कॉफी पसंद है तो ,देखना ना भूले भारत के ये मशहूर ये पाँच कॉफी बागान ।

Tripoto
Photo of कॉफी पसंद है तो ,देखना ना भूले भारत के ये मशहूर ये पाँच कॉफी बागान । by Neha Gupta

हर कोई इश्क चाय से जताता है ,कभी कॉफी से भी मोहब्बत करके देखों कितना मज़ा आता हैं । जी हां कॉफी के चाहने वालों के लिए एक कप कॉफी चाहें वे ज्यादा मीठी, डिकैफिनेटेड या कोल्ड हो, हर तरह से जान से प्यारी होती है। यदि आप भी कॉफी के शौकीन है तो आपको भी भारत के कॉफी बागानों में घूमने का प्लान बनाना चाहिए । देश के ऐसे ही पाँच कॉफी बागानों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी सैर करके आप अपना प्यार कॉफी के प्रति और बढ़ा सकते हैं ।

1. Yercaud, Tamil Nadu

यरकौड तमिलानाडु में बसा है, ये दक्षिण भारत का गहना कहा जाता है, दरअसल यहां कई कॉफी के बागान हैं, अगर आप कभी यहां घूमने जाएं तो कॉफी के बागान का लुफ्त एक बार जरूर उठाएं।

2. Coorg,Karnataka

भारतीय राज्य कर्नाटक का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन पश्चिमी घाट में स्थित है। कोडागु या कूर्ग, दक्षिण भारत का लोकप्रिय मानसून गंतव्य दुनिया में कॉफी की खेती के लिए जाना जाता है, लेकिन चाय पश्चिमी घाट के पहाड़ी क्षेत्रों में पारा रबर, सागौन और कोको सहित खेती की जाने वाली एक अन्य फसल है। थिप्पनहल्ली और कुद्रेमुख चाय के बागानों, इको-टूरिज्म और ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध हैं।कूर्ग को कर्नाटक की शान कहा जाता है, यह कई कॉफी बागानों का घर है, जो अरेबिका और रोबस्टा का उत्पादन करते हैं। यहां हर किसी को एक बार जाना चाहिए।

3. Chikmagalur,Karnataka

कर्नाटक का चिकमगलूर अपने खूबसूत नजारों के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है। आपको बता दें कि कुर्द से कुछ घंटों की दूरी पर बसा यहां ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पहली बार कॉफी की शुरूआत हुई थी। यहां कई तरह के कॉफी के बागान मौजूद हैं।

4. Wayanad,Keral

वायनाड, केरल का बेहद खूबसूरत प्लेस हैं। यहां अक्सर लोग घूमने जाते हैं। लेकिन रोमांस के अलावा ये जगह भारत के कॉफी जगहों में से एक है। आप यहां कॉफी के हरे भरे बागानों का लुफ्त उठा सकते हैं

5. Araku ,Andhra Pradesh

अराकू आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक हिल स्टेशन है, भारत के पूर्वी घाट में विभिन्न प्रकार की जनजातियों का निवास है। अरकू में कॉफी बागान अपने पहले आदिवासी उत्पादकों के जैविक कॉफी ब्रांड के लिए जाना जाता है। कॉफी की खेती के साथ पूरे राज्य में आदिवासियों द्वारा काली मिर्च और रबर की खेती भी की जाती है।अद्भुत अराकू घाटी गैलिकोंडा, रक्तकोंडा, सुनकारिमेटा और चितामोगोंडी पहाड़ों और अनंतगिरी और सुनकरीमेट्टा आरक्षित वन से घिरी हुई है। आंध्र प्रदेश के अन्य कॉफी उत्पादक क्षेत्र भारत के पूर्वी घाट में चिंतापल्ली, पडेरू और मारेदुमिली हैं। विशाखापत्तनम से पूर्वी गोदावरी जिलों तक का क्षेत्र भी राज्य में कॉफी बागान के लिए जाना जाता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads