अब ट्रेन टिकट के बजट में करो हेलिकॉप्टर पर बैठकर उत्तराखंड की सैर!

Tripoto
Photo of अब ट्रेन टिकट के बजट में करो हेलिकॉप्टर पर बैठकर उत्तराखंड की सैर! by Bhawna Sati

उत्तराखंड हर किसी की पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन है। अगर आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आप हेलिकॉप्टर में बैठ कर पहाड़ों में बसे इस राज्य का सफर कर पाएँगे।और तो और, इस शानदार और रोमांचक अनुभव के लिए आपको जेब भी ज़्यादा ढीली नहीं करनी होगी।

दरअसल, उत्तराखंड में टूरिज़म और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार किफायती चॉपर सर्विस शुरू कर रही है। ये हेलिकॉप्टर सुविधा 8 फरवरी से शुरू हो रही है और इसके लिए 28 हेलिकॉप्टर अलग-अलग रूटों पर काम करेंगे।

रूट और किराया

इस हेलिकॉप्टर सर्विस का पहला रूट हरिद्वार से हल्द्वानी होगा जिसका किराया ₹1200 रखा गया है। जहाँ रोड रूट से ये दूरी तय करने में 6-8 घंटे लगते थे वहीं ये हवाई सफर आपको 40 मिनट में ही आपकी मंज़िल तक पहुँचा देगा।

Photo of अब ट्रेन टिकट के बजट में करो हेलिकॉप्टर पर बैठकर उत्तराखंड की सैर! 1/1 by Bhawna Sati

फिलहाल इस सुविधा की शुरुआत एक रूट से की गई है और आगे चलकर इसे उत्तराखंड के 13 ज़िलों तक पहुँचाया जाएगा। इन रूटों का किराया दूरी के हिसाब से तय होगा और माना जा रहा है कि ये कीमत ₹1000- ₹5000 के बीच रखी जाएगी।

यानि अब आप उत्तराखंड के विशाल पहाड़ों का नज़ारा हवाओं पर सवार होकर ले पाएँगे। आप इस सुविधा के बारे में क्या सोचते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएँ।

उत्तराखंड में कहाँ घूमें? यात्रा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपनी यात्रा के किस्से Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads