यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा!

Tripoto

तकनीक जीवन को आसान बना रहा है और यात्रा करने वालों को भी इससे काफी सुविधा मिल रही है। जाने-अनजाने हम कई ऐसे डिवाइस और टूल्स यूज करते हैं जिनका सही इस्तेमाल अगर पता हो तो फिर मजा आ जाए! 2005 में जब गूगल मैप्स की शुरुआत हुई थी, तभी से उसने हमारे नैविगेट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया था। ये गूगल मैप कई फीचर्स के साथ आता है लेकिन इसकी छान बीन करते वक्त मुझे एक ऐसा फीचर मिला जो बड़े ही कमाल का है। चलिए आपको भी इसके बारे में बताती हुँ!

गूगल मैप्स का बेहतरीन फीचर - यॉर टाइमलाइन!

Photo of यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा! 1/5 by Rupesh Kumar Jha
गूगल मैप्स पर 'योर टाइमलाइन' की सुविधा

अगर आपने अभी तक इसके बारे नहीं सुना है तो बता दूँ कि 'यॉर टाइमलाइन' गूगल मैप्स की ऐसी सुविधा है जो उन सभी स्थानों पर नज़र रखती है, जहाँ आप आते-जाते हैं। तो चाहे आप अस्पताल, कैफे या एक ऐतिहासिक स्थल पर हों, आप विशेष सुविधाओं के साथ गूगल मैप्स पर अपने सफर का पता लगा सकते हैं। जब आप यात्रा कर रहे हों तो यह सुविधा विशेष रूप से काम आती है। अगर आप एक ऐसे यात्री हैं, जो एक नए और अनजान शहर में घूम रहे हैं तो आप बिना किसी अधिक प्लानिंग के निकलते हैं, ऐसे में ये सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है!

Photo of यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा! 2/5 by Rupesh Kumar Jha
'योर टाइमलाइन' फीचर प्रतिदिन घूमे जाने वाले स्थानों का एक लॉग सुरक्षित रखता है।
Photo of यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा! 3/5 by Rupesh Kumar Jha
यह उन शहरों को भी दिखता है, जहाँ आप गए हैं!

ऊपर दिखाया गया स्क्रीनशॉट एक महीने पहले चेक गणराज्य की मेरी यात्रा से का है। 'यॉर टाइमलाइन' बेहद उपयोगी साबित होती है जब आप एक नए जगह की यात्रा करते हैं और घर आने पर वहाँ के मुश्किल नामों के याद नहीं रथ पाते!

Photo of यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा! 4/5 by Rupesh Kumar Jha
योर टाइमलाइन दिखाता है कि आप कहाँ, कितने समय के लिए ठहर चुके हैं।

बेहतरीन कैफे, कई स्मारकों और अपनी यात्रा पर देखे गए होटलों के नाम हम अक्सर भूल जाते हैं। एक बार जब आप अपनी यात्रा से वापस आ जाते हैं, तो आप अपनी पूरी यात्रा को फिर से जीने के लिए अपनी टाइमलाइन पर घूम सकते हैं। हालाँकि, ऐप ना केवल आपकी यादों को ताज़ा करेगा, बल्कि वाकई आपके काम भी आएगा। अगर आप यात्रा को लम्बे समय याद रखना चाहते हैं और अनुभवों को जीना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम, ब्लॉग्स या व्लॉग्स पर अपनी यात्रा का अनुभव साझा करने की इच्छा होती है, ऐसे में इस फीचर के ज़रिए आप अपनी यात्रा की सारी डिटेल्स अच्छे से याद कर सकते हैं।

Photo of यात्रा करना पसंद है? गूगल मैप्स का ये फीचर आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा! 5/5 by Rupesh Kumar Jha
ये फीचर कैटेगरी के हिसाब से जगहों को सजाकर दिखाता है।

इसके अलावा, यॉर टाइमलाइन आपको वह आपकी पैदल यात्रा की दूरी भी दिखाता है और अगर आपने कैब या ऐसे किसी साधन के ज़रिए यात्रा की है तो वो जानकारी भी अलग से मिल जाएगी! चीजों को आसान बनाने के लिए यह सुविधा रेस्तरां, होटल, दुकानों, हवाई अड्डों और दूसरी चीज़ों को अलग-अलग कैटेगरी में बाँटती है ताकी आपको कहीं कोई कन्फ्यूज़न ना हो!

दरअसल, आप यॉर टाइमलाइन से अपनी घूमने की लिस्ट और इस मैप को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इसलिए जब मैं ऑफिस डेस्क पर बैठता हूं, तो कभी फुरसत मेंअपनी टाइमलाइन में डुबकी लगाता हूँ और पिछली यात्राओं के अनुभवों को एक पल के लिए फिर से जी लेता हूं! इस फीचर को देखने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि आप ज़रूर दिल से धन्यवाद देंगे।

लेकिन अगर आपको अपनी यात्रा की ट्रैकिंग से परेशानी है तो आप इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी यात्रा को आसान बनाने वाले ऐसे जुगाड़ के बारे में पता हो तो यहाँ शेयर करें और दूसरे यात्रियों की मदद करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads