गुजरात के ये शानदार 10 बीच! जो अब तक घुमक्कड़ों की नजर में नहीं आए

Tripoto
Photo of गुजरात के ये शानदार 10 बीच! जो अब तक घुमक्कड़ों की नजर में नहीं आए by Musafir Rishabh

समुद्र और नदी किनारे बसे शहर में घूमने को कुछ न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। समुद्र अपने आप में खुद एक अलग दुनिया है। जहाँ लोग कुछ देर दुनियादारी को भूलकर समुद्र की लहरों और दूर तलक के क्षितिज को देखने आते हैं। वे देखने आते हैं कि समुद्र में ऐसा है जो हमें बार-बार यहाँ खींचता है। लोग यहाँ आकर घंटों बस बैठे रहते हैं, समुद्र तट की रेत पर चलते हैं और आते-जाते पानी को देखते हैं। वो उस रेत में लकीर भी खींचते हैं जो अगले ही पल समुद्र के पानी से मिट जाती है। समुद्र के बीच को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है लेकिन क्या आपने गुजरात के बीच देखें हैं?

Photo of गुजरात के ये शानदार 10 बीच! जो अब तक घुमक्कड़ों की नजर में नहीं आए 1/2 by Musafir Rishabh

गुजरात, जहाँ खूब सारे मंदिर है और बहुत सारे समुद्र तट क्योंकि यहाँ चारों तरफ समुद्र ही समुद्र है। इन बीचों पर देश से ही नहीं विदेश के लोग भी आते हैं लेकिन ये भीड़ दिखाई देती है सिर्फ फेमस बीचों पर। गुजरात में अब भी ऐसे कई बीच हैं जो बेहद खूबसूरत हैं लेकिन लोगों की नजर में अभी तक नहीं आए हैं। इन बीचों के बारे में लोगों को पता नहीं है इसलिए यहाँ भीड़ नहीं है, बस सुकून और शांति है। आपको गुजरात के ऐसे ही अनछुए और अनदेखे बीच के बारे में बताते हैं।

1- अहमदपुर मांडवी बीच

ये बीच गुजरात के सबसे बेहतरीन समुद्र तटों में से एक है। यहाँ आप समुद्र की लहरों की अठखेलियाँ देख सकते हैं, समुद्र के पीछे डूबते सूरज को देख सकते हो। इसके अलावा इस बीच पर घोड़े की सवारी का मजा लिया जा सकता है और कई बैकवाटर स्पोर्टस किए जा सकते हैं। यकीन मानिए ये बीच आपको कई बेहतरीन यादें समेटने का मौका देगा। ये बीच अहमदपुर में है जो अहमदाबाद से करीब 350 किलोमीटर दूर है। आप यहाँ खुद की गाड़ी से जा सकते हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जा सकते हैं या फिर ट्रेन से जा सकते हैं।

2- सोमनाथ बीच

सोमनाथ पूरी दुनिया में सोमनाथ मंदिर के लिए फेमस है। इस मंदिर में 12 आदि ज्योर्तिलिंग हैं। जो भी सोमनाथ जाता है वो इसी मंदिर को देने की हसरत से जाता है। कोई भी सोमनाथ में सोमनाथ बीच को देखने का प्लान नहीं बनाता है। ये बीच बेहद खूबसूरत है लेकिन मंदिर की वजह से ये जगह कम फेमस है। इसलिए अगर आप सोमनाथ मंदिर जाते हैं तो इस बीच को भी जरूर देखें। ये बीच सोमनाथ मंदिर के बिल्कुल पास में ही है। यहाँ का नजारा देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। प्रकृति और आस्था का यहाँ शानदार संगम है। अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी 410 किमी. है।

3- चौपाटी बीच

ये बीच गुजरात के पोरबंदर में है। वही पोरबंदर, जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। इसी पोरबंदर में एक शानदार बीच है, चौपाटी। ये बीच गुजरात के सबसे साफ बीच में से एक है। यहाँ का नजारा पूरे पोरबंदर का सबसे खूबसूरत नजारा है। यहाँ आपको डूबते हुए सूरज को देखना चाहिए। यकीन मानिए आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। इस बीच के पास में ही कीर्ति मंदिर है जिसको आप देख सकते हैं। अहमदाबाद से पोरबंदर की दूरी 394 किमी. है। आपको एक बार तो इस बीच को देखना चाहिए, आपको खुद की इसकी खूबसूरती का अंदाजा लग जाएगा।

