पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं।

Tripoto
20th Apr 2022
Photo of पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं। by Yadav Vishal
Day 1

असम भारत के उत्तर पूर्व का सबसे पुराना राज्य है और भारत के सेवन सिस्टर स्टेट्स का प्रवेश द्वार है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और विविध इतिहास पर्यटकों को खूब भाता है।वैसे तो असम में देखने योग्य काफी कुछ हैं पर आज हम आपको असम की एक ऐसी जगह से रूबरू कराएंगे,जो कि प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ आस्था को भी घेरे हुए हैं।

पार्वती मंदिर,पार्वती हिल भारत के असम में मौजूद एक पहाड़ी है। पहाड़ी के ऊपर पार्वती मंदिर है, जो बोको शहर के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है।यह इस इलाके का सबसे पुराना मंदिर है।

Photo of असम by Yadav Vishal
Photo of असम by Yadav Vishal
Photo of असम by Yadav Vishal

मन्दिर तक पहुंचने के लिए आपको एक छोटा सा ट्रेक चढ़ना पड़ेगा।लोग भोर से पहले वहां पहुंचना और स्वच्छ सूर्योदय का अनुभव करना पसंद करते हैं। पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के बाद लोग प्रकृति की असली सुंदरता को महसूस कर सकते हैं। लोग आमतौर पर यहां सूर्योदय के लिए आते हैं लेकिन सूर्यास्त भी उतना ही देखने लायक होता है। आस्था के साथ साथ अगर आपको ट्रैक का भी आनंद उठाना हैं तो ये डेस्टीनेशन आपके लिए परफेक्ट हैं।

Photo of पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं। by Yadav Vishal
Photo of पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं। by Yadav Vishal
Photo of पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं। by Yadav Vishal
Photo of पार्वती मन्दिर,असम की सारी ख़ूबसूरती को खुद में समाए बैठा हैं। by Yadav Vishal

असम ही एक ऐसा राज्‍य है जो हर मायने में प्रकृति के बेहद करीब है।पहाड़ों की खूबसूरती असम को और महत्व देती है।पार्वती मंदिर की खूबसूरती ऐसी है कि मानो कोई भी इसमें खो जाए। कई पर्यटकों की नजरों से यह अभी भी बचा हुआ हैं।अगर आप अगली बार असम का टूर प्लान कर रहे हैं तो इस डेस्टिनेशन को अपने बकेट लिस्ट में एड करना ना भूलें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।