हैवेलॉक आइलैंड के ये बीच नहीं घूमे तो क्या ही घूमे!

Tripoto
Photo of हैवेलॉक आइलैंड के ये बीच नहीं घूमे तो क्या ही घूमे! 1/4 by Manglam Bhaarat
श्रेयः नीडपिक्स

चारों ओर पानी ही पानी, मीलों तक फैला हुआ नीला समुद्र और बीच में मौज मस्ती करते हुए आप। यहाँ की आब-ओ-हवा भी इतनी साफ़ है कि कहीं और जाने का दिल ही नहीं करता, कई बार लगता है कि यहीं पैदा हुए होते तो कितना अच्छा रहता। कुछ को यह जगह इतनी पसंद आई कि वो फिर यहीं के हो गए। आज हम बात कर रहे हैं हैवेलॉक आइलैंड की जहाँ आपको मिलते हैं अंडमान के सबसे ज़्यादा मौज मस्ती वाले बीच।

घूमने के लिए

हैवेलॉक अंडमान की उन जगहों में है, जहाँ लोग मौज मस्ती करने ख़ूब आते हैं। इसलिए यहाँ पर आपको हमेशा चहल पहल मिलेगी। अंडमान के सबसे साफ़ और अच्छे बीच भी यही हैं। तो आइए, एक एक कर बीचों से मिलते चलें।

1. एलीफेंट बीच

नाम इसका भले ही एलीफेंट बीच हो, लेकिन यहाँ आपको हाथी नहीं मिलेंगे, मिलेंगे तो मौज मस्ती करने वाले ख़ूब सारे लोग, जो अपने-अपने खेलों में व्यस्त होंगे। यह बीच पानी के खेलों के लिए बहुत प्रसिद्ध है, फिर चाहे वो एडवेंचर स्पोर्ट्स हों या फिर कोई दूसरा खेल।

स्कूबा डाइविंग, कायाकिंग, जेट स्कींग, बोट राइड के लिए आप यहाँ पर आ सकते हैं। इस बीच की कोई फ़ीस नहीं है लेकिन यहाँ से आने का आख़िरी समय शाम 5 बजे का है। अगर ये मिस कर दिया तो फिर अगली सुबह ही कुछ हो सकता है।

2. कालापत्थर बीच

जब दिन भर की मौज और खेलकूद के बाद थकान लगती है, तो डूबते हुए सूरज को देखने और लंबी सैर के लिए लोग कालापत्थर बीच आते हैं। अपनी शाम को शांत और गुलज़ार करने के लिए कालापत्थर बीच एक बेस्ट जगह है। यहाँ पर आने के लिए आपको पेड़ों के एक छोटे से जंगल से होकर आना पड़ता है। अपने परिवार के साथ शाम को घूमने के लिए इस जगह पर आएँ।

अगर आप यहाँ आ रहे हैं तो एक बाइक भी रेंट पर ले सकते हैं, क्योंकि हैवेलॉक आइलैंड में लंबी दूरी घूमने के लिए हर बार पैदल चलना भी थोड़ा मुश्क़िल पड़ जाता है।

3. विजयनगर बीच

मैंग्रोव के बड़े बड़े पेड़ और उनमें छनकर आती समुद्र की हवा विजयनगर बीच तक आती है, जो कि हैवेलॉक आइलैंड पर शांति और सुकून का दूसरा नाम है। यहाँ पर समुद्र की लहरें भी थोड़ी शांत होती हैं, आसमान साफ़ होता है। सफ़ेद रेत पर धीरे धीरे कदम बढ़ाते हुए आप लंबी सैर पर निकल जाते हैं। हाँ, ये एलीफेंट बीच जितना मस्तीखोर टाइप तो बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन एक शांत लहर चारों ओर है जो धीरे-धीरे करके आपको अपने भीतर समेट लेती है। अपने पार्टनर संग प्यार के कुछ पल बिताने के लिए इससे अच्छी जगह आपको शायद ही मिले।

4. राधानगर बीच

राधानगर बीच हैवेलॉक आइलैंड का सबसे नामचीन और ख़ूबसूरत बीच है। प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन ने बाक़ायदा इस बीच को एशिया का सबसे शानदार बीच लिखा है। और इसे देखते ही आपको यह बात सच लगने लगती है। साफ़ नीले आसमान और नीचे फैली सफ़ेद रेत की चादर के बीच घूमने का नज़ारा वाक़ई शानदार होता है। आपको यहाँ पर बहुत टाइप की झोपड़ियाँ, बेंच और लकड़ी वाली कुर्सियाँ मिलेंगी जहाँ पर लोग आराम करते हैं और सामने समुद्र में तैराकी करने जाते हैं। आसान भाषा में कहें, तो घूमने का सबसे ज़्यादा रोमांच अगर आपको कहीं मिलने वाला है तो वो राधानगर बीच है।

ठहरने के लिए

1. ग्रीन इंपीरियल रिसॉर्ट

2. कैफ़े डेल मॉर

3. ओरिएंट लेजेंड रिसॉर्ट

4. एमेरेल्ड गेको

5. ब्लू आइलैंड बीच रिसॉर्ट

इसके साथ ही कई सारे बीच और रिसॉर्ट हैं, जिनकी बुकिंग आप ऑनलाइन या वहीं पहुँचकर कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपका कैंपिंग का प्लान है तो बहुत बढ़िया।

कैसे पहुँचें

चूँकि यह बीच पोर्ट ब्लेयर से 70 किमी0 दूर है और इतना तैर पाना बहुत मुश्किल है, तो आपके पास यहाँ तक पहुँचने में केवल दो ही तरीक़े हो सकते हैं।

1. सरकारी फ़ेरी

2. क्रूज़/स्पीड बोट

Photo of हैवेलॉक आइलैंड के ये बीच नहीं घूमे तो क्या ही घूमे! 4/4 by Manglam Bhaarat
श्रेयः डॉनविक्रो

आपको यह सरकारी फ़ेरी कम पैसे ठीक समय में पहुँचा देगी। ये फ़ेरी फ़ीनिक्स बे वार्फ़ से निकलकर लगभग 3 घंटे में पहुँचा देगी। एक दूसरी फ़ेरी जो कि यहीं से चलकर जाती है, लेकिन नील आइलैंड से होकर भी गुज़रती है, वो आपको यहाँ क़रीब 4 घंटे में पहुँचाएगी।

तो जैसे ही कोविड-19 का दौर ख़त्म हो और आपके घूमने का दौर शुरू हो, यहाँ का प्लान बना लीजिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें