ये हैं भारतीय जोड़ों के लिए हनीमून मनाने की टॉप 10 अंतरराष्ट्रीय डेस्टीनेशन

Tripoto

दुनियाभर में शादी काे एक खास दर्जा दिया जाता है, और अगर बात भारत के जोड़ों की करें तो शादी का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि भारतीयों के लिए शादी केवल दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल है! हाँ, यह काफी गंभीर मसला है। हजारों रीति-रिवाजों के साथ लाखों रुपए लगाकर शादी को जितना हो सके उतना शानदार बनाया जाता है। सारे रीति-रिवाजों के बाद हनीमून के साथ विदाई दी जाती है क्योंकि शादी को सफलतापूर्वक संपूर्ण करवाना बड़ी मेहनत का काम है। अगर शादी अरेंज रहे तो हनीमून आपस में एक दूसरे को समझने और रिश्ते को जिंदगी भर की गहराई देने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हनीमून की जगह और समय, दोनों के बारे में काफी सोच विचार करना चाहिए क्योंकि हनीमून एक मस्ती भरी यात्रा से बढ़कर है । इसलिए लेकर आए हैं भारतीय कपल्स के लिए 10 सबसे अच्छी हनीमून डेस्टिनेशंस

Photo of ये हैं भारतीय जोड़ों के लिए हनीमून मनाने की टॉप 10 अंतरराष्ट्रीय डेस्टीनेशन 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

1. काठमांडू, नेपाल

भारत में शादी एक पवित्र मसला है, इसलिए भारतीय कपल के लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए काठमांडू से अच्छी जगह नहीं हो सकती। यहाँ आध्यात्मिकता के बीच कपल्स एक दूसरे को गहराई से समझ सकते हैं। काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरते ही हवाई जहाज की खिड़की से अनगिनत मंदिरों की चोटियों के दर्शन हो जाते हैं। अब अनुभव और भी खास ही होता जाता है। शहर में घूमते वक्त हर घड़ी पास के आध्यात्मिक केंद्रों से आती मधुर आवाज़ सुनाई देती रहती है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि यहाँ मनोरंजन की जगहोंऔर विश्व स्तरीय कसीनों की कमी है। यहाँ हर तरह के कपल के लिए करने को बहुत कुछ है। और तो और 1 भारतीय रुपए का 1. 5 नेपाली रुपयों का बराबर होना नेपाल को एक किफायती हनीमून डेस्टिनेशन भी बनाता है।

Photo of काठमांडू, Nepal by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : स्वयंभूनाथ मंदिर की यात्रा और थामेल के ट्रेंक्विलिटी स्पा में आरामदेह कपल स्पा का अनुभव ले सकते हैं l

औसत खर्च और रुकने की अवधि : 5 दिन रुकने का खर्च करीब ₹1 लाख

अगर आपने काठमांडू में हनीमून का मन बनाया है तो यहाँ के कुछ विश्व स्तरीय होटल में बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

काठमांडू के बारे में और पढ़ें

2. बाली, इंडोनेशिया

बाली सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक जीवन शैली है। नाम लेते ही आँखों के आगे नीले गहरे समंदर और सुहाती सूरज की तस्वीर आ जाती है l साफ-सुथरे समुद्र तटों पर दुनिया भर से आए सर्फर, गोताखोर, स्थानीय संगीतकार और नर्तक पूरा दिन मस्ती मजाक और खेलकूद में बिताते हैं। ऐसा माहौल ही तो हनीमून कपल्स को चाहिए, है ना! शहर में हिंदू लोगों और मंदिरों की भरमार होने के कारण स्थानीय लोग भारतीय कपल्स की पसंद नापसंद को अच्छे से समझते हैं और उनका दिल से स्वागत करते हैं। पहाड़ों पर ज्वालामुखी स्थित है और मंदिर भी बने हैं। शानदार रिजॉर्ट और शांत खुले समुद्र तटों पर भीगने- भिगोने के बहुत मौके हैं ।

Photo of बाली, Bali, Indonesia by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें: सामाबे रिज़ॉर्ट में गुफा के भीतर डिनर। एयर बाली के साथ हेलीकॉप्टर का सफर।

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 5 दिन का खर्च करीब ₹1.2 लाख

अगर आप बाली में हनीमून मनाना चाहते हैं तो सही दामों में अच्छे होटल बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यहाँ बाली की ट्रैवल गाइड देखें

3.मालदीव

अगर बाली की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दिया जाए तो हम बात कर रहे होंगे मालदीव की। साफ, सफेद रेत के साथ बेजोड़ सुख सुविधाएँ मालदीव को भारतीय कपल का चहेता बना देती है। इस छोटे टापू रूपी देश में हनीमून कपल्स को रिझाने के लिए कई आलीशान रिजॉर्ट हैं। ऐसे में आपके पास एक ही समस्या होगी कि रहे तो रहे कहाँ, क्योंकि सब एक से बढ़कर एक खूबसूरत हैं l इन सभी आलीशान रिजॉर्ट्स में आप कमरे में मसाज और अन्य सुविधाओं के मज़े ले सकते हैं। अगर कोई कपल अपने रिसोर्ट का शानदार कमरा छोड़कर समुद्र तट पर चहलकदमी करने निकल भी गया तो समुद्र की दुनिया के निवासी जैसे कछुआ, मांता रे, और शार्क भी दिख जाती है। मालदीव हर मायने में जन्नत है।

Photo of मालदीव by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें: मालदीव के एक पूरे टापू पर फैले एकमात्र रिसोर्ट विलिंग गली में रात बिताइये। केंद्र के पास होने से कुरामाई टापू हनीमून कपल्स के लिए आदर्श है l

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 7 दिन रुकने की कीमत ₹2 लाख

अगर आप मालदीव में हनीमून मनाने का सोच रहे हैं तो इन विश्वस्तरीय होटलों में से चुनाव कर सकते हैं

4. मॉरीशस

मॉरीशस का नाम लेने भर से मार्क ट्वेन की कहावत याद आ जाती है "पहले मॉरीशस बना, फिर जन्नत। जन्नत मॉरीशस की नकल है।" बात एकदम सही है। यह टापू पहले मेडागास्कर के सस्ते विकल्प के रूप में उभर कर आया था मगर अपनी विविधता और हिंद महासागर के अविस्मरणीय नज़ारों की वजह से अपने आप में एक लुभावनी जगह के रूप में मशहूर हो गया। अगर हनीमून कपल वन्यजीवों में दिलचस्पी रखते हैं तो मॉरिशस में कई दुर्लभ प्रजातियाँ जैसे पिंक पिजन, मॉरीशस केस्ट्रेल जायंट और टॉयज देखे जा सकते हैं। ऐसा वन्यजीव प्रेमी जोड़ा जैवविविधता को और करीब से देखने के लिए ब्लैक रिवर गॉर्जिस राष्ट्रीय उद्यान या रोड्रिगस टापू ज़रूर जाना चाहिए। प्रकृति की मेहरबानी से समुद्री खाने और खेलकूद की बहुतायत रहती है। और क्या चाहिए?

Photo of मॉरिशस by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें: ब्लैक रिवर गॉर्जिस राष्ट्रीय उद्यान की साथ में सैर करें। गंगा तलाव की एकांत झील पर बैठें।

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 7 दिन का खर्च ₹2 लाख

प्रकृति के साथ समय बिताना है तो मालदीव के सबसे अच्छे होटल यहाँ से बुक करें।

मालदीव के बारे में और जानें।

5. पैरिस, फ्रांस

कला, संस्कृति और प्रेम की नगरी। अगर आप किसी से कहें कि आप जीवन में एक बार भी पैरिस नहीं जाना चाहते तो आप झूठ बोल रहे हैं। पैरिस अपनी प्रसिद्ध शिल्प कला, विविध भोजन, फैशन और उत्तम कलाकृतियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आपका अपने जीवन साथी के साथ पैरिस में हनीमून मनाना आपकी जिंदगी का सबसे यादगार समय रहेगा

Photo of पैरिस, France by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : आइफिल टावर के सामने फोटो खिंचवाइये, यहाँ के गोथिक चर्च की शिल्पकला देखें।

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 7 दिन का खर्च ₹2 लाख

पैरिस इतना महंगा नहीं है जितना उसे समझा जाता है। इन होटल्स में से एक बुक करके आप खुद देख सकते हैं पर इसके बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

6. वेनिस, इटली

वेनिस में साल का हर मौसम सुहाना है मगर हनीमून का प्यार भरा मौसम सबसे अच्छा समय है। कला और साहित्य प्रेमी जोड़ों के लिए, एक दूसरे को समझने के लिए वेनिस जैसी कोई और जगह नहीं हो सकती। द फ्लोटिंग सिटी कहलाया जाने वाला यह शहर पुराने वेनेशियन और नए इटालियन शिल्पकारी का बेहतरीन मेल है। और जब आप यहाँ की ग्रैंड कैनाल से पूरा शहर घूमते हैं तो शिल्पकारी का मेल और भी बेजोड़ लगता है। नाव की सैर पेलाज़ो डुकले और बेसिलिका डि सान मारलो पर आकर समाप्त होती है।

Photo of वेनिस, Metropolitan City of Venice, Italy by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : गोंडोला नाव से शहर घूमें, वाइन टूर पर जाएँ

औसत खर्चा और रुकने की अवधि: 7 दिन का खर्च करीब ₹2.2 लाख

इटली में दुनिया के कुछ बेहतरीन होटल्स बुक कीजिए,आपको ज्यादा खोज-बीन भी नहीं करनी होगी। इसके बारे में और जानेने के लिए यहाँ क्लिक करें।

7. संटोरिनी

इसमें कोई दो राय नहीं कि ग्रीक लोगों ने दुनिया को हैरान कर देने वाली कहानियाँ लिखी है और लिखें भी क्यों ना उनके पास प्रेरणा देने के लिए दुनिया की सबसे प्यारी जगह है। संटोरिनी देख कर ऐसा लगता है मानो ऐसी ही किसी कहानी से निकला हो। काल्डेरा के ऊपर रंगीन घरों की खूबसूरती देखते ही बनती है। संटोरिनी में टापू तो बहुत है मगर इनमें सबसे खूबसूरत थीरा है। संटोरिनी के कुछ समुद्र तट दुनिया भर में जाने जाते हैं।

Photo of ये हैं भारतीय जोड़ों के लिए हनीमून मनाने की टॉप 10 अंतरराष्ट्रीय डेस्टीनेशन by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : सूर्यास्त के लिए मशहूर इमेरोविगली नाम के छोटे टापू पर रुकें, आक्ररोतिरी जाएंगे तो काँस्य युग के पुरातन अवशेषों को निहार सकते हैं।

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 7 दिन का खर्च लगभग ₹2लाख होगा।

संटोरिनी में बिताया हर दिन किसी सपने से कम नहीं है, तो अभी बिना पैसे दिए होटल बुक करें।

संटोरिनी के बारे में यहाँ क्लिक कर और जानें।

8.यूनाइटेड स्टेट्स

यूनाइटेड स्टेट्स में आपकी यात्रा के दिन खत्म हो जाएँगे मगर बहुत से पर्यटन स्थल फिर भी बाकी रह जाएँगे। अंकल सैम के देश की बात ही कुछ ऐसी है। हॉलीवुड और लास वेगस की ओर जाते हुए दुनिया के सबसे आलीशान टापू जैसे हवाई और मुआई में कुछ देर ठहर सकते हैं। साफ समुद्र तटों पर चहल कदमी या ज्वालामुखी के मुंह तक की चढ़ाई, करने को बहुत कुछ है। दिन में शांत समुद्र में लहरों पर सर्फिंग कर सकते हैं और शाम को कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं l हो सकता है आपको यूएस में एक महीना लग जाए क्योंकि ना हसीन नज़ारे खत्म होंगे ना आपका वापस आने का दिल करेगा।

