हिमाचल के इस अनोखे गांव में फिल्माया गया है "लव आज कल 2" का क्लाइमेक्स सीन

Tripoto
Photo of हिमाचल के इस अनोखे गांव में फिल्माया गया है "लव आज कल 2" का क्लाइमेक्स सीन by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

बॉलीवुड वुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के काम को करीब से फॉलो करने वालों को पता होगा कि उनकी फिल्में 'लार्जर देन लाइफ' और किसी से ट्रैवल मैगज़ीन की तरह होती हैं। इम्तियाज की फिल्मों में दिखाई गई लोकेशन्स को देखकर किसी को भी घूमने जाने का मन करने लगता है। इम्तियाज अली आपको अपने किरदारों के साथ कुछ खूबसूरत और लुभावनी लोकेशन पर ले जाने में कभी असफल नहीं होते। उनकी फिल्में यात्रा करती हैं और सांस लेती हैं और अधिक से अधिक बार, वह शानदार ढंग से एक ट्रैवल लवर की बकेट लिस्ट में नए डेस्टिनेशन जोड़ने में वह सफल भी होते हैं। याद कीजिए, कैसे गीत हमें बर्फ से ढके हिमालय और फिर हिमाचल की पहाड़ियों की रानी शिमला तक ले गयी?

हम मटरगश्ती की बीट्स पर कोर्सिका में वेद और तारा के साथ थिरक रहे थे, और वीरा और महाबीर के साथ उस गहरे संबंध को सुंदर अरु घाटी में महसूस किया गया था। इम्तियाज न केवल शानदार कहानी और कलाकारों के साथ, बल्कि अली यह भी सुनिश्चित करते हैं कि उनके दर्शकों को भी उस स्थान की सुंदरता से प्यार हो जाए।

Photo of Chitkul by Pooja Tomar Kshatrani

फिल्म के एक गाने ‘मेहरमा’ को अगर आपने देखा है और सोच रहे हैं कि इसमें दिखाए गए खूबसूरत लोकेशन्स कहां के हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को इम्तियाज ने हिमांचल के किन्नौर और छितकुल में फिल्माया है।

Photo of हिमाचल के इस अनोखे गांव में फिल्माया गया है "लव आज कल 2" का क्लाइमेक्स सीन by Pooja Tomar Kshatrani

सांगला घाटी के अंत में चितकुल नामक एक अद्भुत गाँव है जहाँ फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया गया था। हालांकि पूरे ट्रैक को सांगला घाटी में शूट किया गया था, करछम में बांध से शुरू होकर, रक्षम से बसपा नदी का एक सुंदर दृश्य और फिर चितकुल का सुंदर बैकग्राउंड इस गाने को और भी खूबसूरत बना देता है।

क्या खासियत है इस गांव की?

Photo of हिमाचल के इस अनोखे गांव में फिल्माया गया है "लव आज कल 2" का क्लाइमेक्स सीन by Pooja Tomar Kshatrani

किन्नौर और छितकुल हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कई बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी होती है। लेकिन खूबसूरत छितकुल अभी तक पर्यटकों की भीड़ से अछूता है। हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में भारत-चीन बॉर्डर के पास बसपा नदी के किनारे बसा छितकुल एक छोटा-सा पहाड़ी गांव है। यह कहने की जरूरत नहीं कि छितकुल पर प्रकृति का अनूठा प्रेम बरसता है। यहां लोग लकड़ियों के बने घरों में रहते हैं। ‘मेहरमा’ गाने के विडियो में भी इसकी खूबसूरती को देखा जा सकता है। यह हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग का लास्ट पॉइंट है, जहां आप बिना परमिट के जा सकते हैं। भारत-चीन बॉर्डर की छितकुल से दूरी सिर्फ 90 किलोमीटर है।

Photo of हिमाचल के इस अनोखे गांव में फिल्माया गया है "लव आज कल 2" का क्लाइमेक्स सीन by Pooja Tomar Kshatrani

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।