4- तीथल बीच

पहले तो ये जिस जगह पर है उसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। तीथल बीच गुजरात के वलसाड शहर में है। इस शहर में बहुत सारे बीच हैं जिसमें सबसे खूबसूरत बीच यही है। यहाँ वीकेंड पर बहुत भीड़ होती है। ऐसा लगता है पूरा वलसाड ही यहाँ आ गया है। आपको इस जगह की असली खूबसूरती देखनी है तो वीकेंड को छोड़कर बाकी दिनों में आइए। जब यहाँ लोगों का तांता नहीं होगा।अहमदाबाद से वलसाड की दूरी 336 किमी. है।

5- माधवपुर बीच

ये जगह आपको आश्चर्य से भर देगी। माधवपुर बीच छुट्टियाँ मनाने के लिए परफेक्ट जगह है। यहाँ आप समुद्र को घंटो देख सकते हैं, इसके अलावा ऊँट की सवारी कर सकते हैं और धूप सेंक सकते हैं। आप यहाँ समुद्र की कुछ चीजें खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहाँ कुछ लोकल दुकानें हैं। जिनसे कुछ खरीदकर समुद्र की लहरों को देखते ही उनका स्वाद ले सकते हैं। यकीन मानिए यहाँ आने के बाद आपका वापस जाने का मन नहीं करेगा। ये बीच पोरबंदर से सिर्फ 60 किमी.है।

6- द्वारका बीच

गुजराज का द्वारका शहर पूरे देश में धर्म और आस्था का केन्द्र है। जहाँ गली-गली में मंदिर हैं। ज्यादातर लोग इस शहर में द्वारिकाधीश मंदिर को देखने आते हैं। जिसकी बनावट देखकर सब हैरत में पड़ जाते हैं। ये बीच जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसी शहर में खूबसूरत बीच भी है जो द्वारका का एक अलग रूप दिखाती है। जहाँ कुदरत अपना निखार दिखाती है। आपक द्वारका आएं तो बीच देखने जरूर जाएं। अहमदाबाद से द्वारका की दूरी लगभग 439 किमी. है।

7- दुमस बीच

पूरे भारत का ये इकलौता बीच है जो जितना खूबसूरत है उतना डरावना भी है। डरावना इसलिए है कि चारों तरफ काली रेत फैली हुई है। जिसे देखकर भुतिया वाली फीलिंग आती है। खासकर जब रात को यहाँ लोग आते हैं तो ये काली रेत लोगों को अच्छा फील नहीं कराती है। इसके बावजूद ये बीच गुजरात के सबसे खूबसूरत बीच में से एक है। आपको इस जगह की कहानी और अनुभव करने के लिए दुमस बीच जरूर जाना चाहिए। ये बीच सूरत में हैं और सूरत से अहमदाबाद की दूरी 250 किमी. है।

8- मांडवी बीच

अगर आप समुद्र के बीच का सबसे खूबसूरत सनसेट देखना चाहते हैं तो आपको मांडवी बीच का प्लान बनाना चाहिए। ये बीच गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। यकीन मानिए ये अनुभव अब तक का सबसे शानदार अनुभव होगा। चारों तरफ से चलने वाली हवा आपको छुएगी, वो आपका अब तक का बेस्ट अनुभव होगा। आप इस बीच पर घोड़ा और ऊँट की सवारी भी कर सकते हैं। आपको गुजरात में इस बीच पर जरूर आना चाहिए।

9- नारगोल बीच

Photo of गुजरात के ये शानदार 10 बीच! जो अब तक घुमक्कड़ों की नजर में नहीं आए 2/2 by Musafir Rishabh

अगर आप ऐसे किसी बीच पर जाना चाहते हैं जहाँ आप समुद्र के शोर को सुन सकें। जो चारों तरफ से पेड़ों से घिरा हो तो नारगोल बीच इसके लिए बेस्ट है। ये बीच गुजरात की सबसे अनएक्सप्लोर जगहों में से एक है। चारों तरफ का नजारा देखकर आपको लगेगा कि आप किसी जन्नत जैसी जगह पर हैं। गुजरात के ये खूबसूरत बीच वलसाड में है। वलसाड जाएं तो इस बीच को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

10- जामनगर बीच

जामनगर शहर से करीब 25 किमी. दूर ये बीच पर आकर आपको सुकून मिलेगा। यहाँ बहुत कम लोग मिलेंगे। आपको बता दें कि कच्छ और जामनगर के बीच करीब 40 छोटे-छोटे बीच हैं जो इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। अगर आपको अपनी बिजी लाइफ से कुछ फुरसत के पुल बिताने हैं तो जामनगर के इस बीच पर जाइए। यहाँ आपके लिए फुरसत ही फुरसत है।

क्या आप कभी गुजरात के किसी बीच पर गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।