Photo of अमेरिका by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : डिज़नीलैंड जाना तो ज़रूरी है ही , तहाेई झील तक की चढ़ाई और कैंपिंग भी बहुत मज़ेदार है l

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 21 दिन रहने का खर्च आएगा लगभग ₹8 लाख

मेडिसन स्क्वायर से लेकर हवाई के आलीशान टापू तक आप कोई भी मनपसंद होटल बुक कर सकते हैं

और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

9. स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड ऐसा लगता है जैसे दो दुनिया देखने को मिली हो। गाँवों और शहरों से गुज़रती हुई लाल रेलगाड़ी बर्फीले पर्वतों के सीने से निकल कर जब जुंगफ्राउ पहुँचती है तो प्यार होना तो तय है। शिखर पर पहुँचकर कुदरती झरनों की फुहारों के बीच दो जिंदगियों की एक नई शुरुआत होती है। बर्फ से ढके सफेद ऐल्प्स पर्वतों से लेकर आधुनिक शहरों की चकाचौंध, स्विट्जरलैंड से कोई भी असंतुष्ट नहीं लौटा।

Photo of स्विट्ज़रलैण्ड by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें: ज़ूरिक रूफटॉप बार पर पीने का आनंद लें , जुंगफ्राउ पर्वत पर दोनों चढ़ जाए और प्रकृति का मधुर संगीत सुनें ।

औसत खर्चा और रुकने की अवधि : 14 दिन रहने का खर्चा करीब ₹5 लाख

स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने का विचार बनाइए। अपना होटल बुक करें और खुद की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे बनाएँ।

स्विट्जरलैंड के बारे में और जानें

10. सिंगापुर

अगर अपने घर और संस्कृति के करीब कोई जगह देख रहे हैं तो जरा सिंगापुर की चकाचौंध पर नजर डालिए। सिंगापुर देश ने खुद को सैलानियों के लिए ही ढ़ाला है। पहले दक्षिणी देशों की तरफ जाते समय सिंगापुर हमारे लिए कुछ देर के लिए ठहरने भर की जगह थी और जल्दी हमने पाया कि सिंगापुर में वह सभी चीजें और अनुभव भर-भर कर हैं जिनकी तलाश में हम घूमते थे। सस्ती खरीदारी ऐसी कि मन ना भरे और कहीं जाने की जरूरत नहीं। सिंगापुर में सब कुछ सड़क किनारे ही मिल जाएगा। 1 हफ्ते में लगभग पूरा देश घूम सकते हैं, मगर वापस आने का मन होगा या नहीं इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।

Photo of सिंगापुर, Singapore by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कपल क्या करें : सिनेमा के शौकीन लोग यूनिवर्सल स्टूडियो ज़रूर जाएँ या समुद्र तट पर पीने और धूप सेकने का आनंद ले l

औसत खर्चा और रुकने की अवधि: 7 दिन के लगभग ₹1.5 लाख

सिंगापुर में पाँच सितारा होटल से लेकर घर जैसे बीएनबी यहाँ से बुक कर सकते हैं।

अगर आपकी आने वाले कुछ ही समय में शादी होने वाली है तो इन जगहों की सूची आपके हनीमून की तैयारी करने में काफी मददगार साबित होगी।

अगर आपने तैयारी कर ली है या अपना हनीमून इन में से किसी जगह पर मनाया है तो अपना जगह से जुड़ा हुआ अनुभव हमारे साथ बाँटे और अपने साथ 250 लाख साथी सैलानियों की सहायता करें ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads