फेस्टिवल्स के इस मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर रूककर बनाइए अपने त्यौहार को खास

Tripoto
Photo of फेस्टिवल्स के इस मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर रूककर बनाइए अपने त्यौहार को खास by Deeksha

दुख भरे दिन बीते र भइया, अब सुख आयो रे!

2020 की शुरुआत एक कोमल सपने की तरह हुई थी। लंबी रोड ट्रिप, खुला आसमान, कश्मीर की बर्फ़ और मखमली धूप। कितना समय बीत गया घुमक्कड़ी के उन लम्हों को जिए हुए। अब क्योंकि त्यौहारों का मौसम भी है और धीरे-धीरे दुनिया भी खुल रही है। ऐसे में कितना अच्छा होगा अगर परिवार के साथ किसी नए शहर में छुट्टियाँ मनाने को मिल जाए। घूमने के लिए क्या चाहिए? एक जगह, मुट्ठी भर पैसे, रहने का ठिकाना और अपनों का साथ।

अब इस समय बैगपैक वाला ट्रेवल करना समझदारी वाला काम नहीं होगा। मेरे हिसाब से अब हम सबको स्लो ट्रैवल की जरूरत है। बस इसी के चलते Tripoto Weekend Retreat आपके लिए लाया है कुछ ऐसी जगहें जो आपके त्यौहारों को और भी शानदार बना देंगी।

इन सभी जगहों पर आपकी हेल्थ, सुरक्षा और कोरोना वायरस से बचने के सभी नियमों का ध्यान रखा गया है। इन होटलों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का समय समय पर तापमान लिया जाता है और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। लंबी छुट्टियों में बोर न हों इसका भी पूरा इंतजाम है। तो अब देर किस बात की? अभी बुक करें और अगले साल तक जब मन करें, इन शानदार जगहों का मज़ा लें।

1. गंगा के किनारे बिताएं कुछ दिन, ऋषिकेश

Photo of ऋषिकेश, Uttarakhand, India by Deeksha
Photo of फेस्टिवल्स के इस मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर रूककर बनाइए अपने त्यौहार को खास by Deeksha
Photo of फेस्टिवल्स के इस मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर रूककर बनाइए अपने त्यौहार को खास by Deeksha
Photo of फेस्टिवल्स के इस मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर रूककर बनाइए अपने त्यौहार को खास by Deeksha

इस होटल में लगभग हर कमरे से गंगा नदी का मोहक दृश्य देखने को मिलता है और यही वजह है जो इसे ख़ास बनाती है। इसके अलावा यहाँ के सभी कर्मचारियों का स्वभाव बहुत अच्छा और यहाँ पर काम करने वाले सभी लोगों को आसपास के इलाकों के बारे में भी अच्छी जानकारी है। आप किसी भी जगह पर जाना चाहें तो यहाँ के लोगों से पूछ सकते हैं। होटल में साफ सुथरे कमरों के साथ आपको कुर्सी, टेबल, सोफा जैसी चीज़ें भी मिलती हैं।गंगा नदी के एकदम पास होने का फायदा उठाकर आप राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसे रोमांचक खेलों का मज़ा भी उठा सकते है।

क्या है ख़ास: निजी बीच, इन हाउस रेस्त्रां।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. मैरी बडेन एस्टेट ( रेयर इंडिया)

Photo of बिनसर, Uttarakhand, India by Deeksha
Photo of बिनसर, Uttarakhand, India by Deeksha
Photo of बिनसर, Uttarakhand, India by Deeksha

पहाड़ों के राज्य उत्तराखंड में छुट्टियाँ बिताने के लिए परफेक्ट है बिनसर की ये जगह। सुरमई पहाड़ों के बीच प्रकृति की गोद में बना ये रिजॉर्ट बिनसर के जंगलों के बेहद नज़दीक है। पांच एकड़ ज़मीन पर बने इस रिजॉर्ट में रहने के लिए 7 बड़े कमरे हैं। जहाँ सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। अगर आप बाहर घूमने नहीं जाना चाहते हैं और रिजॉर्ट में ही एक सुंदर शांत शाम बिताना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहाँ पूरा इंतजाम है।

क्या है ख़ास: यहाँ रोज़ योग सेशन होते हैं जो आपके मन को सुकून देने का सबसे कारगर तरीका है।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. रास छत्रसागर ( रेयर इंडिया)

Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Deeksha

जयपुर जोधपुर हाईवे पर बना ये रिजॉर्ट किसी भी पहाड़ पर कैंपिंग करने के अनुभव को टक्कर देने लायक है। झील के किनारे बसे इस रिजॉर्ट में कुल 9 टेंट हैं जिन्हें हाथ से बनाया गया है। इसके अलावा अगर आप पहाड़ पर कैंपिंग करने वाला फील ढूंढ रहें हैं तो उसके लिए भी यहाँ 2 टेंट हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात है कि टेंट में रहने के बावजूद आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। प्रकृति पसंद लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

क्या है ख़ास: बर्ड वाचिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग का अनुभव भी ले सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. वेलकम हेरिटेज तारागढ़ पैलेस, पालमपुर

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha

आप पहाड़ों में हों और आपके होटल के कमरे से सामने पहाड़ का दिलकश नज़ारा ना दिखे तो क्या आप सचमुच पहाड़ों में हैं? पालमपुर का ये शानदार रिजॉर्ट एक ऐसी जगह है जो आपकी इस समस्या को हल कर देगा। 15 एकड़ ज़मीन पर बना ये आलीशान रिजॉर्ट प्रकृति और लग्जरी का बढ़िया तालमेल है। यहाँ के कमरों से लेकर आर्किटेक्चर तक सभी चीज़ों को एकदम बारीकी से बनाया गया है और आपको यहाँ रहने में कोई दिक्कत न हो इसका भी ख़ास ध्यान रखा जाता है। बेशकीमती नज़ारों वाला ये रिजॉर्ट आपकी छुट्टियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

क्या है ख़ास: चाय के बागान, दिल चुरा लेने वाले खूबसूरत नज़ारे।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

5. आमोद एट शोगी

Photo of शोघी, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of शोघी, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of शोघी, Himachal Pradesh, India by Deeksha

पहाड़ों की गोद में बसे इस रिजॉर्ट के ख़ास होने की एक वजह है। इस रिजॉर्ट में इको टूरिज्म का ख़ास ध्यान रखा जाता है। पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसके लिए यहाँ कई तरह के तरीके भी अपनाए गए हैं। इस रिजॉर्ट का मकसद ही यही है कि यहाँ आने वाले सभी मेहमानों को शहरी शोर से दूर एक शांत और सुकून भरा माहौल मिल पाए। इस रिजॉर्ट में कई कॉटेज हैं जिनका ढांचा पहाड़ों और जंगल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जंगल के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिजॉर्ट में एक बार आना तो बनता है।

क्या है ख़ास: पर्यावरण संरक्षण, स्पा और मसाज पार्लर, जाकूजी।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

6. निरामया कार्डमम क्लब

Photo of केरल, India by Deeksha
Photo of केरल, India by Deeksha
Photo of केरल, India by Deeksha

साउथ इंडिया में बसे इस शानदार रिजॉर्ट की जितनी तारीफ की जाए कम है। पहाड़ों और प्रकृति का सुंदर मेल कराता ये रिजॉर्ट छुट्टियाँ बिताने के लिए शानदार जगह है। चाहे आप अकेले ट्रेवल कर रहे हों या आप परिवार और दोस्तों के साथ हों, इस रिजॉर्ट में वो हर ची़ज है जो आपके ख़ास लम्हों को यादगार बनाने के लिए बिल्कुल सही है। यकीन मानिए खूबसूरत लॉन और बेहतरीन सजावट वाले इस रिजॉर्ट में बिताया हुआ हर पल ख़ास होगा।

क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, बागीचे और ज़ायकेदार खाना।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

7. वेलकम हेरिटेज अयातना, कुर्ग

Photo of कुर्ग, Stuart Hill, Madikeri, Karnataka, India by Deeksha
Photo of कुर्ग, Stuart Hill, Madikeri, Karnataka, India by Deeksha
Photo of कुर्ग, Stuart Hill, Madikeri, Karnataka, India by Deeksha

सुंदर नजरों के साथ अगर बढ़िया खाना और आरामदायक ठिकाना मिल जाए तो कितना अच्छा होता है ये एक घुमक्कड़ ही बता सकता है। कुर्ग की शांत पहाड़ियों के बीच बसा 53 कमरों वाला ये रिजॉर्ट इन सभी पैमानों पर एकदम सटीक बैठता है। यहां के कर्मचारियों का अच्छा व्यवहार, स्वादिष्ट खाना, नेचर का साथ और पास में बहता झरना। यहाँ वो सभी सुविधाएं हैं जो एक परफेक्ट वैकेशन के लिए ज़रूरी होती हैं। कुल मिलाकर कहें तो यहाँ आने से ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

क्या है ख़ास: इनफिनिटी स्विमिंग पूल और बच्चों के खेलने के लिए अलग कमरा।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

8. लॉज एट वाह

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha
Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Deeksha

हिमाचल के पालमपुर में बसा ये आशियाना इतिहास और मॉडर्न सोच का अद्भुत संगम है। कम शब्दों में कहें तो अगर आपको इतिहास में रुचि है और आप ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आपको कल्चर और परंपराओं को ठीक तरह से देखने और समझने का अनुभव मिले तो उसके लिए इस रिजॉर्ट से बेहतर जगह और कोई नहीं है। इस रिजॉर्ट की ज़्यादातर बनावट लकड़ी से की गई है और इसको सजाने में नदी के पत्थरों से बनी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप भी हिमाचली जीवन से रूबरू होना चाहते हैं तो इस रिजॉर्ट में ज़रूर आना चाहिए।

क्या है ख़ास: कांगड़ा स्टाइल सजावट, चाय के बागान, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

9. द्वार सिरुवनी

Photo of कोयंबतूर, Tamil Nadu, India by Deeksha
Photo of कोयंबतूर, Tamil Nadu, India by Deeksha
Photo of कोयंबतूर, Tamil Nadu, India by Deeksha
Photo of कोयंबतूर, Tamil Nadu, India by Deeksha

दक्षिण भारत हमेशा से ही अपने अलग आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। यहाँ की लगभग सभी जगहों में आपको आर्किटेक्चर का ज़बरदस्त तड़का दिखाई देगा और यही ची़ज यहाँ के होटलों में भी है। कोयंबटूर में बसा ये कॉटेज भी उसी बेहतरीन आर्किटेक्चर का नायाब उदहारण है। शाही धरोहर और ऐतिहासिक विरासत को सहेजता ये रिजॉर्ट आपको इतिहास के गलियारों में ले जाएगा। इसके साथ यहाँ आपको नयेपन का भी एहसास होता रहेगा। लाज़वाब मेहमानवाजी और प्यार से खचाखच भरे इस रिजॉर्ट में सुकून के कुछ पल बिताना तो बनता ही है।

क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, बागीचा, कॉफी फार्म, ईशा योगा।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

10. अनंता, उदयपुर

Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Deeksha
Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Deeksha

सभी तरफ खूबसूरती लिए इस रिजॉर्ट की बात ही निराली है। उदयपुर की भीड़ से दूर बसा ये शांत रिजॉर्ट रोमांटिक छुट्टियाँ बिताने के लिए बिल्कुल सही जगह है। रिजॉर्ट में वो सभी चीज़ें जो आपके इन पलों को और भी स्पेशल बना देंगी। इसके अलावा यहाँ का स्टाफ बेहद सरल और सुलझे हुए स्वभाव का है और सभी लोग आपकी मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। अगर आपके साथ बच्चे भी हैं तो यहाँ उनके खेलने के लिए भी जगह है। उदयपुर की झीलों का मज़ा लेने के बाद एक आरामदायक होटल किसे अच्छा नहीं लगेगा।

क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, जिम और स्पा।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

त्यौहारों का मौसम आने वाला है और अपनों के साथ समय बिताने का इससे अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा। अभी अपना मनपसंद पैकेज बुक करें और अगले साल तक जब मन चाहे घूमें।

क्या आपने कभी इन जगहों की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Weekend Getaways from Rishikesh,Places to Visit in Rishikesh,Places to Stay in Rishikesh,Things to Do in Rishikesh,Rishikesh Travel Guide,Weekend Getaways from Dehradun,Places to Visit in Dehradun,Places to Stay in Dehradun,Things to Do in Dehradun,Dehradun Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Binsar,Places to Visit in Binsar,Places to Stay in Binsar,Things to Do in Binsar,Binsar Travel Guide,Weekend Getaways from Almora,Places to Visit in Almora,Places to Stay in Almora,Things to Do in Almora,Almora Travel Guide,Weekend Getaways from Jaipur,Places to Visit in Jaipur,Places to Stay in Jaipur,Things to Do in Jaipur,Jaipur Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Weekend Getaways from Palampur,Places to Visit in Palampur,Places to Stay in Palampur,Things to Do in Palampur,Palampur Travel Guide,Weekend Getaways from Kangra,Places to Visit in Kangra,Places to Stay in Kangra,Things to Do in Kangra,Kangra Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Shoghi,Places to Visit in Shoghi,Places to Stay in Shoghi,Things to Do in Shoghi,Shoghi Travel Guide,Weekend Getaways from Solan,Places to Visit in Solan,Places to Stay in Solan,Things to Do in Solan,Solan Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Weekend Getaways from Madikeri,Places to Visit in Madikeri,Places to Stay in Madikeri,Things to Do in Madikeri,Madikeri Travel Guide,Places to Visit in Karnataka,Places to Stay in Karnataka,Things to Do in Karnataka,Karnataka Travel Guide,Weekend Getaways from Coimbatore,Places to Visit in Coimbatore,Places to Stay in Coimbatore,Things to Do in Coimbatore,Coimbatore Travel Guide,Places to Visit in Tamil nadu,Places to Stay in Tamil nadu,Things to Do in Tamil nadu,Tamil nadu Travel Guide,Weekend Getaways from Udaipur,Places to Visit in Udaipur,Places to Stay in Udaipur,Things to Do in Udaipur,Udaipur Travel Guide,