ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं

Tripoto
11th Mar 2021
Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav
Day 1

भारत में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत की खबूसरत जगहों की खूब चर्चा होती है। जब भी कोई किसी खूबसूरत जगह की कल्पना करता है, तो उसके दिमाग में सबसे पहले बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियां और झरनों की तस्वीरें उभर कर आती हैं। इन सब चीजों को देखकर मन करता है कि पूरी जिंदगी इसी जगह पर बीत जाए। अधिकतर लोग घूमने के लिए लोग हिल स्टेशन या विदेश जाना पसंद करते हैं। और ज्यादातर लोग छोटे शहर या गाँव में घूमना पसंद नहीं करते लेकिन भारत देश में कई ऐसे गाँव हैं जो काफी खूबसूरत हैं और वहाँ घूमने से मन को शांति और सुकून मिलता है। 

आपको बता दूं कि भारत को गाँव का देश कहा जाता है राष्ट्र की 70% आबादी गाँव में बसती है। हमारे देश में लगभग 6 लाख गाँव है जिनकी खूबसूरती अपने आप अलग-अलग पैमाने रखती है। कहते हैं कि भारत के गाँव में हमारी संस्कृति और पहचान खूब देखने को मिलती है। आने वाली इन गर्मियों में अगर आप भी कहीं बाहर छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत गाँव जरूर जाएं। तो आइए जानें भारत के कुछ ऐसे ही खूबसूरत गांवों के बारे में।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

डिस्कट गाँव, लद्दाख

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

डिस्कट लद्दाख के सुदूर इलाकों में शोक नदी के किनारे स्थित है। राजसी पहाड़ों से घिरा यह गाँव आकर्षण और रोमांच से लबरेज है। इसके अलावा यह गाँव 14 वीं शताब्दी के मठ का घर है जहाँ स्थानीय लोगों के साथ साथ बौद्ध अनुयायी भी इस सुंदर जगह का दौरा करते है। लद्दाख का यह खूबसूरत गाँव उन लोगों के लिए सुखद है जो भीड़ से बचना चाहते हैं और लद्दाख में स्थानीय लोगों की सरल स्वाभाविक जीवन सैली को महसूस करना चाहते है। तो अगर आप ऐसे किसी खूबसूरत गाँव की यात्रा करना चाहते हैं तो लद्दाख के इस गाँव से बेहतर कोई और गाँव नही।

डिस्कट गाँव की यात्रा का सबसे अच्छा

अप्रैल से जुलाई के मध्य का समय डिस्कट गाँव की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

पूवर गाँव, केरल

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

पूवर भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक है और यह गाँव केरल की एक यात्रा का हिस्सा माना जाता है। पूवर केरल का एक छोटा सा गाँव है जो हाल के दिनों में केरल के तेजी से शहरीकरण से बचा हुआ है। यह गाँव तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर स्थित है। यहाँ के समुद्र तट साफ और सुंदर हैं जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए मनमोहनीय सुन्दरता और शांत वातावरण की पेशकश करता है। यह गाँव बिभिन्न दर्शनीय स्थानों से भरा पड़ा है जहाँ आप घूम सकते हैं, इस शहर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने हाउसबोट छोड़ने की ज़रूरत नहीं है और बस बैकवाटर के माध्यम से उन स्थानों की सवारी कर सकते हैं जो पूवर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हैं।

पूवर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अक्टूबर से फरवरी के मध्य का समय यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता हैं। लेकिन पर्यटक यहाँ पूरे साल आते हैं।

लांडौर गाँव, उत्तराखंड

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

लांडौर उत्तराखंड का एक विचित्र और सुंदर गाँव है जो सबसे प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड का घर भी है। यह गाँव सुखद जलवायु के साथ धन्य है। आपको बता दूं इस गाँव में कुछ ब्रिटिश युग के चर्च भी हैं जैसे कि केलॉग चर्च, सेंटपॉल और मेथोडिस्ट चर्च जो आपको अवश्य देखने चाहिए। इसके अलावा यह सुंदर गाँव कुछ लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग भी प्रदान करता है जो आपको उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियों से रूबरू कराते है। अगर आप भाग्यशाली हुए तो आपके पास रस्किन बॉन्ड से मिलने का मौका भी हो सकता है।

लांडौर गाँव की यात्रा का सबसे अच्छा

अप्रैल से जून के मध्य का समय यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं।

मंडवा गाँव, राजस्थान

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav
Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

मंडावा राजस्थान का एक सुंदर गाँव है जिसे 18 वीं शताब्दी में अमीर राजस्थानी व्यापारियों द्वारा स्थापित किया गया था। इस गाँव को बनाने वाली कई हवेली में उनकी स्पष्टता और महाकाव्य जीवन शैली स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। जबकि विरासत और अखंड हवेली इस गाँव में बड़ी संख्या में इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करती है। जहाँ आप सुंदर हवेली सभी सुंदर भित्तिचित्रों को देख सकते हैं। साथ इस गाँव को कुछ स्थानीय बाजारों से भी जोड़ा गया है जहाँ आप स्मृति चिन्ह खरीद सकते हैं। इसके अलावा गाँव कुछ शानदार स्थानीय राजस्थानी व्यंजन भी परोसता है जिन्हें आपको ज़रूर आज़माना चाहिए।

मंडवा की यात्रा का सबसे अच्छा समय

अक्टूबर से मार्च के मध्य का समय यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

याना गाँव, कर्नाटक

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

भारत का एक और खूबसूरत गाँव याना कर्नाटक के जंगलों में छिपा हुआ है। यह सह्याद्रि पहाड़ों द्वारा अनदेखी है जो इसे एक सुरम्य दृश्य प्रदान करता है। इस गाँव का सबसे असामान्य पहलू काली क्रिस्टलीय चट्टानें हैं जो एक शिव लिंगम में प्रकट होती हैं जिसने कई वैज्ञानिकों के साथ-साथ तर्कसंगत विचारकों को भी चकित कर दिया है। यह चट्टान तीर्थयात्रियों के साथ-साथ प्रकृति के उत्साही लोग इस स्थान पर एकत्रित होते है। इस गाँव की जितनी भी प्रसंशा करे वह कम हैं।

याना की यात्रा का सबसे अच्छा समय

वैसे तो साल भर इस जगह की यात्रा की जा सकती है लेकिन जनवरी, सितंबर और अक्टूबर याना की यात्रा का सबसे अच्छा समय होता है।

खिमसर गाँव, राजस्थान

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav
Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक खिमसर राजस्थान के मध्य में स्थित एक सुरम्य, क्षणभंगुर गाँव है। यह थार के रेगिस्तान से घिरा हुआ है जो गाँव की सुंदरता को दर्शाता है। गाँव प्राचीन अतीत के अवशेषों से भरा हुआ है जिससे आप अपने आपको राजपुताना संस्कृति से परिचित हो सकते हैं। साहसिक उत्साही लोग विशेष रूप से गाँव को पसंद करेंगे क्योंकि यह उन्हें रेत के टीलों में डेरा डालने का मौका देता है। इनके अलावा आप पांचला ब्लैकबक रिज़र्व भी घूमने जा सकते है जो खिमसर गाँव के काफी नज़दीक है।

खिमसर की यात्रा का सबसे अच्छा

नवम्बर से मार्च के मध्य का समय यहाँ आने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं।

गोकर्ण गाँव, कर्नाटक

Photo of ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत गाँव, जिनकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार ज़रूर जाएं by Smita Yadav

कर्नाटक में स्थित गोकर्ण एक तटीय शहर है और गोवा राज्य के बहुत करीब है। अपने पड़ोसी राज्य गोवा के विपरीत, गोकर्ण एक बहुत ही शांत वातावरण साझा करता है। गाँव का एक सांस्कृतिक इतिहास भी है, यह कहा जाता है कि भगवान शिव का लिंगम इसी गाँव में स्थित है। गाँव दोनों तीर्थयात्रियों के मिश्रण के साथ-साथ यहाँ आने वाले पर्यटक भी कुछ समय शांति की गोद में बिता सकते है। यदि आप दक्षिण भारत में घूमने के लिए एक शांत जगह की तलाश में हैं, तो कर्नाटक में गोकर्ण एक बढ़िया विकल्प है जो सुंदर और शांत वातावरण के साथ साथ प्रसिद्ध समुद्री भोजन की पेशकश करता है।

गोकर्ण की यात्रा का सबसे अच्छा समय

अक्टूबर से मार्च के मध्य का समय यहाँ आने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं।

यह भी पढ़ेंः गो गोवा गोकर्णा: कैसे करें ये मज़ेदार सफर?

क्या आपने भी भारत के इन खूबसूरत गाँव में से किसी गाँव की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।