IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जिसमें मुंबई-भुज और रण उत्सव घूमने का मौका, जानें डिटेल्स

Tripoto
25th Dec 2021
Photo of IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जिसमें मुंबई-भुज और रण उत्सव घूमने का मौका, जानें डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

साल खत्म होने में कुछ दिन ही बाकि है, अगर आप भी न्यू ईयर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। दरअसल भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए रण उत्सव (Rann Utsav) के टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इसके तहत आप अपने बजट में रण उत्सव घूम सकेंगे।

IRCTC ने कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ रण उत्सव पैकेज लॉन्च किया है। कच्छ महोत्सव या रण उत्सव क्षेत्र के अलग-अलग सांस्कृतिक लोकाचार की एक अनूठी अभिव्यक्ति है जो जातीय स्वाद और उत्सव के उत्साह के लिए जाना जाता है। यह त्योहार कारीगरों और शिल्पकारों की रचनात्मक सरलता, लोक संगीत और प्रदर्शनों के साथ ही विशाल विविधता को देखने का एक विशेष अवसर प्रदान करता है। आईआरसीटीसी जोनल ऑफिस, मुंबई तीसरे एसी में कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ मुंबई से शुरू होने वाले टूर पैकेज ‘रण उत्सव – व्हाइट रण रिसॉर्ट्स’ की पेशकश करता है।

Photo of IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जिसमें मुंबई-भुज और रण उत्सव घूमने का मौका, जानें डिटेल्स by Smita Yadav

पैकेज का नाम- रण उत्सव – व्हाइट रण रिसॉर्ट्स।

डेस्टिनेशन कवर- मुंबई – भुज – व्हाइट रण रिसॉर्ट्स – भुज – मुंबई।

ट्रैवलिंग मोड- ट्रेन (70 सीट इन 3 एसी)

यात्रा- 01.01.2022 और 12.01.2022

कैटेगरी- स्टैंडर्ड और कम्फर्ट।

ट्रेन की डिटेल?

1. ट्रेन नंबर (09455) बांद्रा टर्मिनस से 17.45 पर निकलकर 8.30 बजे भुज पहुंचेगी।

2. ट्रेन नंबर (09456) भुज से 20:15 पर निकलकर11:45 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

कितने दिनों का होगा टूर पैकेज?

रण उत्सव – व्हाइट रण रिसॉर्ट्स का पूरा टूर पैकेज 4 रातें और 5 दिन का होगा। इस पूरे टूर का सर्किट- मुंबई, भुज, व्हाइट रण रिसॉर्ट्स, भुज और फिर मुंबई होगा। वहीं यात्री बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, सूरत और वडोदरा से बोर्डिंग और डी- बोर्डिंग कर सकते हैं।

टूर पैकेज की कीमत?

टूर पैकेज की कीमत स्टैंडर्ड और कम्फर्ट कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है। आइए सबसे पहले आपको स्टैंडर्ड कैटेगरी की कीमत बताते हैं। टूर पैकेज की कीमत पर पर्सन के हिसाब से सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 34,265 रुपये, ट्विन ऑक्यूपेंसी के लिए 21,025 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 19,095 रुपये और चाइल्ड विद/विदआउट बेड (5 से 11 साल के बीच) के लिए 15,225 रुपये खर्च करने होंगे।

कम्फर्ट कैटेगरी के हिसाब से टूर पैकेज की कीमत में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 35,825 रुपये, ट्विन ऑक्यूपेंसी के लिए 21,985 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 19,955 रुपये और चाइल्ड विद/विदआउट बेड (5 से 11 साल के बीच) के लिए 15,915/- रुपये खर्च करने होंगे।

बुकिंग कैसे करें?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads