बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा

Tripoto
17th Dec 2018
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Day 1

नाथू ला पास से लौटने के बाद हम बाबा हरभजन सिंह मंदिर पहुँचे। तापमान करीब 4°C के आसपास था और चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई थी।

बाबा हरभजन सिंह का जन्म पंजाब में हुआ था। वो सिख रेजिमेंट में कैप्टन थे। 1968 ई° में वो 22 साल की उम्र में 14500 फीट की ऊँचाई पर बर्फ में दब जाने के कारण वो शहीद हुए। 3 दिन बाद उनका शरीर वहाँ मिला। कहा जाता है कि उन्होंने खुद सर्च पार्टी को अपना शव खोजने में मदद की। आज भी वो वहाँ के सैनिकों के सपनों में आके उन्हें गुप्त जानकारियाँ देते हैं। वहाँ के सभी सैनिक बाबा के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लेके ही अपना कार्य शुरू करते हैं। भारत चीन युद्ध के समय बाबा ने 3 दिन पहले ही सैनिकों के सपनों में आकर उन्हें युद्ध के बारे में बता दिया था। ऐसा माना जाता है कि वो आज भी इस देश की रक्षा करते हैं। उन्हें आज भी ड्यूटी पर माना जाता है। मंदिर में उनका एक निजी कमरा बनाया हुआ है और एक ऑफिस का कमरा बना हुआ है।

बाबा की मूर्ति

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

ऑफिस रूम

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

बाबा मंदिर

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

वहाँ पहुँचने के बाद हमें इनकी और भी बहादुरी के किस्से सुनने को मिले। जब भी यहा भारत और चीन की मीटिंग्स होतीं हैं तो बाबा की भी एक कुर्सी लगाई जाती है। इन्हें आज भी ड्यूटी पर माना जाता है और इनकी सैलरी इनके माँ के पास हरेक महीने पहुँचा दी जाती है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है। चारों तरफ पहाड़, बर्फ की चादर, ठंडी ठंडी हवा मानों उस जगह को पवित्र बना रहीं हों।

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

यहाँ विश्व का सबसे ऊँचाई पर बना भगवान शिव की मूर्ति भी लगी हुई है।

भगवान शिव की मूर्ति

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

हमने यहाँ बाबा का प्रसाद लिया और इस जांबाज के किस्से सुन कर बाबा के सोच में डूब गए। सचमुच यह एक अलग अनुभव था। एक विश्वास, श्रद्धा, बहादुरी, देशभक्ति का संगम है बाबा हरभजन सिंह का यह मंदिर जो आपको देशभक्ति से ओतप्रोत करता है। सिक्किम आए हुए सभी टूरिस्ट यहाँ आते हैं बाबा के दर्शन करने।

हम यहाँ और कुछ देर रुकना चाहते थे, लेकिन तभी मौसम खराब होने लगा और वहाँ के आर्मी के जवान ने हमें वहाँ से निकलने के लिए कहा। वहाँ की यादों को अपने दिल में समेटे हुए हम लौट आए।

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

आर्मी के जवान बाबा हरभजन सिंह के दर्शन के लिए आये हुए

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

बाबा के रहने का कमरा

Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar
Photo of बाबा हरभजन सिंह: इस शहीद सैनिक की आत्मा आज भी करती है देश की रक्षा by Aakash Kumar

आपकी आखिरी यादगार यात्रा कहाँ की थी? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।