भारतीय और पुर्तगाली संस्कृतियों का एक मिश्रण, जहाँ के समुद्र तटों पर हमेशा पर्येटकों की भीड़ लगी रहती है, हाँ आप सही समझे हम गोवा की ही बात कर रहे हैं। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आपको गोवा में आज भी 60 के दशक की ऐसी बोहेमियन वाइब देखने को मिलेगी जैसी पूरे भारत मे कहीं पर भी देखने को नहीं मिलती है ।
पर इसे छोटे से राज्य गोवा में देखने के लिए सिर्फ समुद्र तट और ट्रान्स पार्टियाँ ही नहीं है । पर्यटकों की भीड़ से बचने और भारत की पार्टी-कैपिटल में अपने लिए एक शानदार जगह को एक्सप्लोर करना गोवा में बहुत आसान है, और उन्ही शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगहों में से एक है - विइल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट, गोवा ।
विल्डरनेस्ट नेचर रिज़ॉर्ट
विल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट, स्वप्नगंधा घाटी में मानो छिपा हुआ सा है जहाँ से आप वज़रा फाल्स और गोवा के शानदार नज़ारो का मज़ा ले सकते है । 817 मीटर ऊँचे पर्वत, लसनी टेंब के ऊपर स्थित, ये नेचर रिज़ॉर्ट इस क्षेत्र के सबसे बेहतरीन इलाकों में से एक है।
ये रिज़ॉर्ट योग, ध्यान और एक स्वस्थ और ओर्गैनिक डाइट के मिश्रण के ज़रिए आपके मन, शरीर और आत्मा को एक वर्जन बनाने की थीम पर काम करता है । यकीन मानिए, कोई भी यहाँ आकार निराश नहीं होता है, जिसका मतलब है कि जो लोग यहाँ जाते हैं, वो वास्तव में जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और वो उन्हे यहाँ से मिलता भी है। मेहमान यहाँ पर सिर्फ छुट्टियाँ बिताने नहीं आते है बल्कि अपने शरीर, खासकर आत्मा में एक नए बदलाव के लिए आते हैं, शांति के लिए आते हैं।
सुविधाएँ -
• भोजन:
रंधन यहाँ का इन-हाउस रेस्तरां है जो पारंपरिक भोजन (केवल बुफे द्वारा) परोसता है। यहाँ के हेड शेफ ही रंधन को चलते हैं, इसलिए उनके द्वारा बनाए गए खाने और अलग-अलग रेसिपीस को ज़रूर ट्राय करें और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ये स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे ।
आप गार्डन बार, क्लाउड 9 भी देख सकते हैं, जिसमें आपको आस-पास की हर चीज़ बेहद सुंदर और हरियाली फैलाती हुई नज़र आएगी। अगर आपको जंगल और लोक कला की मनोरंजक कहानियों सुनन अच्छा लगता है तो आपको लोकल बारमेन, भीमनाथ के साथ कुछ समय बातचीत ज़रूर करनी चाहिए ।
ट्राय करें: हुर्रक, जो कि यहाँ की लोकल स्थानीय काजू ड्रिंक है ।
• मेडिटेशन सेंटर:
यकीन करें इस जगह पर इतनी शांति है कि अगर पेड़ से एक पत्ता भी यहाँ गिरेगा ना तो आपको उसकी भी आवाज़ आ जाएगी । यहाँ पर आपको एक्सपर्ट्स मिलेंगे जो आपको गाइड करेंगे की आप अंदरूनी शांति को कैसे पा सकते है ।
• स्विमिंग पूल:
विल्डरनेस्ट का इन्फिनिटी पूल बहुत खूबसूरत है और मेहमानों को रंग-बिरंगे चहकते पक्षियों के साथ-साथ बेहद सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं।
• आयुरशाला:
आयुरशाला, एक ऐसी जगह है जिसे बनाने का मुख्य उद्देशय गोवा के पश्चिमी घाट में मिलने वाले औषधीय पौधों का उपयोग कई बीमारियों और थेरेपी में इस्तेमाल करना है, ये हमारी एक ऐसी परंपरा है जो अब मानो खत्म सी हो रही है और आयुरशाला इसे बचाने की दिशा में एक अच्छा कदम है ।
मेडेसीन प्लांट्स, जड़ी-बूटियों और जड़ों के ज़रिये, आयुरषला किसी भी और जगह की जाने वाली मसाज थेरेपी की गलतफहमीयों को तोड़ने का ट्राय कर रही है !
आप यहाँ और क्या कर सकते हैं
• फॉरेस्ट वॉक
• नाइट ट्रेल
• ट्रेकिंग
• विलेज वॉक
• फुट ट्रेल्स
•कंजर्वेशन सेंटर की सैर
• बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स
• वॉटरफॉल्स ट्रेक्स
भारत के सबसे पसंदीदा समुद्र तट डेस्टिनेशन की गोद में बसा, विल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट पूरी तरह शांति के बारे में है, जो सिर्फ बाहरी नहीं बल्कि अंदरूनी शांति पर भी ज़ोर देता है ।
विल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट की खासियत: यहाँ पर आना एक शानदार अनुभव है क्योंकि आपको यहाँ पर सुंदरता, शानदार नज़ारों, और अंदरूनी खुशी के साथ ही एक ऐसी चीज़ भी मिलेगी जिसकी ज़रूरत शायद सबको है और वो है अपनी रोज़ की दौड़-भाग भरी ज़िंदगी से एक ब्रेक । तो देर किस बात की? बाहरी दुनिया को अलविदा कहो और निकल पड़ो और यहाँ की शांति को अनुभव करो।
पता - संखाली, चोरला घाट, चोरला, गोवा से (यह रिसॉर्ट हवाई अड्डे से लगभग 1 घंटे 52 मिनट की दूरी पर है)
आवास और शुल्क:
इको-कॉटेज की कैटेगरी:
• फॉरेस्ट व्यू: ₹6,800
• वैली व्यू - ₹7,200
• वाटर-फाल व्यू - ₹7,500
• फैमिली वैली व्यू - ₹11,500
• फैमिली वाटर-फाल व्यू - ₹12,500
फोन नंबर: 091-831-4207954 | 091-831-4201662 | 091-831-3201847
ई-मेल: reservations@wildernest-goa.com
बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।
वाइल्डरेस्ट रिज़ॉर्ट, गोवा के आसपास की चीज़ें
1. महादेई वन्यजीव अभयारण्य देखें
208 वर्ग कि.मी. में फैले महादेई वन्यजीव अभयारण्य, पश्चिमी घाट में रहने वाले पशु और पौधों की विशाल जैव विविधता को सुरक्षित रखने में मदद करता है ।
आप यहाँ सांभर हिरण, एशियन पाम सिवेट, बार्किंग डियर, रूडी मंगूज़, जंगली सूअर, भारतीय गौर, छोटी भारतीय सिवेट, भारतीय हरे, काले चेहरे वाले लंगूर और बोनट मैकाक जैसे जानवरों को आसानी से देख सकते है ।
रिसॉर्ट से दूरी: 55 मिनट (36.5 कि.मी.)
2. अंजुनेम डैम पर जाएँ
चोरला घाट में सेंकुइलम-बेल्गाम हाइवे पर स्थित, अंजुनेम डैम प्रकृति की जादुई सुंदरता का मज़ा लेने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है। डैम के टॉप तक चलकर जाएँ जहाँ से आपको पहड़ियों के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ आप यहाँ नदी किनारे लंच भी कर सकते है ।
विल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट में, आपको शहरी जीवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। और यकीन मानिए आप इस शानदार जगह को अपना घर बुलाने से रोक नहीं पाएँगे ।
अगर आप पहले से ही विल्डरनेस्ट रिज़ॉर्ट या इसके जैसी किसी दूसरी जगह पर रुके हैं, तो Tripoto पर अपने अनुभव साझा करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ।