भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां जाने पर आपको अलग अलग तरह का एहसास होगा। जहां एक तरफ आप कश्मीर में ठण्डी हवाओं में वादियों का मजा लेंगे तो वहीं साउथ इंडिया की हरियाली को देख आनंदित हो उठेंगे। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर जाकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप भारत में ही आएँ हैं। इसी बजह से अधिकतर यात्री इस जगह पर आते हैं और वह जगह है गोवा।
अब सवाल यह आता है कि गोवा में ऐसी क्या खास बात है जिसे भारत की दूसरी जगहों से अलग बनाता है। गोवा एक ऐसी जगह है जहां पर आज का हर युवा एक ना एक बार जरूर जाना चाहता है। ताकि वह अपनी जिंदगी का कुछ हिस्सा मस्ती और मजे में जी सके।
अगर भारत में रहकर आप अच्छी तरह से नाइट् लाइफ और बाकी की चीजों को एंजॉय करना चाहते हैं तो गोवा से अच्छी जगह कहीं नहीं मिलेगी जहां पर आपको हर चार कदम में एक वार देखने को मिल ही जाएगा जो गोवा में खूब चलता है। पूरे गोवा में 7000 हजार से भी ज्यादा वार मौजूद हैं जिन्हें सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है। लेकिन इस रंगीन चकाचौंध में कुछ बुराइयाँ भी सम्मिलित हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
गोवा में ऐसे बहुत से नाइट् क्लब हैं जहां पर कोई भी शख्स फुल एंजॉय कर सकता है पर ऐसे कुछ नाइट् क्लब और पब भी हैं जहां जिस्मों परोसी का कार्य धड़ल्ले से चलता है हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ जगहों में रेड एरिया निर्धारित किए हुए हैं जिनको लीगल लाइसेंस मिला हुआ है।
कुछ आकाओं द्वारा पैसों के खातिर इलीगल काम भी ऐसे कुछ चुनिंदा क्लबों में धड़ल्ले से चलाये जातें हैं और इस गोरख धंधे को चलाने के लिए कुछ दलाल ऐसे क्लबों और पब में अपनी नजर बनाए हुए होते हैं जो किसी ना किसी कस्टमर को अपने जाल में फंसा लेते हैं जिससे इस गैरकानूनी इलीगल सर्विस को लेने पर आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इनसे उचित दूरी बना कर रखें और अपने गोवा ट्रिप को फुल मस्ती से अंजाम दें।
हमारा कहना यह नहीं हैं कि आप नाइट् क्लबों और नाइट् पार्टी में मत जाइए, बल्कि हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ गोवा में पब,नाइट् पार्टी, और अन्य जगहों का भरपूर एंजॉय कीजिए पर ऐसे दलालों से बचें जिनसे आपको कोई नुकसान पहुँचे और आपके पूरे गोवा ट्रिप की वाट लगे।
यह स्टोरी प्रजेंटेशन के लिए इस्तेमाल की गई है इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें