कुदरत की अद्भुत कलाकारी का नमूना है महाराष्ट्र में छिपा ये झरना, एक झलक से फटी रह जाएगी आँखे!

Tripoto
Photo of कुदरत की अद्भुत कलाकारी का नमूना है महाराष्ट्र में छिपा ये झरना, एक झलक से फटी रह जाएगी आँखे! by We The Wanderfuls

हमारे देश का महाराष्ट्र राज्य वैसे तो कई वजहों से बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन अगर बात करें पर्यटन की तो भी यह प्रदेश अपनी एक खास पहचान रखता है। सुन्दर समुद्र तटों के साथ सुरम्य पश्चिमी घाटों वाला यह राज्य पूरे साल सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अनेक पर्यटकों का स्वागत करता है। लेकिन अगर बात करें महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों की तो खास तौर पर बारिश के मौसम में ये सच में स्वर्ग का रूप ले लेते हैं। हल्की बारिश के साथ घनी हरियाली से घिरी वेस्टर्न घाट्स की पहाड़ियों में जब हरे रंग के सभी शेड्स नज़र आते हैं और वहीं इन पहाड़ों पर बहते अनगिनत झरने और इनसे अठखेलियां करते मॉनसूनी बादल जब पहाड़ों के साथ लुका-छिपी करते हैं तो वास्तव में नज़ारा जिंदगी भर याद रहने वाले दृश्यों से भर जाता है।

लाखों पर्यटक मानसून में महाराष्ट्र घूमने निकलते होंगे लेकिन आज भी कुछ ऐसी मनमोहक और अद्भुत जगहें यहाँ मौजूद है जिसके बारे में बेहद कम पर्यटकों को पता है। ऐसे ही एक छिपे हुए सबसे एकदम अलग और अनोखे वॉटरफॉल के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

सातसदा वॉटरफॉल (Saatsada waterfall)

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड़ तहसील के रानवडी खु गाँव में स्थित ये खूबसूरत झरना कुल 7 स्तरों से बहता हुआ एक बेहद खूबसूरत नज़ारा पेश करता है। झरना नीचे आने के बाद दो चट्टानों को चीरता हुआ आगे बढ़ता है और इन चट्टानों के बीच आप बैठकर खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करते हुए इस मनमोहक नज़ारे के साथ झरने के ताज़ा पानी में कुछ कभी ना भूलने वाले खूबसूरत पल बिता सकते हैं। प्रकृति ने इस झरने को बड़े सुन्दर तरीके से बनाया है जिसकी एक झलक ही आपकी आँखों को सुकून तो देगी ही लेकिन कुदरत की अद्भुत कलाकारी देखकर वहीं आँखे आश्चर्य से भी बाहर जाएँगी। महाराष्ट्र में सातसदा झरना घने जंगल में एक अविश्वसनीय और छिपा हुआ झरना है। आपको बता दें कि लोकप्रिय माधे घाट झरना कोंकण में आकर सातसदा झरने का रूप ले लेता है।

यह झरना अभी तक कितना अनछुहा है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर आप इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करेंगे तो भी बेहद कम जानकारी ही आपके हाथ लगने वाली है।

वॉटरफॉल के लिए ट्रेक से जुड़ी जानकरी

दिखने में ये झरना कितना मनमोहक है ये तो आपको पता लग ही गया होगा। इसके अलावा आपको एक और खुश कर देने वाली जानकारी दे ही देते हैं। आम तौर पर ऐसी शानदार जगहों पर जाने के लिए आपको लम्बे-लम्बे व कठिन ट्रेक को पूरा करना पड़ता है लेकिन सातसदा झरने तक पहुँचने के लिए आपको सिर्फ 10 मिनट का आसान ट्रेक करना पड़ता है। जब आप झरने की ट्रैकिंग लोकेशन पहुँच जायेंगे तो आपके वाहन को पार्क करने के लिए काफी बड़ी जगह मिलेगी और उसके बाद वहां वैसे तो कोई साइन बोर्ड वगैरह नहीं लगा है लेकिन गाँव वाले लोगों से पूछकर आप आसानी से वॉटरफॉल तक पहुँच सकते हैं। रास्ता बेहद आसान है और किसी तरह का कोई रिस्क भी झरने में और न ही झरने के रास्ते में मिलने वाला है तो आप आसानी से करीब 10 मिनट में झरने तक पहुँच जायेंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि यहाँ ट्रेक के दौरान और झरने तक पहुँचने के बाद आपको कोई खाने-पीने की दुकानें वगैरह नहीं मिलने वाली तो आप अपने साथ कुछ खाने-पीने की चीजें जरूर रखें।

टिकट और टाइमिंग

इतने खूबसूरत झरने और आस पास के मनमोहक वातावरण में जाने के लिए अभी तक किसी भी तरह का कोई टिकट वगैरह नहीं है क्योंकि यह स्थान अभी तक बिलकुल भी कमर्शियल नहीं हुआ है। इसके अलावा आपको बता दें कि वॉटरफॉल से पहले काफी बड़ी जगह आपको कार या टू-व्हीलर पार्क करने के लिए मिल जाएगी और पार्किंग का भी यहाँ कोई चार्ज नहीं है।

वॉटरफॉल जाने के लिए वैसे कोई भी टाइमिंग जैसी चीज नहीं है और आप कभी भी जा सकते है। लेकिन आप सुबह जल्दी जाकर दोपहर तक वापस जाने का प्लान करें तो बेहतर रहेगा।

झरने तक कैसे पहुंचे?

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह झरना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड़ तहसील के रानवडी खु गाँव में स्थित है। अगर आप पुणे से जा रहे हैं तो इसकी दूरी करीब 160 किलोमीटर रहेगी और वहीं मुंबई से यह झरना करीब 180 किलोमीटर है। इसके अलावा इस खूबसूरत झरने तक आप अपने वाहन के साथ या फिर टैक्सी वगैरह से आसानी से पहुँच सकते हैं।

अगर आप पुणे से जा रहे हैं तो वरंधा घाट से होकर जाना होगा और फिर वरंधा घाट के अंत में, दाहिनी ओर महाड की ओर जाना पड़ेगा। फिर आप एक छोटे गाँव रानवडी खु पहुँच जायेंगे और वहां अपना वाहन पार्क करके आप झरने तक 5-10 मिनट चलकर जा पहुँच सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप बस से आना चाहते हैं तो महाड़ तक आप बस द्वारा आ सकते हैं फिर महाड़ से यह झरना सड़क मार्ग से करीब 20-25 किलोमीटर दूर है जिसके लिए आपको कोई अन्य सार्वजनिक वाहन मिलना मुश्किल है तो अगर आप खुद के वाहन या फिर टैक्सी वगैरह करके आते हैं तो वही बेहतर रहेगा। साथ ही आपको बता दें कि यह झरना रायगढ़ जिले में ही स्थित नानेमाची झरने के बेहद पास ही मौजूद है तो आप एक साथ दोनों वाटरफॉल्स को भी देखने का प्लान कर सकते हैं।

तो इसी के साथ अगर आप महाराष्ट्र में कोई नयी जगह ढूंढ रहे हैं जो कि अधिकतर पर्यटकों से छिपी हो और साथ ही प्राकृतिक तौर पर बेहद खूबसूरत भी हो तो सातसदा झरना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने कि कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

पुणे से सातसदा वॉटरफॉल

Photo of कुदरत की अद्भुत कलाकारी का नमूना है महाराष्ट्र में छिपा ये झरना, एक झलक से फटी रह जाएगी आँखे! by We The Wanderfuls

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads