क्रांग सूरी वाटरफॉल: मेघालय की प्राकृतिक सौंदर्य का एक छोटा सा टुकड़ा

Tripoto
20th Jun 2023
Photo of क्रांग सूरी वाटरफॉल: मेघालय की प्राकृतिक सौंदर्य का एक छोटा सा टुकड़ा by Priya Yadav

मेघालय भारत के उन राज्यों में से है जिसे सबसे साफ और स्वच्छ होने का खिताब हासिल है। यहां के साफ और स्वच्छ हवाएं किसी भी इंसान यहां तक की किसी भी जीव में ताजगी भर देंगी।यहां आपको प्रकृति के कोने कोने में स्वच्छता और ताजगी दोनो ही मिलेंगी।खूबसूरत ऊंचे ऊंचे पहाड़,साफ और स्वच्छ कल कल करती नदियां, घाटियां और साफ और सुकून भरा शोर करते झरने जिसकी खूबसूरती देख कर आप भी कहेंगे की असली स्वर्ग बस यही है।तो आज हम आपको इस खूबसूरत राज्य के एक ऐसे ही खूबसूरत झरने के बारे में बताएंगे इस खूबसूरत राज्य का एक छोटा सा टुकड़ा जिससे आप वहां की खूबसूरती का अंदाजा खुद ब खुद लगा सकते है।इस खूबसूरत झरने का नाम है क्रांगसूरी वाटरफॉल तो आइए जानते है इसके विषय में।

Photo of क्रांग सूरी वाटरफॉल: मेघालय की प्राकृतिक सौंदर्य का एक छोटा सा टुकड़ा 1/1 by Priya Yadav

क्रांग सूरी वाटरफॉल

मेघालय के खूबसूरत जयंतियां पहाड़ियों के जेवाई में स्थित क्रांग सूरी वाटरफॉल मेघालय के सबसे खूबसूरत आकर्षणों में से एक है। इस खूबसूरत वाटरफॉल की खूबसूरती देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे। ऊंची ऊंची पहाड़ियों से गिरता हुआ झरने का नीला पानी ऐसा लगता है मानो जैसे हम आसमान के बीच किसी स्वर्ग में पहुंच गए हैं। यह वाटरफॉल जैंतिया हिल्स के खूबसूरत जंगलों के बीचों-बीच स्थित है जहां के खूबसूरत नजारे देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।आपको बता दें कि यह जगह बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रिय जगहों में से एक है।यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

क्रांग सूरी वाटरफॉल पर क्या करें

आप इस वाटरफॉल के खूबसूरत साफ और स्वच्छ पानी में आप तैराकी का अनुभव लें सकते है। इसके लिए आपको लाइफ जैकेट की आवश्यकता पड़ेगी लाइफ जैकेट को पहनकर आप यहां के साफ क्रिस्टल वाटर में तैराकी का आनंद ले सकते हैं। लाइफ जैकेट लेने के लिए आपको ₹100 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो ये खूबसूरत वादियां आपके लिए एकदम परफेक्ट ठिकाना है।अगर आप झरने पर ऊपर की ओर जायेंगे तो आपको वही कई सारी छोटे छोटे नाव भी दिखाई देंगे जिस पर आप नौका विहार कर सकते है।इसके अलावा अगर आप कैंपिंग के शौकीन है तो आप यहां रात भर कैंप लगा सकते है।

क्रांग सूरी वाटरफॉल की फ़ीस

क्रांग सूरी वाटरफॉल की एंट्री फीस 50₹ है।अगर आप लाइफ जैकेट लेते हैं तो उसके लिए आपको अतरिक्त 100₹ देना होगा। यहां पर आप नहाने के लिए कपड़े भी रेंट पर ले सकते है।चेंजिंग रूम और वाश रूम की भी व्यवस्था यहां पर है,जिसका उपयोग करने के लिए शुल्क निर्धारित है।

क्रांग सूरी वाटरफॉल के आस पास के आकर्षण

अगर आप क्रांग सूरी वाटरफॉल के आस पास के स्थानों की एक्सप्लोर करना चाहते है तो आपको दवाकी जाना चाहिए वहां पर बहने वाली उमनगोट नदी का पानी इतना साफ क्रिस्टल जैसा है नदी के तल के कंकड़ों को भी आप साफ साफ देख पाएंगे। दवाकी भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है तो आप बॉर्डर देखने भी जा सकते है।इसके अलावा आप ऐशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग भी जा सकते जो यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है।इस गांव में आप

सिंगल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देख सकते है को प्रकृति के कलाकारी का एक अनोखा उदाहरण है।

क्रांग सूरी वाटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा समय

क्योंकि मेघालय का मौसम साल भर एकदम खुशनुमा रहता है ।तो साल के किसी भी समय आप इस वाटरफॉल का दौरा कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

फ्लाइट से

शिलांग का सबसे करीबी हवाई अड्डा उमरोई हवाई अड्डा है जो की शिलांग से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित है।आप यहां से क्रांग सूरी वॉटरफॉल की दूरी लगभग 86 किमी की है तो आप बस या कैब से जा सकते है।

ट्रेन से

शिलांग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन गुवाहाटी में है। गुवाहाटी से शिलांग की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। स्टेशन से शिलांग जाने के लिए आप टैक्सी ले सकते हैं।शिलांग पहुंचकर वहां से आप वाटरफॉल के लिए कैब या टैक्सी कर सकते है।

रोड मार्ग से

शिलांग सडक मार्ग के जरिए राज्य के सभी प्रमुख शहरों से बहु अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। गुवाहाटी से भी आप शिलांग के लिए बस भी ले सकते हैं ।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

More By This Author

Further Reads