघाट विश्व विख्यात खूबसूरत पर्यटक स्थल है। भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्य के बारे में आप लोग कई पुस्तकों व कहानियों में भी पढ़ चुके होंगे। भेड़ाघाट जबलपुर शहर से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी से मिलकर बना हुआ एक खूबसूरत घाट है जो कि संगमरमर की चट्टानों से घिरा हुआ है। घाट की खूबसूरती यहाँ पर मौजूद संगमरमर की चट्टानों की वजह से और भी अधिक देखने योग्य कर रहती है। गर्मियों के दिनों में भेड़ाघाट पर नर्मदा नदी में नौकायान से विचरण करती हुई यहाँ के खूबसूरत दृश्य को निहारना एक बेहतरीन अनुभव होता है। गर्मी के मौसम के अलावा ठंडी के दिनों में भी भेड़ाघाट का दृश्य बेहद खूबसूरत नजर आता है क्योंकि की ठंडी के दिनों में संगमरमर की चट्टानें कोहरे से ढकी होती है जो कि बेहद खूबसूरत लगती है। यदि आप नर्मदा नदी के किसी खूबसूरत हो घाट को देखना चाहते हैं तो आप लोगों को भेड़ाघाट अवश्य जाना चाहिए।
10. अहिल्या घाट
दोस्तों यदि हम भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध घाट की बात करें और महेश्वर में मौजूद अहिल्या घाट की बात ना की जाए ऐसा नहीं हो सकता है। महेश्वर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मौजूद एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है जो कि राजा रजवाड़ा के लिए जाना जाता है। महेश्वर शहर पूर्ण रूप से नर्मदा नदी के किनारे पर बसा हुआ है जिसकी वजह से यहाँ पर आप लोगों को वैसे तो कई खूबसूरत घाट देखने को मिलते हैं लेकिन यहाँ पर मौजूद अहिल्या घाट अपनी खूबसूरती के लिए बेहद प्रसिद्ध है। अहिल्या घाट पर शाम के समय सूर्योदय का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों कोई दीपक किसी गहरे अंधकार को दूर कर रहा है। महेश्वर में अहिल्या घाट पर आप लोगों को अक्सर भीड़ भाड़ देखने को मिलती है क्योंकि यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहाँ पर अक्सर स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी दूर-दूर से आकर एक लंबा वक्त गुजारते हैं। यदि आप महेश्वर जाते हैं तो आप लोगों को अहिल्या घाट पर शाम के समय नौकायान में जरूर सवार होना चाहिए क्योंकि यह एक बेहतरीन अनुभव साबित होता है।
क्या आपने भी इन प्रसिद्ध घाटों में से किसी घाट की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।