साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल

Tripoto
17th Dec 2022
Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जब भी हम कहीं छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। तो अधिकतर लोग ज्यादातर बड़े बड़े शहरों की यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि भारत में ऐसे छोटे छोटे कई शहर हैं जो कि यात्रा के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। जहाँ आपको बहुत कम क्राउड देखने को मिलेगा। यहाँ आपको प्रदूषण का स्तर भी शून्य के बराबर मिलेगा। साथ ही आपको यहाँ भारत की पारंपरिक संस्कृति और सभ्यता को भी करीब से देखने का अवसर मिलेगा। इन जगहों पर आप कम बजट में घूम सकते हैं इसलिए जब भी आपको किसी अनोखी जगह की यात्रा करने का मन हो तो आपको यहाँ घूमने का प्लान ज़रूर बनाना चाहिए। तो आइए आज हम आपको भारत के कुछ छोटे शहरों के बारे में बताते हैं। जहाँ आपको इस साल के अंत तक ज़रूर घूम आना चाहिए। तो फिर देर किस बात की? चलिए जानते हैं इन पर्यटन स्थलों के बारे में।

1. मंडावा, राजस्थान

Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav

मंडावा, जो राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले में स्थित है। यह शहर राजस्थान के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट में से एक हैं। राजस्थान भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे राज्यों में से एक माना जाता है। इसके अलावा इस शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यहाँ पर आपको कई प्राचीन स्मारक, किले और हवेली देखने को मिलेगी।अपने बेमिसाल संस्कृति के चलते केवल घरेलू पर्यटक नहीं, बल्कि आपको हर साल भारी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी दिखाई देते है। ऐतिहासिक स्थलों के अलावा आप यहाँ पर शांत रेत, समृद्ध इतिहास और स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ भी उठा सकते है।

2. भीमताल, उत्तराखंड

Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav

भीमताल खूबसूरत पर्वत और झील के लिए ही पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। भीमताल को नैनीताल की छोटी बहन भी कहा जाता है। नैनीताल से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर ही यह शहर स्थित है। यहाँ पर ऐसी बहुत ही झीले हैं जहाँ पर आप पैसे देकर आसानी से बोटिंग कर सकते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ उत्तराखंड में भीड़-भाड़ से दूर कहीं शांत और प्रकृति के करीब अपना समय बिताना चाहते हैं तो इससे अच्छी कोई और जगह नहीं। क्योंकि भीमताल में भी घूमने वाली जगहों की कमी नहीं।

3. पब्बर वैली, हिमाचल

Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप कुदरती नज़ारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हिमाचल में घूमने के लिए बेहद नजारें मौजूद है। जिसमें से हिमाचल की पब्बर वैली कुदरती नजारों का एक अद्धभुत संगम है। अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ किसी ऑफबीट डेस्टिनेशन जाना चाहते हैं तो पब्बर वैली आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है। इस वैली में प्रकृति के हज़ारों रंग बिखरे पड़े हैं। यहाँ कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटी करने का भी मौका आपको मिलता है। यहाँ मौजूद देवदार और ओक के हरे भरे जंगल, खूबसूरत नदियों और झरनों का नज़ारा इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको यहाँ प्राकृतिक सौन्दर्य के अलावा रिजर्व फॉरेस्ट और नेचर पार्क भी देखने को मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप भी कही घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं तो पब्बर वैली को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।

4. अलसीसर, राजस्थान

Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav

सभ्यता और संस्कृति के रंग में डूबे राजस्थान का हर एक गांव हर एक कस्बा अपने आप में ही बहुत खास है। अलसीसर भी इन्हीं में से एक है। जहाँ पर अक्सर पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं। राजस्थानी कला में रंगे इस स्थल की खासियत यहाँ की अज़ीम और खूबसूरत हवेलियां हैं, जिन्हें देखने के लिए यहाँ काफ़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। दिसम्बर के महीने में अलसीसर में मैग्नेटिक फील्ड्स म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है जिसमें कई बड़े-बड़े सिंगर भी आते हैं। अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अलसीसर को भी अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।

5. बीर, हिमाचल प्रदेश

Photo of साल के अंत में हैं घूमने का प्लान, तो भारत के इन छोटे शहरों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल by Smita Yadav

दोस्तों, हिमाचल में 'बीर' एक ऐसी जगह है जो बेहद ही खूबसूरत और शांत है। पहाड़ों के बीच बसी ये जगह प्राकृतिक नज़ारों के अद्भुत मिसाल के लिए जाना जाता है। ये क़स्बा धर्मशाला से 65 किलोमीटर दूर बसा है जो सैलानियों की भीड़-भाड़ से एकदम दूर है। यहाँ आपको तिब्बती संस्कृति भी देखने को मिलेगी। साथ ही साथ आप यहाँ पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ कई मठ भी है, जहाँ आप तिब्बती धर्म की शिक्षा भी हासिल कर सकते हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं? अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads