हम सब जानते हैं कि बाली एक ऐसी जगह है जहाँ विश्व के सबसे ज्यादा यात्री घूमने जाते हैं। बाली एक ऐसा द्वीप है जो प्रकृति, इतिहास और संस्कृति का मेल है। कुछ ऐसी चीज़े हैं जो आपको सिर्फ और सिर्फ बाली में ही मिलेंगी और इन चीज़ों के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है।
1. आपको हर जगह लिंग देखने को मिलेंगे
जी हाँ! आपने बिलकुल सही पढ़ा है। बाली की सबसे अनोखी बात है यहाँ के अजीब तोहफ़े। बाली में लिंग प्रतिरूप को गुड लक का प्रतीत माना जाता है। आपको बाली में हर जगह ही लिंग का कोई ना कोई रूप दिख ही जाएगा। आपको लिंग रूपी मूर्तियाँ दिखाई देंगी, कई की-चेन, कई चूल्हे, यहाँ तक की बोतल ओपनर भी आपको लिंग की शेप में मिलेंगे। अगर आप बाली जा रहे हैं तो ये अनोखी चीज़ आप अपने दोस्तों को तोहफे में दे सकते हैं।
2. बहुत महंगी कॉफ़ी-कोपी लुवाक
बाली में दुनिया की सबसे महँगी कॉफ़ी पाई जाती है जो सिवेट के मल से बनी होती है। जी हाँ आपने सही सुना। कोपी लुवाक बनाने के लिए इंडोनेशिया की बिल्ली सिवेट को कॉफ़ी बीन्स खिलाई जाती है और उसके बाद बिल्ली के मल से बाली की सबसे महँगी कॉफ़ी बनाई जाती है। एक कप कोपी लुवाक की कीमत 50 डॉलर है। अगर आपको इस कॉफ़ी का अनुभव करना है तो बाली के लुवाक कॉफ़ी प्लांटेशन में आपको ये कॉफ़ी मिल जाएगी।
3. आज न्यू इयर है, शांति बनाए रखें!
हम सभी को नया साल मनाने का एक ही तरीका आता है, पार्टी करके, नाच के, तेज़ म्युज़िक से साथ बहुत सारी हलचल। बाली के लोग नए साल का स्वागत बिलकुल विपरीत ढंग से करते हैं। बाली के लोग नया साल शांति और ध्यान करके मनाते हैं। बाली में नए साल को न्येपी डे कहा जाता है। पूरे विश्व में बाली ही एक ऐसी जगह है जहाँ इस तरीके से नया साल मनाया जाता है। द्वीप की हर दुकान बंद हो जाती है, कोई काम पर नहीं जाता है, हर तरह के शोर पर प्रतिबन्ध होता है। पूरे साल का सबसे शांतिपूर्वक दिन होता है नए साल का पहला दिन जब रोज़मर्राह के सभी कामकाज थम जाते हैं, कोई अपने घर के बाहर नहीं निकलता, यात्री भी नहीं।
4. आपका नाम, आपके पड़ोसी का नाम और उसके पड़ोसी का नाम एक ही है
बाली में रहने वाले माता पिता को एक बात की चिंता करने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है। उनको कभी ये सोचने की ज़रूरत नहीं है कि अपने बच्चे का नाम क्या रखें। यहाँ पर बच्चों का नाम वो कब पैदा हो रहे हैं उस हिसाब से तय किया जाता है।
जो बच्चा पहले पैदा हुआ है उसका नाम रखा जाता है जीड जो दूसरे नंबर पर पैदा हुआ है उसका नाम रखा जाता है मेड, तीसरे नंबर पर पैदा होने वाले बच्चे का नाम रखा जाता है न्योमन और चौथे का नाम रखा जाता है केतुट। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चा लड़का है या लड़की , नाम यही रखे जायेंगे। अगर आप बाली की सडकों पर जाकर जीड का नाम पुकार रहे हैं तो हैरान होने की ज़रूरत नहीं है। कम से कम सड़क के आधे लोग आपको मुड़ कर ज़रूर देखेंगे।
5. काले रेत से भरे बीच
वैसे तो बाली अपने सफ़ेद रेत से भरे बीच की वजह से काफी प्रसिद्ध है पर आपको यहाँ बेहतरीन काली रेत के बीच भी देखने को मिलेंगे और इसका कारण है बाली के आस पास के ज्वालामुखी। काली रेत के बीच में से एक है जसरी बीच। जसरी बीच की रेत बिलकुल काले रंग की है और यह नज़ारा बहुत आकर्षित करने वाला होता है।
6. बाली का नृत्य
बाली की संस्कृति का सबसे अहम हिस्सा है वहाँ का नृत्य। बाली का नृत्य बहुत ही अनोखा और खूबसूरत है और वहाँ के रीती रिवाजों का हिस्सा है। यहाँ का नृत्य उनके भगवान के प्रति आस्था को दर्शाता है। बाली के नृत्यों में से एक है बारोंग नृत्य। अगर आप बाली में है तो इसे ज़रूर देखने जाएँ।
तो अगर आप बाली जाने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको पता है कि वहाँ कितना अनोखा अनुभव होने वाला है।