राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें

Tripoto
7th Sep 2022
Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia
Day 1

अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि जब भी हम गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो ज्यादातर लोगों का दिमाग ठंडे क्षेत्रों यानी कि पहाड़ों पर चला जाता है। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि हर कोई जानता है कि उन्हें गर्मियों से राहत पहाड़ ही दे सकते हैं। उसी बीच अगर हम कहीं घूमने के लिए भूले से भी पहाड़ों को छोड़ राजस्थान का नाम ले दें तो, ऐसे में सभी का मुहँ बनना लाजमी ही है।

ऐसा नहीं है कि गर्मियों में घूमने के लिए राजस्थान के अन्दर कोई पहाड़ जैसी ठंडी जगहें नहीं है। यह बहुत से लोगों की धारणा है जी हाँ आपने सही पढा, राजस्थान में भी गर्मियों के दिनों में घूमने की खूबसूरत और ठंडी जगहें मौजूद हैं। आज हम राजस्थान की उन्हीं खूबसूरत और ठंडी जगहों के बारें में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

राजस्थान में मौजूद ठंडी जगहें

1) नक्की झील, माउंट आबू

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

शहर के शोर शराबे से दूर शांति और पहाड़ी ठंड का एहसास कराती यह खूबसूरत नक्की झील को देख किसी भी पर्यटक का मंत्रमुग्ध होना लाजमी है। जहां आप पिकनिक के साथ साथ कई मनोरंजन से भरी एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां आप कई तरह की वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते हैं।

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

शाम के समय पर्यटकों के लिए सजी ये जगह देखने के लिए और भी खूबसूरत हो जाती है। नक्की झील माउंट आबू की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है जहां आप गर्मियों के समय में पहाड़ों जैसी ठंडी हवाओं का एहसास कर सकते हैं जिससे यह खूबसूरत झील पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

2) सिलीसेर झील, अलवर

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

अगर आप गर्मियों के दिनों में ठंड का एहसास लेना चाहते हैं। तो अलवर सिलेसेर झील घूमने के लिए चले आइए। जी हाँ यह बात अलवर की सिलीसेर झील घूमने बालों के लिए लागू होती है। आप यहां कुछ समय अपने पार्टनर के साथ बैठकर रोमांटिक पल बिता सकते हैं। झील के पानी में आप बोटिंग या जेट स्की भी कर सकते हैं।

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

यहां सिलिसर पैलेस और कुछ कैफे हैं, जहां बैठकर आप अलवर की खूबसूरती को नजदीक से निहार सकते हैं। आपको बता दें, कि इसी झील पर मशहूर फिल्म "करण अर्जुन" की शूटिंग हुई थी। गर्मी में ठंडी का एहसास लेने के लिए आप इस झील में अपने पार्टनर या फॅमिली के साथ आ सकते हैं।

3) पिछोला झील, उदयपुर

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

पिछोला झील की खूबसूरती का पता इस झील के नाम से ही चलता है। यह शहर कई झीलों से घिरा हुआ है, साथ ही यहां की लुभावनी जगहों की खूबसूरत शामें पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं। खास तौर पर गर्मियों के समय में झील के ऊपर से बहती ठंडी हवाएँ यहां आने वाले हर पर्यटकों के मन को तरोताजा कर देतीं हैं। इसलिए राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में तापमान यहां का ठंडा रहता है।

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

उदयपुर में देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन गर्मी को ध्यान में रखते हुए पिछोला झील घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। झील में चार खूबसूरत आइलैंड हैं। जग निवास, जग मंदिर, मोहन मंदिर और अर्सी विलास। पिछोला झील सोंदर्य से भरपूर पहाड़ियों और स्नान घाटों से घिरी हुई है। यहाँ आप वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं। उदयपुर को "झीलों का शहर" या "राजस्थान का कश्मीर" भी कहा जाता है। आपको एक बार जरूर यहाँ आकर पिछोला झील की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ लेना चाहिए। यहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली को घुमाने के लिए ला सकते हैं।

4) फतेह सागर झील

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

यह झील गर्मियों के समय आपको एक ठंड भरा अनुभव देने में मदद करती है। जैसे कि इस झील से बहने वाली ठंडी हवाएँ यहां आने वाले हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित कर देतीं हैं। जिससे कि गर्मी का एहसास ही नहीं होता है। यहां समय-समय पर आयोजित होने वाली कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर उनका आनंद लिया जा सकता है।

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

यहाँ एक सुन्दर म्युजियम भी है। इस म्यूजियम में जाकर आप यहां के इतिहास के बारे में जान सकते हैं। झील के आसपास बने पार्कों में आप घूमने और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। स्ट्रीट फूड, बोटिंग, वाटर एडवेंचर राइड या ऊंट की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं। आप उस जगह तक पहुंचने के लिए बोटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। जो अपने आप में ही सबसे अलग रोमांचक भरा होगा।

5) सनसेट पॉइंट, माउंट आबू

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

अगर कोई पर्यटक माउंट आबू घूमने के लिए आया है तो उसे यहाँ का खूबसूरत सूर्यास्त का आनंद जरूर लेना चाहिए। झील के आसपास से चलने वाली ठंडी हवाएँ वहां पड़ने बाली गर्मी से राहत जरूर देती है। ऊपर वैसे भी सोंदर्य से भरपूर माउंट आबू का नजारा तो आपको किसी और ही दुनिया में ले जाता है। चारों तरफ से हरियाली और पहाड़ियों से घिरी ये खूबसूरत जगह यहाँ आने वाले पर्यटकों को आनंदमयी करने से बिलकुल नहीं चूकती हैं।

Photo of राजस्थान के रेगिस्तानों के बीच मौजूद हैं पहाड़-सी ठंडी ये जगहें by Sachin walia

इस सनसेट पॉइंट को देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहां आते हैं। शाम के समय गर्मी के दिनों में दिल को ठंडक पहुंचाने वाली ऐसी जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। आप यहाँ अपनी फॅमिली या गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए ला सकते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ

क्या आपने राजस्थान की इन जगहों की सैर की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads