मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है

Tripoto
15th Apr 2022
Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia
Day 1

हिमाचल प्रदेश अपनी अविश्वसनीय खूबसूरती के लिए पूरे भारत में मशहूर है। यही कारण है कि हजारों की संख्या में यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

ऐसी जगह के बारे में सोचें जहां गर्मी में भी आपको ठंड का एहसास हो। चारों तरफ केवल हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिले। जहां तक नजर जाए वहां तक केवल प्रकृति के अद्भुत नजारे हों। ऐसी जगह में कुछ दिन गुजारना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के दिमाग में सिर्फ हिमाचल प्रदेश का ही नाम आता है। लेकिन अक्सर लोग केवल मनाली और कसोल घूमकर ही वापस आ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मनाली और कसोल के अलावा भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां जाकर आप शांति महसूस कर सकते हैं।

चंबा क्षेत्र

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

चंबा क्षेत्र

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

चंबा शहर क्षेत्र

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

अगर आप इस बार हिमाचल प्रदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आपको चंबा शहर की सैर करनी चाहिए। चंबा की खूबसूरती का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शहर पर एक गाना भी बना है। गाने के बोल हैं 'शिमले नी बसना कसौली नी बसना, चम्बे जाना जरूर'। अब आप खुद सोचिए कि कुछ तो जरूर खास होगा इस शहर में जो इस पर गाना बनाया गया है।

बता दें कि चंबा हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है। समुद्र तल से 1,006 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शहर रावी नदी के तट पर साल नदी के संगम पर बसा हुआ है। यह दिल्ली से करीब 578.4 किमी दूर है। लेकिन एक बार जब आप इस शहर में कदम रख लेंगे तो आपको यह अहसास होगा कि आप स्वर्ग में आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं चंबा में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में।

1. खजियार झील

खजियार क्षेत्र

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

खजियार क्षेत्र

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

खजियार झील

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

अगर आपको झील देखना पसंद है तो आपको चंबा में मौजूद खजियार झील की सैर करनी चाहिए। यह झील देवदार के पेड़ों और बादलों से घिरी रहती है। इस झील का नाम इसके पास स्थित मंदिर खज्जी नाग से पड़ा है। यहां का मौसम इतना सुहावना और शांत रहता है कि अगर आप एक दिन यहां चले गए तो वापस नहीं आना चाहेंगे। इस झील को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड'भी कहा जाता है।

2. लक्ष्मी नारायण मंदिर

लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य द्बार

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

लक्ष्मी नारायण मंदिर का बाहरी दृश्य

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

चंबा में लक्ष्मी नारायण मंदिर अपने खास महत्व के लिए जाना जाता है। इस मंदिर को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यह मंदिर 10वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस मंदिर परिसर में भगवान शिव और भगवान विष्णु की मूर्तियां भी हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर को विंध्याचल पहाड़ों से लाए गए संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है। मंदिर के द्वार पर गरुड़ की एक तस्वीर लगाई है। जो पर्यटको का स्वागत करती है। यह मंदिर सुबह 6:30 से 12:30 और फिर 2:30 से रात 8:30 तक खुला रहता है।

3. सच पास

सच पास

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

सच पास

Photo of मई-जून की गर्मियों से निजात दिलाने के लिए चंबा, सभी घुमक्कड़ों का स्वागत करता है by Sachin walia

अगर आप एडवेंचर्स हैं और बाइकिंग करना पसंद है तो आपको सच पास जरूर जाना चाहिए। पहाड़ों पर बाइकिंग करने का मजा ही कुछ और होता है। शायद ही इससे अच्छा अनुभव कुछ हो सके। अगर आपके पास बाइक न हो तो निराश न हो आप वहां जाकर बाइक किराए पर भी ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस जगह पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। ऐसे में पहाड़ पर बाइकिंग करने का मजा दोगुना हो जाएगा।

चंबा घूमने का सही समय

अगर आप चंबा घूमने का प्लान बना रही हैं तो आपको समय का बेहद ध्यान रखना चाहिए। मार्च से जून का महीना चंबा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है। शरद ऋतु में यहां सुहावनी हवाएं चलने लगती है। अगर आप ठंड के समय में चंबा की सैर करने की सोच रही हैं तो आपको इस समय स्नोफॉल देखने को मिलेगी।

चंबा कैसे पहुंचे?

आप चंबा जाने के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस ले सकते हैं। दिल्ली से चंबा जाने के लिए आपको 12 घंटे लगेंगे। इसके अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा से भी बाय बस जा सकते हैं। रेलवे द्वारा भी चंबा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads