जल्द शुरू होगी IRCTC की नई रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, भजन और रामायण की कहानी के साथ होगा सफर

Tripoto

भजन की आवाज़, हर जगह लगी भगवान राम की तस्वीरें और रामायण की कहानी सुनाता एक सफर, अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे जल्द आपकी इच्छा पूरी करने वाला है। दरअसल IRCTC एक नई ट्रेन- रामायण एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा है जिसमें आपकी मंज़िल ही नहीं, बल्कि सफर भी अध्यात्म से भरा होगा।

इस नई ट्रेन के बाहर से लेकर अंदर की सजावट रामायण की कहानी बयान करेगी, साथ ही पूरे सफर में भगवान राम से जुड़े और दूसरे भजन सुनाए जाएँगे। ये ट्रेन आपको भगवान राम से जुड़ी जगहों का सफर कराएगी और भारत के अलग अलग कोनों से चलेगी ताकी हर जगह के यात्री आसानी से इस ट्रेन और रूट पर यात्रा कर सकें। फिलहाल इस ट्रेन को होली के बाद शुरू करने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि मार्च के आखिर में इस की सेवा शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही इसका सालाना कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा जिसमें इसका रूट और टाईम टेबल शामिल होगा।

इससे पहले भी नवंबर में श्री रामायण एक्सप्रेस नाम की ट्रेन तीर्थ यात्रियों को रामायण सर्किट यानी भगवान राम की ज़िंदगी से जुड़ी जगहों की यात्रा कराती थी जिसमें नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल थे।

क्या आप भी इस नई ट्रेन की सवारी करना चाहेंगे? हमें कॉमेंट्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव यहाँ लिखें और घूमने से जुड़ी जानकारी और खबरों के लिए Tripoto हिंदी को फॉलो करें।