दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें

Tripoto
8th Dec 2021
Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav
Day 1

दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होता है और हर कोई साल के इस आखरी महीने में अपनी कुछ यादगार यादों को समेट कर रखना चाहता है। इसीलिए बहुत से लोग दिसंबर में बैग पैक करते हैं और ठंड का अनुभव करने के लिए बाहर निकल पड़ते हैं। दिसंबर का महीना एक ऐसा महीना है जिसे भारत में सर्द सर्दियों का शुरआती महीना माना जाता है और इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी भी प्रारंभ हो जाती है जो फैमली वेकेशन, फ्रेंड्स के साथ ग्रूप टूर और हनीमून कपल्स सभी को बड़ी संख्या में अपनी और आकर्षित करती है। देखा जाये तो दिसंबर का महीना भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे महीनो में से एक है क्योंकि इस समय भारत के अधिकाँश पर्यटक स्थल अपने सबसे खूबसूरत रूप में होते है।

यदि आप भी दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों की तलाश कर रहे है तो आपकी यह तलाश यही पूर्ण हो गयी है क्योंकि यहाँ हमने आपके लिए फैमली, कपल्स और हनीमूनेर्स सभी के लिए दिसंबर महीने में घूमने की सबसे अच्छी जगहों की लिस्ट तैयार की है। जिसमे बस आपको अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन का चुनना है और अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने के लिए निकल पड़ना है।

कसौली

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

कसौली हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो शिमला के रास्ते पर स्थित एक पहाड़ी छावनी शहर है। अगर आप अपनी फैमली के साथ दिसंबर के महीने में शांतिपूर्ण छुट्टी मानना चाहते हैं तो कसौली से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती। देवदार के सुंदर जंगलों के बीच स्थित कसौली ब्रिटिशों द्वारा निर्मित भव्य विक्टोरियन इमारतों काफी प्रसिद्ध है, जिसका रहस्यमय इतिहास और निर्मल वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। कसौली एक हिल स्टेशन है और इस क्षेत्र के घने जंगलों में कई तरह के जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियाँ भी पाई जाती है। भले ही कसौली हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह लोकप्रिय नहीं है लेकिन यहाँ का शांत वातावरण और आकर्षक शांति हर किसी को यहाँ आने के लिए मजबूर करती है। अगर आप दिसंबर में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो फैमली के साथ घूमने के लिए कसौली से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती।

चोपता

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

चोपता उत्तराखंड में केदारनाथ की अद्भुत घाटी में बसा एक छोटा गाँव है जोकि एक बहुत ही आकर्षक पर्यटन स्थल है। चोपता ट्रेक सर्दियों के मौसम में ट्रेकिंग करने के लिए भारत के सबसे अद्भुत और रोमांचक ट्रेको में से एक है जो बड़ी संख्यां में ट्रेकर्स और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। वास्तव में दिसंबर के महीने में घूमने के लिए चोपता एक आदर्श स्थान है जहाँ आप बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों के बीच अपने फ्रेंड्स के साथ ट्रेकिंग करने का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकते है, जिसमे आप त्रिशूल, नंदा देवी और चौखम्भा की बर्फ से ढंकी चोटियों के सुंदर परिदृश्यों को देख सकते है। इसके अलावा यह आकर्षक जगह अल्पाइन और देवदार के वृक्षो से सजी हुई है जो किसी भी पर्यटक का मन मोहने के लिए पर्याप्त है।

जैसलमैर

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य राजस्थान में स्थित जैसलमेर दिसम्बर के महीने में घूमने के लिए भारत के शीर्ष स्थानों में से एक है। यह जगह अपने रेगिस्तान और कुछ अन्य पर्यटन आकर्षणों के लिए जानी जाती है जो इसे यात्रा करने के लिए एक दिलचस्प गंतव्य बनाते हैं। थार रेगिस्तान में सुनहरे टीलों के कारण इसे ‘सुनहरा शहर’ कहा जाता है। जैसलमेर झीलों, अलंकृत जैन मंदिरों, हवेलियों और महल के पत्थरों के साथ सुनहरे पीले रंग के बलुआ पत्थरों से सजा हुआ है। जैसलमैर का तापमान में गर्मियों के दौरान 40 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है इसीलिए इस शहर की यात्रा के लिए सर्दियों का समय बेस्ट समय होता है। दिसंबर के महीने में आप सुखद और ठन्डे मौसम में यहाँ के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों की सैर कर सकते है।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है जो प्रमुख रूप से दुनिया के एक सींग वाले गैंडों के आवास के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इस अभ्यारण में भारतीय बाघों की भी बड़ी संख्या मौजूद है। यदि आप हरी भरी हरियाली के बीच वन्य जीवो को देखना पसंद करते है तो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दिसंबर के महीने में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, इस दौरान आप इस अभ्यारण में प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य गेंडो और बाघों के साथ साथ विभिन्न वन्य जीवो को निकटता से देख सकते हैं । यह अभ्यारण एक ऐसी जगह है जहाँ वन्यजीव निर्भय होकर घूमते हैं और दिसंबर (सर्दियों) के महीनो में अक्सर धूप सेकते हुए नजर आते है। जो इसे पारिवारिक छुट्टियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक रोमांचक यात्रा बनाती है।

लेह लद्दाख

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन में से एक लद्दाख काराकोरम रेंज में सियाचिन ग्लेशियर से लेकर दक्षिण में मुख्य महान हिमालय तक फैला हुआ है। लेह लद्दाख अपने कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों की वजह से दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लेह लद्दाख अपने आकर्षक मठों, खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों के बजह से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बनी हुई है। लेह लद्दाख का सबसे प्रमुख आकर्षण बर्फ से जमे हुए अविश्वसनीय ट्रेक है। यदि आपको ट्रेकिंग के शौक़ीन है तो आपको दिसम्बर के महीने में इस जगह घूमने अवश्य जाना चाहिए जहाँ आप चादर ट्रेक सहित अन्य बर्फ से ढके ट्रेको पर ट्रेकिंग कर सकते है।

अंडमान द्वीप समूह

Photo of दिसंबर के सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुँचें by Smita Yadav

अंडमान द्वीप समूह दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे जगहों में से एक है। दोस्तों आपको बता दूं कि ठंड के मौसम में यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ आकर पर्यटक शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। अंडमान निकोबार एक द्वीप समूह है जो 572 छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है, जिसमें सिर्फ कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं। आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि अंडमान निकोबार द्वीप को “गार्डन ऑफ ईडन” भी कहा जाता है। यहाँ आपको जगह-जगह घने पेड़, जीव जन्तु और समुद्री जीवन की विविधता देखने का मौका मिलेगा। खासतौर पर समुद्री जीवन और वॉटर स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले लोगों को यह द्वीप बेहद पसंद आता है। अंडमान निकोबार टूर पर्यटकों को भारत में अपने परिवार के साथ छुट्टियों का सबसे अधिक लाभ उठाने का अवसर करता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads