छत्तीसगढ़ से लद्दाख की ट्रिप - मां बेटे की जोड़ी

Tripoto
5th Sep 2021
Photo of छत्तीसगढ़ से लद्दाख की ट्रिप - मां बेटे की जोड़ी by Gaddibaaz

पहला दिन : भिलाई छत्तीसगढ़ से नरसिंहपुर मध्य प्रदेश (443 किलोमीटर)

लद्दाख की ट्रिप जो भी अपनी खुद की गाड़ी में एक बार कर लेता है वो कभी उस एक्सपीरियंस को भूल नही सकता। मैने भी मम्मी के साथ 2018 में अपनी छोटी से गाड़ी मे यह ट्रिप किया था पर उस वक्त मैं अपनी नौकरी से सिर्फ 2 हफ्ते की छुट्टी ले पाया था लेकिन इस बार वक्त की कोई कमी नही थी और मैं और मम्मी निकल पड़े अपनी छोटी सी गाड़ी मे। सितंबर का महीना था। सुबह सुबह बड़ा ही शानदार मौसम था और हमेशा की तरह ट्रिप के पहले दिन हमने 400 किलोमीटर कवर करने का टारगेट रखा और उसे बड़ी आसानी से पूरा करते हुए हम पहुंच गए मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर।

Further Reads