पहाड़ हर किसी को लुभाते हैं, हर कोई पहाड़ों के बीच जाना चाहता है लेकिन क्या पहाड़ को सिर्फ पहाड़ खूबसूरत बनाता है? पहाड़ खूबसूरत होता है आसपास फैली हरियाली से, दूर तक फैले जंगल से। जंगल अपने आप में एक अलग संसार है। जंगल जैसा चार्म किसी का नहीं है। यहाँ शांति है, सुकून है और चहचहाते पंक्षी हैं। जंगल की आवाज हर किसी को दीवाना बना देती है। जंगल की खामोशी कई बार हमें डराती है लेकिन वक्त बीतने के साथ ये खामोशी शांति में और शांति सुकून में बदल जाता है। जंगज जैसा रोमांच और मजेदार अनुभव आपको कहीं नहीं मिलेगा। अगर आप जंगल में सही से रहते हैं तो आपको एक बार इन जंगलों में सिर्फ घूमना ही नहीं, रहना भी चाहिए। शानदार एहसास को जीने के लिए आपको उत्तराखंड के रामनगर जिले में काॅर्बेट नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए।
सर्दियों में वीकेंड पर जाने के लिए जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क एक बेहतरीन जगह हो सकती है। जिम काॅर्बेट में ही ठहरने का मौका देता है जैक्सन रिसाॅर्ट। शांति और तलाश के लिए ये रिसाॅर्ट परफेक्ट जगह है। शहर और भीड़भाड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताने के लिए उत्तराखंड के जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क का जैक्सन रिसोर्ट से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती है। यही वजह है कि हमने भी जैक्सन रिसाॅर्ट में रहना पसंद किया था।
जैक्सन रिसाॅर्ट
उत्तराखंड के जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में स्थित जैक्सन रिसाॅर्ट रामनगर से 10 किमी. की दूरी पर जंगलों के बीचों बीच है। जब हम रात में रिसाॅर्ट पहुँचे तो हमें रिसाॅर्ट के बाहर हिरण का परिवार दिखा। इतने करीब से हिरण को देखने के बाद हमें जंगलों के बीच ठहरने का अपना फैसला सही लगा। कार से 20 मिनट में रामगनर रेलवे स्टेशन से रिसाॅर्ट पहुँचा जा सकता है। दिल्ली से रामनगर की दूरी लगभग 250 किमी. है। दिल्ली से आप ट्रेन या फिर खुद गाड़ी चलाकर रामनगर आराम से आ सकते हैं।
हम इस रिसाॅर्ट के एक काॅटेज में ठहरे हुए थे। काॅटेज सभी माॅर्डन सुविधाओं के साथ अच्छी तरह से बना हुआ था। कमरा अंदर से भी बेहद खूबसूरत था, कमरे में एक अलग ड्रेसिंग सेक्शन भी था। साफ-सथुरा कमरा आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। काॅटेज एक बाहर एक छोटी-सी जगह है जहाँ आप बैठकर प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। हम इस जगह पर बैठकर ठंडी हवा का स्पर्श और शानदार दृश्यों को देखते हुए ब्रेकफास्ट कर रहे थे।
जैक्सन रिजाॅर्ट खूबसूरत है लेकिन जब आप इतनी खूबसूरत जगह पर ठहरें तो इसका फायदा उठाना चाहिए और आसपास की चीजों का अनुभव करना चाहिए। जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में आप बहुत कुछ कर सकते हैं।
1. जंगल सफारी
अगर आप जिम काॅर्बेट जाते हैं तो आप जंगल सफारी जरूर करें। हर कोई चाहता है कि उसे जंगल सफारी में जंगली जानवरों के दीदार जरूर हों। जिम काॅर्बेट में सुबह और शाम दोनों वक्त जंगल सफारी कर सकते हैं। ये रिसाॅर्ट आपको जंगल सफारी भी करवाता है। इसके लिए उन्होंने जंगली सफारी वालों के साथ टाइ अप किया है। जंगल सफारी में हमें बाघ नहीं मिला हालांकि हमने मोर, हिरण और कई जानवरों को देखा।
2. नेचर वाॅक
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क बेहद पसंद आएगा। आपको यहाँ नेचर के बीच पैदल सैर करनी चाहिए। यकीन मानिए आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। आपको यहाँ की शांति से इश्क हो जाएगा। आप पैदल चलते हुए यहाँ के लोकल लोगों से बात कर सकते हैं। उनके पास इस जंगल और जंगली जानवरों की कई कहानियाँ होती हैं।
3. नदी पार करें
जैक्सन रिसाॅर्ट के पास से कोसी नदी बहती है। यहाँ पर नदी बहुत तेज और चौड़ी नहीं है इसलिए आप इस नदी को पार कर सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों में नदी का पानी कम होता है इसलिए पानी के अंदर जाने में कोई खतरा नहीं होगा। आप नदी के लंच और पिकनिक भी कर सकते हैं।
4. साइकिल चलाएं
ये रिसाॅर्ट आपको सभी प्रकार के अनुभव करने का मौका देता है। आपको जैक्सन रिजाॅर्ट साइकिल देता है। जिससे आप साइकिल चलाकर आसपास की जगहों पर घूम सकते हैं और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। साइकिल चलाते हुए ध्यान रखें कि आप स्थानीय लोगों के साथ रहें क्योंकि आप जंगल में हैं।
रिजॉर्ट में क्या करें?
1. पूल के किनारे ब्रेकफास्ट
जैक्सन रिजाॅर्ट में एक शानदार स्विमिंग पूल भी है। ब्रेकफास्ट करने के बाद पूल में डुबकी लगाने से अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है। अगर आप पूल किनारे नाश्ता और लंच करना चाहते हैं तो रिजाॅर्ट आपको ये सुविधा देता है।
2. मचान में लंच
पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के बीच लंच करने किसे अच्छा नहीं लगेगा। जैक्सन रिजाॅर्ट में एक ऐसी ही जगह है, जिसे मचान का नाम दिया गया है। रिसाॅर्ट आपको इस खूबसूरत नजारों को देखने के लिए लंच की पूरी सुविधा देता है। इस अनुभव के बाद आपको ये रिजाॅर्ट और भी अच्छा लगने लगेगा।
3. बोनफायर और बारबेक्यू
पहाड़ों के बीच हसीन रात बिताने का सबसे अच्छा तरीका है बोनफोयर करना। इसके अलावा रात और प्यारी हो जाती है जब बारबेक्यू भी होता है। मदहोश होने बाद रात भी उजली सी लगती है। जैक्सन रिसाॅर्ट आपको ये सुविधा भी देता है। यहाँ की रात को आपको बेहद प्यारी लगेगी।
4. योग
जैक्सन रिसाॅर्ट में हर रोज सुबह और शाम योग होता है। योगा ट्रेनर आपके मन और शरीर को पूरी तरह से खोलने की कोशिश करता है। पहाड़ों के बीच योग करना भी आपको अच्छा लगेगा। आपको इन योग सेशन में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
5. इनडोर गेम्स
जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क के जैक्सन रिजाॅर्ट में आप कई इनडोर गेम खेल सकते हैं। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ बैडमिंटन और टेबिल टेनिस खेल सकते हैं। इसके अलावा आप कैरम, शतरंत और कार्ड गेम भी खेल सकते हैं।
फूड
जैक्सन रिजाॅर्ट का खाना आपको बहुत पंसद आएगा। उससे भी अच्छी बात है कि आपके चेक इन से लेकर चेक आउट तक रिजाॅर्ट के लोग आपकी हर इच्छा को बहुत जल्दी पूरी कर देते हैं। कर्मचारी बेहद अच्छे और विनम्र हैं। जो इस रिजाॅर्ट को और भी अच्छा बनाता है।
इस प्राॅपर्टी के बारे में ये एक खूबी की तरह है। कर्मचारी आपकी बात को सुनते हैं और अगर वो उसको पूरा कर सकते हैं तो वो उसे करने में हिचकते नहीं है। जिससे आपको भी अच्छा लगता है और अपना पैसा खर्च होना बुरा भी नहीं लगता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी
अगर आप जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क के घने जंगलों में जाना चाहते हैं तो आपको झिरना या ढिकाला रेंज के लिए सफारी बुक करने चाहिए। आप यहाँ अलग-अलग रेंज के लिए जंगल सफारी बुक कर सकते हैं। झिरना और ढिकाला जाने के लिए आपको महीने भर पहले बुकिंग करा लेनी चाहिए क्योंकि वे सफारी के दौरान सीमित गाड़ियों को जाने की परमिशन देते हैं।
सर्दियों में जंगल सफारी की तैयारी
अगर आप सर्दियों में जिम काॅर्बेट जा रहे हैं तो सफारी के लिए समझदारी से पैकिंग करना जरूरी है। सर्दियों में यहाँ सुबह और शाम काफी ठंड होती है। खुली जीप में सफारी करने में आपको ठंड लगेगी। अगर आप तैयारी के साथ नहीं जाएंगे तो आपको दिक्क्त हो सकती है। आपको अपने साथ जैकट, इनर, स्वेटर, टीशर्ट, स्वैट शर्ट, गलव्ज और मफलर को जरूर रखें।
प्रकृति के बीच इस तरह से वीकेंड को बिताना वाकई बेहद शानदार था। रोज की बिजी जिंदगी के तनाव से रिलैस करने के लिए ऐसे वीकेंड होने ही चाहिए। इसके लिए उत्तराखंड के रामनगर के जिम कार्बेट नेशनल पार्क का जैक्सन रिजाॅर्ट परफेक्ट है।
क्या आपने उत्तराखंड की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना व्हाट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।