दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे

Tripoto

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज होता है। आप प्यार में किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए जब भी प्यार हो तो आपको खुलकर उसका जश्न मनाना चाहिए। अगर उसी प्यार को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन मौका मिल जाए तो क्या वो बढ़िया नहीं होगा? वही पुराने फूल और चॉकलेट जैसे बोरिंग गिफ्ट को छोड़िए और दिल्ली के पास बने इन होटलों/रिजॉर्ट्स में अपने पार्टनर के साथ बढ़िया समय बिताने का प्लान बनाइए।

ये रही दिल्ली के पास बने रोमांटिक होटलों की सूची जहाँ आपको अपने पार्टनर के साथ जाना चाहिए।

1. ताज गेटवे, दमदमा

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 1/19 by Deeksha

इस आलीशान रिजॉर्ट में आप लग्जरी में रहते हुए भी सुकूनदायी छुट्टियाँ बिताने का आनन्द ले सकते हैं।

दिल्ली से दूरी: 37 किमी

शुरुआती कीमत: 9,000 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 2/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. ग्रांड व्यू होटल, डलहौजी

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 3/19 by Deeksha

खाज्जिअर से 22 किमी की दूरी पर स्थित ग्रांड व्यू पारंपरिक ढांचे वाली बढ़िया जगह है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। इस होटल में आपको बढ़िया माहौल के साथ-साथ सभी सुविधाएँ मिलती हैं जो आपके वैलेंटाइन को और भी खूबसूरत बना देगा।

दिल्ली से दूरी: 583 किमी

शुरुआती कीमत: 4,500 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 4/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

3. आईटीसी मुगल, आगरा

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 5/19 by Deeksha

राजसी ठाठबाट के साथ वैलेंटाइन मनाने की चाहत रखने वालों के लिए आईटीसी मुगल ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली के पास स्थित इस होटल की बढ़िया मेहमाननवाजी आपके प्यार भरे पलों की रौनक बढ़ देगी।

दिल्ली से दूरी: 220 किमी

शुरुआती कीमत: 10,000 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 6/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

4. जेपी रेसीडेंसी मनोर, मसूरी

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 7/19 by Deeksha

इस होटल की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। होटल में बॉलिंग से लेकर स्पा तक सभी चीजों की अच्छी व्यवस्था है जिससे आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। इस होटल के कम दाम यहाँ आने वाले हर इंसान की जेब में भी आराम से फिट हो जाते हैं। होटल की ये खासियत इसको वैलेंटाइन मनाने के लिए बढ़िया जगहों की सूची में जोड़ता है।

दिल्ली से दूरी: 289 किमी

शुरुआती कीमत: 6,800 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 8/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5. सम्सकारा और समसारा होमस्टे, लैंसडाउन

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 9/19 by Deeksha

शांति पसंद लोगों के लिए लैंसडाउन के बाहरी इलाकों में स्थित सम्सकारा और समसारा होमस्टे का माहौल खूब पसंद आएगा। अगर आप भीड़भाड़ और लोगों के शोर से दूर वैलेंटाइन मनाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है।

दिल्ली से दूरी: 286 किमी

शुरुआती कीमत: 1,500 रुपए

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. जिलिंग टेरेस, नौकुचियाताल

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 10/19 by Deeksha

दिल्ली से कुछ दूर बना जिलिंग टेरेस ऐसी जगह है जो शहर के हलचल वाले माहौल से एकदम अनजान है। पहाड़ी सौंदर्य को निहारते हुए आराम और सुकून से वैलेंटाइन मानने की चाहत रखने वाले लोगों को ये जगह बहुत अच्छी लगेगी।

दिल्ली से दूरी: 325 किमी

शुरुआती कीमत: 8,000 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 11/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

7. उमैद महल-हेरिटेज स्टाइल होटल, जयपुर

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 12/19 by Deeksha

जयपुर का उमैद महल भव्य उमैद पैलेस का छोटा और सस्ता विकल्प है जो आपके जेब को बिना ढीला करे लग्जरी माहौल में ले जाएगा। राजसी आराम के साथ रोमांटिक वीकेंड पर मनाने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है।

दिल्ली से दूरी: 250 किमी

शुरुआती कीमत: 4,000 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 13/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

8. वी रिजॉर्ट्स, सातताल

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 14/19 by Deeksha

कुमाऊँ पहाड़ियों के सातताल जंगलों में बना वी रिजॉर्ट्स दिल्ली के पास स्थित सबसे शानदार रिजॉर्ट्स में से है। इस रिजॉर्ट की खासियत है कि ये हेल्थ रिजॉर्ट की तरह की भी काम करता है। जिसकी वजह से आपको दोगुना फायदा मिलता है। स्थानीय खाने और स्पिरिचुअल माहौल के लिए फेमस ये रिजॉर्ट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शांति के बीच रहना पसंद करते हैं।

दिल्ली से दूरी: 311 किमी

शुरुआती कीमत: 4,500 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 15/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

9. वुडस्मोक रिजॉर्ट एंड स्पा, शोघी

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 16/19 by Deeksha

अगर आप और आपका पार्टनर लोगों की भीड़ से एकदम दूर रहकर वैलेंटाइन का मजा उठाना चाहते हैं तो वुडस्मोक रिजॉर्ट के छोटे-छोटे कॉटेज में आपको बहुत आनंद आएगा।

दिल्ली से दूरी: 358 किमी

शुरुआती कीमत: 6,300 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 17/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

10. द एस्टेट

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 18/19 by Deeksha

मुख्य शहर के बाहरी छोर पर स्थित ये जगह पर आपको शांत रिजॉर्ट में रहने का पूरा एहसास मिलेगा। अद्भुत होस्ट और उससे भी बढ़िया मेहमाननवाजी वाला एस्टेट कम समय में ज्यादा मजा चाहने वाले लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। अगर आप वैलेंटाइन मानने के लिए दिल्ली के पास स्थित सबसे प्यारी जगह की तलाश कर रहे हैं तो द एस्टेट आपकी जरूरत को पूरा कर देगा।

दिल्ली से दूरी: 20 किमी

शुरुआती कीमत: 5,000 रुपए

Photo of दिल्ली के पास रहकर भी लिया जा सकता है रोमांटिक वैलेंटाइन मनाने का पूरा मजा। जानिए कैसे 19/19 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो आप अपने वेलेंटाइन के साथ कौन सी जगह पर जाना चाहेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads