
आपको गर्मी सता रही है और कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो IRCTC के इस स्पेशल प्लान को जरूर देख लीजिये। हो सकता है आप ऐसी ही जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हों। ये प्लान है कश्मीर की सैर का। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।


IRCTC आपको कश्मीर घूमने का एक बार फिर मौका दे रहा है। IRCTC ने “Kashmir Delight” नाम से एक बार फिर नया टूर पैकेज बनाया है। 8 दिन और 7 रात के इस हवाई टूर पैकेज का किराया 39,780/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। किराये की अन्य लिस्ट भी हैं जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।



IRCTC कश्मीर डिलाइट टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Delight Tour Package) में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और कटरा घुमायेगा। पैकेज में दिन और रात के खाने की सुविधा भी शामिल है।


यदि आप कश्मीर देखना चाहते है और अपनी समर विकेशन एन्जॉय करना चाहते हैं तो जल्दी से IRCTC (IRCTC new tour package) की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर जाइये और पूरी डिटेल देखकर अपनी सीट बुक कर लीजिये क्योंकि ये टूर अगले महीने 20 जून 2022 को जायेगा।