मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें

Tripoto
3rd May 2022
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Day 1

भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां जाने पर आपको अलग अलग तरह का एहसास होगा। जहां एक तरफ आप कश्मीर में ठण्डी हवाओं में वादियों का मजा लेंगे तो वहीं साउथ इंडिया की हरियाली को देख आनंदित हो उठेंगे। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर जाकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप भारत में ही आएँ हैं। इसी बजह से अधिकतर यात्री इस जगह पर आते हैं और वह जगह है गोवा।

Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia

अब सवाल यह आता है कि गोवा में ऐसी क्या खास बात है जिसे भारत की दूसरी जगहों से अलग बनाता है। गोवा एक ऐसी जगह है जहां पर आज का हर युवा एक ना एक बार जरूर जाना चाहता है। ताकि वह अपनी जिंदगी का कुछ हिस्सा मस्ती और मजे में जी सके।

Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia

अगर भारत में रहकर आप अच्छी तरह से नाइट् लाइफ और बाकी की चीजों को एंजॉय करना चाहते हैं तो गोवा से अच्छी जगह कहीं नहीं मिलेगी जहां पर आपको हर चार कदम में एक वार देखने को मिल ही जाएगा जो गोवा में खूब चलता है। पूरे गोवा में 7000 हजार से भी ज्यादा वार मौजूद हैं जिन्हें सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है। लेकिन इस रंगीन चकाचौंध में कुछ बुराइयाँ भी सम्मिलित हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।

Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia

गोवा में ऐसे बहुत से नाइट् क्लब हैं जहां पर कोई भी शख्स फुल एंजॉय कर सकता है पर ऐसे कुछ नाइट् क्लब और पब भी हैं जहां जिस्मों परोसी का कार्य धड़ल्ले से चलता है हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ जगहों में रेड एरिया निर्धारित किए हुए हैं जिनको लीगल लाइसेंस मिला हुआ है।

Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia

कुछ आकाओं द्वारा पैसों के खातिर इलीगल काम भी ऐसे कुछ चुनिंदा क्लबों में धड़ल्ले से चलाये जातें हैं और इस गोरख धंधे को चलाने के लिए कुछ दलाल ऐसे क्लबों और पब में अपनी नजर बनाए हुए होते हैं जो किसी ना किसी कस्टमर को अपने जाल में फंसा लेते हैं जिससे इस गैरकानूनी इलीगल सर्विस को लेने पर आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इनसे उचित दूरी बना कर रखें और अपने गोवा ट्रिप को फुल मस्ती से अंजाम दें।

Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia
Photo of मस्ती भरे इस रंगीन चकाचौंध में आप अपने गोवा ट्रिप की वाट लगाने से बचें by Sachin walia

हमारा कहना यह नहीं हैं कि आप नाइट् क्लबों और नाइट् पार्टी में मत जाइए, बल्कि हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ गोवा में पब,नाइट् पार्टी, और अन्य जगहों का भरपूर एंजॉय कीजिए पर ऐसे दलालों से बचें जिनसे आपको कोई नुकसान पहुँचे और आपके पूरे गोवा ट्रिप की वाट लगे।

यह स्टोरी प्रजेंटेशन के लिए इस्तेमाल की गई है इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads