देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 फरवरी को पर्यटन मंत्रालय ने एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड (AAAL) के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए। पर्यटन मंत्रालय भारत को एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का लगा हुआ है, जबकि एलायंस एयर अपने विशाल घरेलू नेटवर्क के जरिए देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
अब इसी क्रम में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ प्रचार-प्रसार के लिए दोनों एक साथ आए हैं। घरेलू पर्यटन के प्रचार के साथ मार्केटिंग के सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने और पर्यटन बाजारों में तालमेल की जरूरत पर विचार करने के लिए पर्यटन मंत्रालय और एलायंस एयर ने नई दिल्ली में ये करार किए हैं।
पर्यटन मंत्रालय की ओर से अपर महानिदेशक रूपिंदर बराड़ और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
एलायंस एयर भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (Regional Connectivity Scheme) को बढ़ावा देने में सबसे आगे है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की UDAN- यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है।
एलायंस एयर के सहयोग से मार्केटिंग और प्रचार की रणनीति के एक साथ मिलकर अभियान के रूप में चलाया जाएगा। प्रचार के तरीकों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन, मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी, सेमिनारों, कार्यशालाओं, रोड शो और इंडिया इवनिंग, ब्रोशर और संयुक्त विज्ञापन शामिल है। इसके साथ ही आतिथ्य कार्यक्रम के तहत मीडिया और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को देश में आने के लिए आमंत्रित करना भी है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।