उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों की अनुमति मिलने के बाद यूपी में अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की संख्या तीन हो गई है।अब तक भारत के किसी भी राज्य में दो से अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट नही है।अयोध्या और नोएडा में भी जल्द बन रहा है इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसके बाद यूपी भारत का पहला राज्य होगा जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रही है।यह प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। यूपी सरकार जल्द ही वर्ष 2022 तक अयोध्या और 2024 तक जेवर से भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव और निदेशक उड्डयन के पद पर तैनात रहे आइएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मेरठ का कमिश्नर बनाकर जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में गति देने की योजना बनाई है।जेवर हवाई अड्डे को चार हेलीपैड और पांच रनवे के साथ एक बड़े नागरिक उड्डयन केंद्र के रूप में आने का अनुमान है। 3,000 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में निर्मित इस हवाई अड्डे का निर्माण और संचालन स्विट्जरलैंड स्थित ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कहा, 'योगी सरकार के कार्यकाल में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे कार्यरत हैं। राज्य और हवाई सेवा 80 गंतव्यों के लिए उपलब्ध है।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य में तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कार्यात्मक हैं और जेवर और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं। जेवर और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं और जल्द ही राज्य में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे चालू हो जाएंगे।
देश में इस समय कुल 34 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। सबसे अधिक चार-चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तमिलनाडु और केरल राज्य में हैं।उत्तर प्रदेश में सिर्फ वाराणसी और लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।मात्र तीन वर्ष में गोरखपुर, हिंडन, आगरा, प्रयागराज और अब बरेली सहित पांच अन्य एयरपोर्ट क्रियाशील हो गए हैं।यही नहीं, देश के सबसे बड़े प्रदेश में मात्र दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, लेकिन कुशीनगर और अयोध्या एयरपोर्ट के साथ बहुत जल्द यहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे।21 एयरपोर्ट और सात हवाई पट्टियों के क्रियाशील होने की प्रक्रिया चल रही है।