आजकल की भागदौड़ और स्ट्रेस भरी जिंदगी में हम जिंदगी जीना तो भूलते ही जा रहे हैं। ऊँची-ऊँची इमारतों में किसी कोने में हम रोज अपनी जिंदगी तलाश रहे हैं लेकिन वास्तव में बिना घर में बने आंगन के अब हमें बदलते मौसम से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। अब मौसम बदलने का मतलब सिर्फ इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों जैसे फ्रिज, ऐसी या फिर हीटर को ऑन-ऑफ करना रह गया है। हाँ जिंदगी में करियर बनाना जरुरी है लेकिन इसकी कीमत खुद जिंदगी तो नहीं हो सकती।
बारिश का सुहावना मौसम चल रहा है, क्यों ना इस स्ट्रेस भरी लाइफ से कुछ पल बाहर निकलकर बारिश की बूंदों से भीगी हुई हवाओं के बीच काले-सफ़ेद बादलों की अठखेलियों के सुन्दर नज़ारों का आनंद लिया जाये।
अब अगर मानसून का आनंद उठाना है तो मानसून की जन्नत महाराष्ट्र की सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला से बेहतर विकल्प और क्या होगा। बारिश के मौसम में यहाँ बहते अनगिनत छोटे-बड़े झरने आपकी आँखों के साथ आपके मन और पुरे शरीर में कुछ पलों में ही एक ऐसी नयी सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर देंगे, कि आपका प्रकृति से वो भुला हुआ प्रेम एक ही झटके में पुनर्जीवित हो जायेगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि आम तौर पर ऐसे शानदार वाटरफॉल्स तक पहुँचने के लिए दूर-दूर तक मुश्किल ट्रेक करने पड़ते हैं तो इसका उपाय भी हम इस लेख में बताने वाले हैं। जिसमें हम आपको सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला के एक ऐसे खूबसूरत झरने के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए आपको कोई ट्रेक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए शुरू करते हैं...
नान्ही (Nanhe) वॉटरफॉल, भंडारदरा
हमारे देश के पश्चिमी जिले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित भंडारदरा एक बेहद खूबसूरत नगर है। सह्याद्रि पर्वत शृंखला से घिरा यह सुन्दर स्थान अनेक खूबसूरत झरनों के लिए जानी जाती है जिसके लिए इसे 'लैंड ऑफ़ वाटरफॉल्स' भी कहा जाता है। यहाँ आपको एक से बढ़कर एक कई खूबसूरत और अद्भुत वाटरफॉल्स दिख जायेंगे जिनकी तुलना आप दुनिया के कुछ बेहतरीन वाटरफॉल्स से कर सकते हैं। हालाँकि इनमे से अधिकतर झरनों को देखने का सबसे बेहतरीन समय मानसून ही होता है और यहाँ तक कि कुछ झरने तो सिर्फ मानसून के दौरान ही बहते हैं।
इनमें से लगभग हर झरने तक पहुँचने के लिए थोड़ा बहुत ट्रेक तो आपको करना ही पड़ता है लेकिन यही पर मौजूद नान्ही वॉटरफॉल ऐसा झरना है जो कि रोड के एक साइड में ही स्थित है और इसके लिए आपको किसी ट्रेक की जरुरत नहीं पड़ती है। झरने का शानदार नज़ारा तो आप रोड पर से ही ले सकते हैं लेकिन यहाँ झरने के एकदम सामने एक खूबसूरत ब्रिज भी बना है जो कि फोटोग्राफी के लिए तो एक परफेक्ट स्थान है ही साथ ही यहाँ से झरने का नज़ारा देखकर आपका मन आनंद से भी भर जायेगा। इस पुल तक जाने के लिए भी आपको सिर्फ कुछ सीढ़ियां ही चढ़कर जानी होती है। यह झरना करीब 150-200 फ़ीट की ऊंचाई से दूध जैसे सफ़ेद पानी के साथ चारों ओर घनी हरियाली से घिरे पहाड़ो के बीच गिरता है जिसे देखने का नज़ारा सच में बेहद अद्भुत होता है।
झरने के अलावा देखने लायक जगहें
इस झरने की एक झलक ही आपके यहाँ आने के प्लान को सफल बना देगी और साथ ही यहाँ पुल पर से आप झरने की कुछ शानदार फोटोज और वीडियो क्लिक कर सकते हैं। लेकिन यही नहीं यहाँ झरने के नीचे रोड के बगल में ही एक विशाल प्राकृतिक पूल (तालाब) भी बना हुआ है जहाँ आप चाहें तो झरने के बहते पानी में नहाने का आनंद भी ले सकते हैं। साथ ही इस तालाब में नहाते हुए झरने के साथ ही ली गयी फोटोज तो आपके जीवन की सबसे शानदार फोटोज में शामिल हो ही जाएँगी।
इस झरने की खूबी यहीं ख़त्म नहीं होती, यहाँ पर झरने के पीछे की ओर भी जाने का रास्ता काफी अच्छे से बना हुआ है जिससे आप झरने के पीछे की तरफ मौजूद गुफा भी देख सकते हैं और साथ ही यहाँ गुफा की ओर से झरने की भी पीछे से फोटोग्राफी कर सकते हैं। साथ ही जब आप ब्रिज पर चलकर झरने के करीब जायेंगे तो यकीन मानिये ये किसी फिल्म के बेहद सुन्दर दृश्य से बिलकुल भी कम नहीं लगने वाला इसीलिए यह स्थान सिनेमेटिक वीडियो वगैरह बनाने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है।
टिकट और प्रवेश समय
यह झरना रोड पर ही स्थित है और झरने के सामने एक शानदार ब्रिज भी बना है और वहां तक पहुँचने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में रास्ता और सीढ़ियां भी बनी है लेकिन फिर भी यहाँ किसी भी तरह का कोई टिकट वगैरह नहीं है और आप आसानी से बिना किसी शुल्क के इस प्राकृतिक झरने का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ जाने का ऐसा कोई प्रवेश समय भी नहीं है और यहाँ आप किसी भी समय जा सकते हैं। बस अगर आप सुबह जल्दी जाते हैं तो भीड़ काफी कम देखने को मिलेगी जिससे आप सुकून से इस वॉटरफॉल का आनंद ले सकते हैं।
कैसे पहुंचे?
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको किसी तरह के कोई ट्रेक वगैरह करने कि जरुरत नहीं है। यहाँ पहुँचने के लिए आप भंडारदरा के केंद्र से वसुंधरा वॉटरफॉल की तरफ जा सकते हैं। वहां से पास में ही कुछ दूर आगे चलने पर आपको 'नान्ही झरने' का बोर्ड दिख जायेगा। आपको बता दें कि गूगल मैप्स पर थोड़ा कन्फूजन हो सकता है तो आप यहाँ जाने के लिए अगर मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका ध्यान रखें। वैसे आप लोगों से पूछते हुए भी इस झरने तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
फिर यहाँ पहुँचने पर आपको कुछ सीढ़ियां दिखेगी उन पर चढ़कर और 2 मिनट में पुल तक पहुँच जायेंगे और पुल पर चलते हुए अगले 2 मिनट में आप झरने के एकदम सामने होंगे। इसके अलावा आप दूसरी तरफ से सीढ़ियों पर जाकर झरने के पीछे की ओर बनी गुफा तक भी जा सकते हैं।
तो अगर आप वास्तव में इस मानसून में खुल कर जीने का आनंद लेना चाहते हैं तो मानसून के विदा होने से पहले ही इस खूबसूरत स्थान पर जाने का प्लान करें। इससे जुडी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थीं हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस लेख को लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।