पर्यटकों के लिए नई सौगात! यूपी के इस शहर में हुआ भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन

Tripoto
Photo of पर्यटकों के लिए नई सौगात! यूपी के इस शहर में हुआ भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन by Musafir Rishabh

घुमक्कड़ी हर रोज एक नया आसमान छू रही है। पर्यटन के लिए कुछ न कुछ अलग होता जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के रामपुर में यूपी सरकार अमृत सरोवर विकसित करने जा रही है। हाल ही में रामपुर जिले में भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

अमृत सरोवर के बनने से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। घूमने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में एक नई जगह जुड़ जाएगी। अमृत सरोवर के तहत रामपुर में यूपी सरकार लगभग 789 तालाबों को बनवाएगी। इस पर सरकार लगभग 60 लाख रुपए खर्च करेगी। यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस बारे में कहा कि ये सिर्फ भूमिगत जल का ही संरक्षण नहीं करेगा बल्कि राज्य में पर्यटन को प्रमोट करेगा।

Photo of पर्यटकों के लिए नई सौगात! यूपी के इस शहर में हुआ भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन by Musafir Rishabh

इस योजना के तहत सरकार के तालाबों के आसपास हरियाली बनाए रखेगी। जिससे ये जगह और भी शानदार हो जाए। इस परियोजना में जंगल और हॉर्टीकल्चर विभाग जल शक्ति मंत्रालय के साथ काम करेगा। इस परियोजना से पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा। इस बारे में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत के पहले अमृत सरोवर के उद्धाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में राज्य में पानी की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी।

Photo of पर्यटकों के लिए नई सौगात! यूपी के इस शहर में हुआ भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन by Musafir Rishabh

अमृत सरोवर के बारे में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसे विकास पर्यटन के विकास के साथ ही टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा। इस योजना के तहत राज्य भर में ऐसे तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जरा सोचिए कि उत्तर प्रदेश में हर जगह ऐसे तालाब होंगे तो हर कोई ऐसी जगहों पर आना चाहेगा। अमृत सरोवर योजना घूमने वालों के लिए एक सौगात है।

क्या आपने उत्तर प्रदेश में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।