अपने किसी खास को गिफ्ट देना है तो दीजिए घुमक्कड़ी के ये 6 अनुभव

Tripoto
Photo of अपने किसी खास को गिफ्ट देना है तो दीजिए घुमक्कड़ी के ये 6 अनुभव by Deeksha

किसी को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे गिफ्ट दे देना चाहिए। बड़े से लेकर बच्चों तक गिफ्ट लेके सब खुश हो जाते हैं। गिफ्ट देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जितना पुराना इतिहास है उतना ही पुराना है गिफ्ट लेने-देने का ये रिवाज़। जिसके लिए दिल में प्यार हो या जिसकी आपकी जिंदगी में अहमियत हो उसको तोहफ़ा देना तो बनता ही है। आप अपनों के लिए चाहे कोई भी गिफ्ट चुनें लेकिन इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए कि वो बाकी हर गिफ्ट से अलग और दिलचस्प हो। मेरे हिसाब से घुमक्कड़ी एक ऐसा तोहफ़ा है जो हर किसी का दिल जीत लेता है। इसी को ध्यान में रखकर हमने घुमक्कड़ी के कुछ ऐसे अनुभावों की लिस्ट तैयार की है जो आपके ख़ास लोगों का दिल जीत लेगी।

1. आर्ट रिट्रीट

हम घूमने क्यों जाते हैं? नए लोगों से मिलने के लिए, नई जगह देखने के लिए या काम शब्दों में कहें तो नए अनुभव के लिए। अलग-अलग अनुभवों के लिए नई जगहों पर जाना मन को शांत करने का जितना कारगर उपाय है उससे कहीं ज़्यादा अच्छा है प्रकृति के बीच में रहकर कुछ सीखना। इससे दो काम एक साथ हो जाते हैं। पहला आप घूम सकते हैं और दूसरा आपको कुछ नया सीखने के लिए मिल जाता है। कई जगहों पर जाने से अच्छा है किसी एक जगह पर रहकर हर रोज़ कुछ नया करना और अगर आप किसी को तोहफ़ा से रहें हैं फिर तो आप ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि वो इंसान आपके दिए हुए तोहफ़े को एंज्वॉय करने में थक जाए। इसलिए अगर आप किसी ऐसे ख़ास को गिफ्ट देने का सोच रहें हैं जिसे आर्ट और कारीगरी में रुचि है तो पहाड़ों के बीच अर्ट रिट्रीट से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं।

2. नदी की यात्रा

ज़रा सोचिए पानी पर तैरते होटल में रहना कैसा होता होगा! अगर आप ये सोच रहें हैं भारत में ऐसे ऑप्शन सिर्फ कश्मीर में ही है जिसे हाउसबोट कहते हैं तो आपको थोड़ा और सोचने की जरूरत है। कश्मीर के अलावा ऐसी और भी जगहें हैं जहाँ पर आप लग्जरी होटल में रह सकते हैं। ये कोई आम होटल नहीं है। ये एक फाइव स्टार लग्जरी होटल है जिसमें सभी सुविधाएँ मौजूद हैं। ये लगभग क्रूज़ की तरह होते हैं जिन पर रहकर आप भारत के किसी भी समुद्र तट का मज़ा ले सकते हैं। ये ऑप्शन थोड़ा महंगा ज़रूर है पर अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक ऐसे तोहफ़े की तलाश में हैं जहां केवल आराम ही आराम हो तो घुमक्कड़ी का ये तोहफ़ा अच्छा रहेगा।

3. प्रकृति के बीच रहने का तोहफ़ा

कल्पना कीजिए कि आप एक सुनहरी सुबह के समय, हाथ में चाय का कप लिए, पहाड़ों के बीच खड़े हैं और आपके चारों ओर हरियाली ही हरियाली है। बैकग्राउंड में पंछी चहचहा रहे हैं और आपके सामने प्रकृति की एक ऐसी तस्वीर है जिसको देखकर मन खुश हो उठता है। इसके साथ हल्की ठंडी हवा भी चल रही है और ये सारा नज़ारा एक परफेक्ट छुट्टी के लिए एकदम सही है। तब क्या होगा? क्या आप अपनी आँखें बंद करके बस इस खूबसूरत पल को पूरी तरह से जी लेना चाहेंगे। तो सोचिए अगर आप अपने किसी करीबी के लिए ऐसी ही वैकेशन प्लान करेंगे तो कितना अच्छा रहेगा। एक ऐसी जगह जहाँ सुबह का समय एकदम शांत रहता है और उठकर ना काम पर जाने की जल्दी है और ना किसी और चीज़ की फ़िक्र। क्या आप नहीं चाहेंगे आपके ख़ास को भी एक ऐसा एहसास गिफ्ट में मिलना चाहिए?

4. रोमांच का मजा

अगर आपके करीबी को रोमांच और एडवेंचर का शौक है तो इससे बढ़िया ऑप्शन और कोई नहीं होगा। आप उनके लिए पैराग्लाइडिंग और सर्फिंग जैसी चीजों का प्लान बना सकते है। हरी-भरी वादियों और बर्फीली पहाड़ियों को देखने तक सब जाते हैं लेकिन अगर आपका दोस्त घुमक्कड़ी के साथ-साथ रोमांच का भी शौकीन है तो हसीन वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना ज़रूर पसंद आएगा और अगर उन्हें पहाड़ों से ज़्यादा बीच पसंद है तो समुद्रतकी लहरों से बातें करते हुए सर्फिंग करना अच्छा गिफ्ट रहेगा।

5. फ्लोटिंग पार्क

इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। मणिपुर की लोकल झील पर बने नेशनल पार्क में रहने का सुख हर किसी को पसंद आएगा। शांत वातावरण के बीच रहना किसको नहीं पसंद आएगा। विश्व का एकमात्र तैरता हुआ ये पार्क कई वनस्पतियों का घर है। यहाँ पर ज़्यादातर पेड़ पौधे तैरते हुए दलदल की तरह हैं जिन्हें लोकल भाषा में फुमदी कहते हैं। यहाँ पर ऐसे कई जानवर भी हैं तो अब विलुप्त होने की कगार पर हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही तोहफे की तलाश में हैं तो दुनिया के इकलौते तैरते हुए पार्क में कुछ दिन बिताने के तोहफे के बारे में ज़रूर सोच लेना चाहिए।

ज़्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

6. पर्यावरण संरक्षण वर्कशॉप

Photo of अपने किसी खास को गिफ्ट देना है तो दीजिए घुमक्कड़ी के ये 6 अनुभव by Deeksha

ये साल पूरी तरह से प्रकृति के हाथ में रहा। नेचर ने सचमुच में बता दिया कि अब समय आ गया है जब इंसानों को नेचर की तरफ ज़्यादा ध्यान देना चाहिए और शहरीकरण पर रोक लगा देनी चाहिए। अगर आपकी ज़िन्दगी में भी कोई है जिसे नेचर और इकोसिस्टम से ख़ास लगाव है, जिसका पर्यावरण की तरफ रुझान है या जो सस्टेनेबल तरीके से ज़िन्दगी जीना चाहता हो उसके लिए पर्यावरण संरक्षण वर्कशॉप से अच्छा और कोई गिफ्ट नहीं है। इन वर्कशॉप्स में हर चीज प्रकृति को ध्यान में रखकर की जाती है और सब कुछ एकदम ऑर्गेनिक होता है। नेचर को नुकसान ना हो इसका ख़ास ध्यान रखा जाता है। यहां पर आप खेती करना सीख सकते हैं, गार्डन में काम कर सकते हैं और वॉलंटियर भी कर सकते हैं।

क्या आप भी अपने किसी ख़ास को गिफ्ट देना चाहते हैं पर सोच रहें हैं उन्हें पसंद आएगा या नहीं? आपकी इस मुश्किल को हमने हल कर दी है तो अब देर किस बात की।

अगर आपने भी अपने किसी खास को ऐसा ही गिफ्ट दिया है तो उसका अनुभव हमारे साथ शेयर करें। शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।