बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं?

Tripoto
28th May 2023
Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, वैसे तो आजकल आपको हर मोड़ हर चौराहे पर ATM देखने को मिल जाएंगे। पैसों को निकालने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए हमारी सरकार थोड़ी-थोड़ी दूर पर ही ATM बनाकर लोगों की मदद कर रही है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि एक ATM ऐसा भी है जो पहाड़ की चोटी पर स्थित है। जी हाँ, और ये दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम भी है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको बादलों से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन फिर भी इस एटीएम से पैसे निकालने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है। ऐसे में अगर आप लोगों के मन में सवाल आया कि भाई, इतनी ऊंचाई पर बिना बिजली के ये ATM काम कैसे करता होगा और लोग इतने ऊंचाई पर स्थित ATM से पैसे निकालने में क्यों दिलचस्पी रखते हैं? तो आइए आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देते हैं। और जानते है इस सबसे ऊंचाई पर स्थित ATM के बारें में।

कहाँ पर स्थित है ये ATM

Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav

दोस्तों, इस एटीएम को पाकिस्तान के खुंजेराब दर्रे पर बनाया गया है। 15,396 फीट की ऊंचाई पर स्थित एटीएम बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसे 2016 में चालू किया गया था। इस एटीएम के आसपास बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन फिर भी यह बहुत अच्छी तरह से चलता है और लोग आसानी से यहाँ हर रोज पैसे निकालते हैं।

पवन और सौर ऊर्जा द्वारा संचालित हैं ये ATM

Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav

इस एटीएम को 'नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान' की ओर से लगाया गया है। पाकिस्तान के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित यह एटीएम क्षेत्र हमेशा बर्फ से ढका रहता है। आपको बता दूं कि इतने ऊंचे पहाड़ों पर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है। यह स्थान सौर और पवन ऊर्जा द्वारा संचालित है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav

विश्व का सबसे ऊंचा ATM होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। पहाड़ों के बीच स्थित यह कैश मशीन यहाँ आनेवाले पर्यटकों को भी अपने ओर काफी आकर्षित करती है जिस कारण इस ATM पर हमेशा पैसे निकालने के लिए भीड़ लगी रहती है। इस ATM से पैसे निकालने वाले पर्यटकों के लिए यह बहुत रोमांचक बात होती है क्योंकि यहाँ जाने के लिए आपको बादलों से होकर गुजरना होता है। तो उन्हें लगता है कि वे आसमान से पैसे की निकाल रहें है।

इतनी ऊंचाई पर क्यों बनाया गया ATM

Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav

इस एटीएम को इतना ऊंचा बनाने का सबसे अहम मकसद यह है कि बॉर्डर पर तैनात गार्ड यहाँ से अपना पैसा आसानी से निकाल सकें। इनके अलावा यहाँ रहने वाले कुछ स्थानीय लोग भी यहाँ पैसे निकालने आते हैं। ताकि यहाँ के स्थानीय लोगों को भी पैसे निकालने में कोई दिक्कत न हो।

एटीएम के अलावा भी यहाँ देखने को हैं बहुत कुछ खास

Photo of बादलों के बीच घिरा हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, जानिए कहाँ स्थित हैं? by Smita Yadav

आपको बता दूं कि खुंजेरब में पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान, खुंजेरब राष्ट्रीय उद्यान भी स्थित है। यह उद्यान हिम तेंदुओं और लुप्तप्राय मार्को पोलो भेड़ों का घर भी है। यहाँ आपको राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले अन्य जानवरों में हिमालयन आइबेक्स, हिमालयन ब्राउन बीयर, तिब्बती भेड़िया, नीली भेड़ जानवर भी देखने को मिल सकते हैं।

क्या आप भी ऐसी ही किसी बेहतरीन जगह के बारे में जानते हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा का अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads