वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें!

Tripoto

आपका आपके पार्टनर के साथ पहला वैलेंटाइन डे है या दसवाँ, हर वैलेंटाइन डे पर घूमने जाने से प्यार तो और बढ़ ही जाता है। तो चलिए आप भी अपने स्पेशल समवन के लिए इस स्पेशल दिन पर कुछ खास करें और मुंबई के करीब इन होटल और रिज़ॉर्ट पर एक रोमैंटिक शाम बिताएँ। ये बेहतरीन होटल और रिज़ोर्ट आप की ज़िंदगी को प्यार से भर देंगे और अपने पार्टनर के साथ बिताया हर पल आपको ताउम्र याद रहेगा |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 1/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पेश करते हैं मुंबई के पास ही स्थित कुछ बेहतरीन रिज़ोर्ट जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरा वीकेंड बिता सकते हैं |

1. ली मेरिडियन महाबलेश्वर रिज़ॉर्ट और स्पा

शोरगुल से दूर शांति की तलाश यहाँ ख़त्म होती है | सहयाद्री पर्वत शृंखला के बीच बसा ये प्यारा सा रिज़ोर्ट मुंबई के पास सप्ताहांत में प्यार भरे पल बिताने के लिए सही है | 27 एकड़ में फैले जंगल इलाक़े में बना इस रिज़ोर्ट में आपको एक दूसरे से फिर से लगाव हो जाएगा|

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 2/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 3/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 4/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : लीमेरीदियनमहाबलेश्वर

2. डेला रिज़ोर्ट्स, कुनेगाँव, लोनावला

मुंबई के आस पास प्यार की तलाश करते प्रेमी जोड़े अक्सर लोनावला के पहाड़ी इलाक़े की ओर निकल जाते हैं | डेला रिज़ोर्ट की भव्यता देख कर आप फिर से प्यार में पड़ जाएँगे | स्पा, रेस्तराँ, सैलून और फिटनेस की सभी सुविधाएँ यहाँ 24 घंटे उपलब्ध है | कुल मिलाकर आप और आपके साथी के लिए छुट्टियाँ मनाने के लिए बेस्ट जगह है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 5/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 6/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 7/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : डेला रिज़ोर्ट

3. द मचान, गाँव जम्बुलने, लोनावला

बाहरी दुनिया से थोड़ा हटके द मचान एक अलग ही अनुभव देता है | सहयाद्री पर्वतों के घने वन क्षेत्र के बीच बने इस रिज़ोर्ट के अनोखे ट्री हाउस की खिड़की से चारों ओर प्रकृति का नज़ारा मिलता है मगर फिर भी भव्यता में कोई कमी नहीं रहती | ये रिज़ोर्ट उन प्रेमी जोड़ों के लिए बेस्ट है जो मुंबई के पास ही छुट्टियाँ मनाने की बेहतरीन जगह तलाश रहे हैं |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 8/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 9/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 10/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : द मचान

4. बेला विस्टा रिज़ोर्ट, पंचगनी रोड, मेट गुताद, महाबलेश्वर

पर्वतों के शिखर पर बने बेला विस्टा रिज़ोर्ट की पावन सुंदरता इसे छुट्टियाँ मनाने के लिए आए प्रेमी जोड़ों के लिए एक बेहतरीन जगह बना देती है | यहाँ की गर्मजोशी से भारी मेज़बानी, लिंगमाला की वादियों का नज़ारा और शहर से करीब स्थित होने की वजह से यह रिज़ोर्ट मुंबई के आस पास स्थित रोमानी जगहों में से सर्वश्रेष्ठ है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 11/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 12/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 13/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : बेला विस्टा रिज़ोर्ट

5. सिट्रस चैंबर्स महाबलेश्वर होटल, एलसी डिसूजा रोड, महाबलेश्वर

महाबलेश्वर की इस हेरिटेज प्रॉपर्टी में बिताया हुआ समय आप और आपके साथी के बीच प्यार फिर से जगा देगा | इस होटल के आस पास फैली हरे भरे पेड़ों की चादर और होटल के अंदर आधुनिक सजावट इस जगह को मुंबई के पास की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक बना देती है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 14/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 15/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 16/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : सिट्रस होटल्स

6. यू ट्रॉपिकाना अलीबाग रिज़ॉर्ट

प्राकृतिक सुंदरता और मस्ती भरे माहौल में बने इस रिज़ोर्ट में आ कर आपको दुनिया के शोरगुल से दूर कुछ समय शांति में बिताने का सुख मिलेगा | यह शानदार रिज़ॉर्ट मुंबई के पास ही छुट्टी मनाने के बेहतरीन स्थानों में से एक है और आप के अलीबाग के साधारण से अनुभव में चार चाँद लगा देगा |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 17/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 18/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 19/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : यूट्रॉपीकानाअलीबाग

7. द डेल्टिन, दमन

जब भी असमंजस में हो तो समुद्रतट की ओर रुख़ कर लें | अगर आप अपने साथी के साथ समुद्रतट पर छुट्टियाँ मनाने चाह रहे है तो आप को बता दें कि द डेल्टिन अरब सागर के पास सुकून से छुट्टी मनाने के लिए सही जगह है | यहाँ का शांत और अनोखा माहौल इसे मुंबई के पास छुट्टियाँ मनाने के बेहरतीन स्थानों में से एक बना देता है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 20/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 21/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 22/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. रिवरव्यू रिज़ॉर्ट, चिपलून

वशिश्ती नदी का मनोरम दृश्य, साफ सुथरा प्राकृतिक परिवेश और करीने से तराशे हुए बाग बगीचे, इस रिज़ोर्ट में ऐसा बहुत कुछ है जो आप का दिल चुरा लेगा | मुंबई के आस पास के रोमानी जगहों में शुमार ये रिज़ोर्ट आप और आपके प्रेमी के लिए कुछ पल आराम से साथ बिताने के लिए एकदम सही जगह है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 23/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 24/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 25/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : चिप्लून होटल्स

9. हिल्टन शिलिम रिज़ॉर्ट एंड स्पा, पावना

शहर से दूर सहयाद्री की वादियों में स्थित इस रिज़ोर्ट में लग्ज़री और आराम की सारी सुख सुविधाएँ मौजूद हैं | अगर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से जाएँ तो ये शानदार जगह मात्र 3 घंटे की दूरी पर ही है और मुंबई के आस पास रोमांटिक पल साथ बिताने के लिए सही जगह है |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 26/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 27/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10. किला जाधवगढ़, जाधववाड़ी, हडपसर सस्वाद रोड, पुणे

जाधवगढ़ किला महाराष्ट्र का एकमात्र किले में स्थित हेरिटेज होटल है | किले की ऊँची ऊँची दीवारें यहाँ का 300 साल पुराना इतिहास बयान करती हैं | अगर आप मुंबई के आस पास रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं तो जाधवगढ़ किला आप को पुराने रूमानी समय में ले जाएगा |

Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 29/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 30/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए परफेक्ट हैं मुंबई के पास ये 10 रोमैंटिक जगहें! 31/31 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : किला जाधवगढ़

तो बताइए कि आप अपनी रोमांटिक यात्रा की योजना कहाँ की ओर बना रहे हैं?

अपनी यात्रा के मज़ेदार किस्से Tripoto पर लिखें और लाखों मुसाफिरों के समुदाय का हिस्सा बनें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads