HARIHAR FORT TREK,NASIK

Tripoto
27th Feb 2023
Day 1

हरिहर किल्ला महाराष्ट्र के नासिक शहर के पास में स्थित काफी मुश्किल ट्रैक वाला एक किला है। यहां पर हर किसी के जाने की बस की बात नहीं है। यहां पर जाने के लिए तकरीबन 80 डिग्री खड़ी पहाड़ी पर ट्रैकिंग करना पड़ता है। इस किला तक पहुंचने के उपरांत आप यहां पर हनुमान जी, शिव जी के छोटे प्रतिमाओं का दर्शन भी कर सकते हैं।

पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस किला के पास जाने के उपरांत यहां पर एक तालाब को भी देखा जा सकता है। इस किला के इतिहास 9 वीं से 14वीं शताब्दी के बीच के समय का बताया जाता है। यह किला वर्तमान समय में इतिहास प्रेमी एवं ट्रैकर्स के द्वारा काफी ज्यादा विजिट किया जाता है।

हरिहर किला की इतिहास – History of Harihar Fort In Hindi

राज्य महाराष्ट्र के खूबसूरत शहर नासिक से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह हरिहर किल्ला काफी पौराणिक एवं चैलेंजिंग ट्रैक वाला किला है। यह हरिहर किला एक ऊंची सी पहाड़ी की चोटी पर 170 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। हरिहर किला के इतिहास यादव वंश के राजाओं के शासनकाल के दौरान का बताया जाता है।महाराष्ट्र के इस हरिहर किला पर कई राजाओं ने आक्रमण कर इस पर अपना साम्राज्य स्थापित किया था। यहां तक कि इस किला पर ब्रिटिश सेना का भी साम्राज्य स्थापित हुआ करता था। इस किला को ब्रिटिश सेना द्वारा तहस-नहस करने के बारे में निर्णय लिया गया लेकिन इसकी 80 डिग्री वाली ट्रैकिंग चढ़ाई को देखने के उपरांत इसे नष्ट करने का फैसला बदल दिया गया। वर्तमान समय में यह हरिहर किला एक खंडहर के रूप में तब्दील हो रहा है

हरिहर किला की वास्तुकला – Architecture of Harihar Fort In Hindi

हरिहर किला की वास्तुकला के बारे में बात करें तो यह किला देखने में इतना बड़ा तो नहीं है, लेकिन फिर भी यहां पर पहुंचना तकरीबन हर ट्रैकर्स का सपना होता है। हरिहर किला तक पहुंचने के लिए आपको तकरीबन 80 डिग्री के एंगल पर बनी सीधी सीढ़ियों पर चढ़कर जाना होता है। समुद्र तल से तकरीबन 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हरिहर किला एवं यहां से दिखने वाला दृश्य काफी ज्यादा आकर्षक होता है।

शांत वातावरण में स्थित यह हरिहर किला वैसे लोगों के लिए नहीं है जिन्हें ऊंचाई से डर लगता हो। जब आप इस हरिहर किला को विजिट करेंगे, तो यहां पर आपको एक छोटी सी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ-साथ शिव जी की प्रतिमा देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां पर कई पानी की टंकी भी देखने को मिल जाती है। पहाड़ के ऊपर चोटी पर बने इस हरिहर किला तक पहुंचने के लिए आपको रॉक कट सीधी सीढ़ियां एवं पहाड़ों को खोदकर बनी गुफा से होकर गुजरना पड़ता है, जो काफी ज्यादा साहसी लोगों का काम होता है।

हरिहर किला का ट्रेक – Harihar Fort Trekking in Hindi

हरिहर किल्ला एक 170 मीटर ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैं। इस पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के लिए आपको तकरीबन 80 डिग्री के कोण पर बने सीधी छोटी-छोटी सीढ़ियों पर चढ़कर इस किला को विजिट करना पड़ता है। हरिहर किला के ट्रेक काफी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। यहां पर हर किसी का जाने की बस की बात नहीं है। रॉक कट से निर्मित छोटी-छोटी सीढ़ियां एवं पहाड़ को काट कर बनाई गई इस किला तक पहुंचने के लिए गुफा काफी ज्यादा भयावह एवं डरावना दिखता हैं।

हरिहर किला घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Harihar Fort In Hindi

हरिहर किला को विजिट करने के बारे में बात करें तो आप यहां पर अपनी सुविधा के अनुसार पूरे साल में कभी भी घूमने जा सकते हैं। यहां पर जाने का अच्छा समय अक्तूबर से मार्च माह के बीच के समय को माना जाता है। वैसे यह किला वर्षा ऋतु के दौरान काफी ज्यादा आकर्षक दिखता है, लेकिन यहां पर वर्षा ऋतु में खासकर जब यहां पर बारिश हो रही हो उस समय जाना काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए जितना हो सके आप यहां पर वर्षा ऋतु के दौरान जाने से बचें।

इन सबके अलावा अगर आप इस हरिहर किला को अच्छी तरह से विजिट करना चाहते हैं, तो आप यहां पर वीकेंड के दौरान जाने से बचें। क्योंकि वीकेंड के समय यहां पर लोग काफी संख्या में जाया करते हैं, जिससे रॉक कट सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है और किला तक पहुँचने में काफी समय लग जाता है।

हरिहर किला तक कैसे पहुंचे ? – How To Reach Harihar Fort In Hindi

हरिहर किला पहुंचने के बारे में बात करें तो आप अपने यहां से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम जैसे – वायु मार्ग, रेल मार्ग, या सड़क मार्ग का चुनाव कर हरिहर किला तक आसानी से पहुंच सकते हैं। जैसे अगर हम हरिहर किला के नजदीकी मुख हवाई अड्डा की बात करें तो मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर हम इस हरिहर किला के नजदीकी मुख्य रेलवे स्टेशन के बात करें नासिक में देखा जा सकता है। आप अपने यहां से इन हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन पहुंचने के उपरांत यहां पर चलने वाले स्थानीय परिवहन की सहायता से हरिहर किला की जहां से ट्रैकिंग शुरू होती है, वहां पर सफलतापूर्वक पहुंच सकते हैं।

महाराष्ट्र राज्य में स्थित पौराणिक हरिहर किला के बारे में लिखा गया हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। हरिहर किला के बारे में लिखी गई इस आर्टिकल से जुड़ी आप हमे कोई राय या सुझाव देना चाहते है, तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर बता सकते है।

धन्यवाद

Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish
Photo of Harihar Fort by Kondla Harish