देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता

Tripoto
18th Feb 2022
Photo of देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता by Hitendra Gupta

देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 फरवरी को पर्यटन मंत्रालय ने एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड (AAAL) के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए। पर्यटन मंत्रालय भारत को एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का लगा हुआ है, जबकि एलायंस एयर अपने विशाल घरेलू नेटवर्क के जरिए देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Ms. Rupinder Brar and Mr. Vineet Sood

Photo of देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता by Hitendra Gupta

अब इसी क्रम में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ प्रचार-प्रसार के लिए दोनों एक साथ आए हैं। घरेलू पर्यटन के प्रचार के साथ मार्केटिंग के सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने और पर्यटन बाजारों में तालमेल की जरूरत पर विचार करने के लिए पर्यटन मंत्रालय और एलायंस एयर ने नई दिल्ली में ये करार किए हैं।

Photo of देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता by Hitendra Gupta

पर्यटन मंत्रालय की ओर से अपर महानिदेशक रूपिंदर बराड़ और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Photo of देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता by Hitendra Gupta

एलायंस एयर भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (Regional Connectivity Scheme) को बढ़ावा देने में सबसे आगे है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की UDAN- यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है।

Photo of देश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन के बीच हुआ घरेलू समझौता by Hitendra Gupta

एलायंस एयर के सहयोग से मार्केटिंग और प्रचार की रणनीति के एक साथ मिलकर अभियान के रूप में चलाया जाएगा। प्रचार के तरीकों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन, मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी, सेमिनारों, कार्यशालाओं, रोड शो और इंडिया इवनिंग, ब्रोशर और संयुक्त विज्ञापन शामिल है। इसके साथ ही आतिथ्य कार्यक्रम के तहत मीडिया और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को देश में आने के लिए आमंत्रित करना भी है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।