दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें

Tripoto
Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 1/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भारत के बारे में जानना है तो इसके गाँवों को समझना ज़रूरी है |

वैसे भी दक्षिण भारत को भारत के लोग सही से समझ नहीं पाए हैं | सभ्यता का फ़र्क कह लो या भाषा की दिक्कत, दक्षिण भारत का नाम लेने पर लोगों के दिमाग़ में इडली-डोसा, केरल और नारियल ही आता है |

आइए दक्षिण भारत के कुछ चुनिंदा गाँवों की बात करें जिसे भारत के पर्यटन विभाग ने ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत अपनाया है :

तेलंगाना

गाँव : निर्मल

जिला : आदिलाबाद

मशहूर है : चित्रकारी के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 2/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : पोचमपल्ली

जिला : नलगोंडा

मशहूर है : सूती और रेशमी साड़ी के लिए | इसके अलावा नलगोंडा में कई मंदिर और किले भी हैं |

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 3/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आंध्र प्रदेश

गाँव : कोनासीमा

जिला : ईस्ट गोदावरी

मशहूर है : प्राकृतिक परिवेश के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 4/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : पुट्टपर्थी

जिला : अनंतपुर

मशहूर है : धर्म और आध्यात्म के माहौल के लिए, सत्य साई बाबा का जन्मस्थान

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 5/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : चिंचीनाडा

जिला : ईस्ट गोदावरी

मशहूर है : नैसर्गिक सुंदरता और समुद्रतटों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 6/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : श्रीकालाहस्ती

जिला : चित्तूर

मशहूर है : कलमकारी की कला के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 7/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : एतिकोप्पका

जिला : विशाखापत्तनम

मशहूर है : लकड़ी की कारीगरी के काम के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 8/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : धर्मावरम

जिला : अनंतपुर

मशहूर है : हथकरघे का काम

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 9/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : कुचिपुड़ी

जिला : कृष्णा

मशहूर है : संस्कृति और कुचिपुड़ी लोक नृत्य के लिए

कैसे पहुँचें :

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 10/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : चेरियल

जिला : वारंगल

मशहूर है : स्क्रोल पैंटिंग के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 11/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कर्नाटक

गाँव : कोक्‍कारे बेल्‍लूर

जिला : बेल्‍लूर

मशहूर है : नैसर्गिक सुंदरता और पक्षी अभयारण्य के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 12/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : अत्तिवेरी

जिला : उत्तर कन्नडा

मशहूर है : पक्षी अभयारण्य और नैसर्गिक सुंदरता के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 13/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : बनवासी

जिला : उत्तर कन्नडा

मशहूर है : मंदिरों, लकड़ी पर की हुई नक्काशी का काम और वाद्य यंत्रों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 14/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
मधुकेश्वर मंदिर

गाँव : अनागोंदी

जिला : कोप्पल

मशहूर है : केले के पत्तों के रेशों से बनाए हुए कलात्मक सामान के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 15/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
केले पत्ते के रेशों से सामान बनाती महिला | क्रेडिट्स : इंरूट्ज़

गाँव : कूर्ग

जिला : कोडागू

मशहूर है : कॉफी के बागान के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 16/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
कूर्ग में कॉफ़ी के बागान

केरल

गाँव : कुम्बलंगी

जिला : एरनाकुलम

मशहूर है : यहाँ का खाना, परंपरागत नावें, और लकड़ी की कला

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 17/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
परंपरागत नावों से लटके मछली पकड़ने के चाइनीज़ जाल

गाँव : अराणमुला

जिला : पतनमतिटटा

मशहूर है : मुराल पेंटिंग के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 18/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : बलरामपुर

जिला : तिरुवनंतपुरम

मशहूर है : परंपरागत साड़ी बुनाई के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 19/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : कालाडी

जिला : एरनाकुलम

मशहूर है : मसालों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 20/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : अनक्करा

जिला : इदुक्की

मशहूर है : मसालों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 21/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : कलप्पाना

मशहूर है : मछुआरों का गाँव है

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 22/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पुदुच्चेरी

गाँव : अलन्कुप्पम

मशहूर है : हस्तशिल्पकारी के लिए

तमिल नाडु

गाँव : काझुघमलाई

जिला : टूथुकुडी

मशहूर है : आध्यात्म और मिट्टी के बर्तन बनाने की कला के लिए

गाँव : तीर्थामलई

जिला : धरमपुरी

मशहूर है : इस जगह का ऐतिहासिक महत्व है और काफ़ी मशहूर शिव मंदिर भी है |

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 23/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तीर्थामलई का शिव मंदिर

गाँव : कराईकुडी, चेट्टीनाड

जिला : शिवगंगा

मशहूर है : चूनापत्थर से बने महल जैसे घर, ताड़ के पत्तों से बनी टोकरियाँ और सोने के आभूषणों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 24/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
चूना पत्थर से बने महलनुमा मकान

गाँव : देवीपट्टिनम नवभाषनाम

जिला : रामनाथपुरम

मशहूर है : नक्काशी करके तराशे हुए पत्थरों, नवग्रह मंदिर और समुद्रतट के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 25/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
नवग्रह मंदिर में डुबकी लगाने की जगह

गाँव : तीरूकुरुंगुडी

जिला : तिरुनेलवेली

मशहूर है : ऐतिहासिक महत्व के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 26/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तीरूकुरुंगुडी के मंदिर

गाँव : कॉम्बैई

जिला : थेनी

मशहूर है : मसालों के बागानों के लिए

Photo of दक्षिण भारत का ग्रामीण पर्यटन : कला, संस्कृति और सुंदरता की मिसालें 27/27 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गाँव : तड़ियांकुदिस्साई

जिला : डिंडीगुल

मशहूर है : मसालों के बागानों के लिए

गाँव : वेदनमल्ली

जिला : कांचीपुरम

मशहूर है : नैसर्गिक सुंदरता के लिए

तो अब अगली बार दक्षिण भारत की तरफ घूमने जाएँ तो इन गाँवों पर ज़रूर नज़र डाल लेना | अगर आपके रास्ते में आए तो ज़रूर घूम कर आना |

अगर रास्ते से हटकर भी जाना पड़े तो कोई बात नहीं | यहाँ के सुकून, सुंदरता और कला का कहीं कोई सानी नहीं |

हिन्दी के और भी दिलचस्प आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें | मैं ट्रॅवेल से जुड़ी कहानियाँ, कविताएँ और किस्से लिखता हूँ |

More By This Author

Further Reads