बचपन से ट्रेनों के प्रति लगाव कुछ ऐसा है कि हम एयरोप्लेन को भी छोड़ देते हैं। ट्रेन की एक झलक पाते ही हमारा मन बच्चों सा मचल पड़ता है। फिर ट्रेन की खिड़की से दिखते सुंदर नज़ारे और अचानक किसी भी स्टेशन पर रुक जाने पर वहां के चाय समोसे का ज़ायका। क्या कुछ नहीं है इन ट्रेनों में? छुटपन में परिवार के साथ पूड़ी सब्ज़ी खाने से लेकर जवानी में कम किराया में जनरल डिब्बे में सफर करने तक सब कुछ किया है हमने इन ट्रेनों में।
भारत में रेल प्यार से ज़्यादा मजबूरी है। आप चाहें किसी भी जगह के लिए टिकट खोज लीजिए, 100 में से 70 बार आपको टिकट ना मिलना आम बात है। कैसे यात्रियों का सफर आरामदायक बनाना है, हर साल रेलवे बस इसी एक कोशिश में लगा रहता है। प्रकृति की बेशुमार खूबसूरती से रबरेज़ हमारे देश में कुछ ऐसी आलीशान ट्रेनें भी हैं जो अपने वैभव के लिए जानी जाती हैं और दुनिया भर से लोग विशेषतः इन्हे देखने भारत आते हैं।
1. महाराजा एक्सप्रेस
राजसी सुख सुविधाओं से लैस महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत 2017 में हुई थी। भारत की आलीशान ट्रेनों की सूची में यह ट्रेन पहले नंबर पर है। इसे विश्व की 5 सबसे लग्जरी ट्रेनों में भी जगह दी गई है। भारत की धरोहर की सैर कराती इस ट्रेन में आपको कुल 8 दिनों की यात्रा करनी होगी। यात्रियों की खुशनुमा माहौल महसूस करवाने के लिए इसमें कई इंतजाम किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देने के लिए ट्रेन में दो रेस्त्रां हैं। एक का नाम मोर महल है वहीं दूसरे को रंग महल नाम दिया गया है। खास बात यह कि यात्रियों को जिन बर्तनों में खाना परोसा जाता है उन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है। ट्रेन में एक अलग तरह की खुशबू का प्रयोग किया जाता है। साथ ही यहां एक बार भी है जहां यात्री शराब पी सकते हैं। कमरों की सजावट महाराजाओं के कमरों को ध्यान में रख कर की गई है। अव्वल दर्जे की सुविधा से भरी इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं।
किराया: 458280 रुपए प्रति व्यक्ति
समय: अक्टूबर से अप्रैल
रूट: मुंबई से शुरू होकर राजस्थान के रास्ते वापस मुंबई।
2. रॉयल ओरिएंट
रॉयल ओरिएंट की गिनती देश की सबसे समृद्ध ट्रेनों में करी जाती है। आलीशान कमरों से सजी इस ट्रेन का संचालन 1994 में शुरू हुआ था जिसके बाद से यह ट्रेन भव्य पर्यटन के लिहाज से आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। ट्रेन में 13 डिब्बे हैं जहां आपको राजपूताना विरासत की सजावट देखने मिलेगी। इस 7 रात और 8 दिनों की यात्रा के दौरान ट्रेन में आपकी लग्जरी के साथ साथ आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है। हर केबिन को महलनुमा तरीके से सजाया गया है। इसके साथ ही इसमें मल्टी-कुज़ीन रेस्त्रां भी है जहां आप गुजारती राजस्थानी से लेकर कॉन्टिनेंटल खाने का स्वाद ले सकते हैं। ट्रेन में एक ख़ास बाथ और लाइब्रेरी का भी इंतजाम किया गया है जिसकी वजह से यह ट्रेन किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है।
किराया: 7480 रुपए प्रति व्यक्ति
समय: आप साल के किसी भी समय इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं
रूट: दिल्ली, चितौड़गढ़, जूनागढ़, पालीताना, अहमदाबाद, जयपुर से होते हुए वापस दिल्ली।
3. गोल्डन चैरियट
कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय के समझौते के परिणामस्वरूप चलने वाली इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं। ट्रेन में 44 कमरे हैं जिनमें एक साथ 84 लोग सफर कर सकते हैं। दक्षिण भारत के इतिहास से जुड़े पहलुओं को छूती यह ट्रेन किसी राज महल से कम नहीं है। ट्रेन की शुरुआत 2008 में हुई थी जिसके बाद से यह आंतरिक टूरिज्म को बढ़ाने का काम कर रही है। इस ट्रेन से आप दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों के साथ साथ वाइल्ड लाइफ देखने का भी मजा उठा सकते हैं। गजब के आतिथ्य वाली इस ट्रेन में एक छोटा जिम भी हैं। इसके अलावा यहां आयुर्वेद स्पा की सुविधा भी है। कुल मिलाकर बेशुमार खूबसरती का पर्याय है यह ट्रेन।
किराया: 308000 रुपए प्रति व्यक्ति
समय: अक्टूबर से मार्च
रूट: बेंगलुरु, कबिनी, मैसूर, हस्सन, हम्पी, गोवा से वापस बेंगलुरु।
4. द डेक्कन ओडिसी
शिवाजी की सरजमीं की सैर कराने वाली इस ट्रेन में सफर करके आपकी महाराष्ट्र की यात्रा और सफल हो जाएगी। ट्रेन का इंटीरियर बेहद सुंदर है जिसमें प्राचीन भारत की छवि दिखाई देती है। सभी तरह के रॉयल सुविधाओं से भरी है यह ट्रेन। इसमें बड़े सुंदर कमरे तो हैं ही पर साथ में स्पा, रेस्त्रां, बार की भी सुविधा भी है। 8 दिन लंबी यात्रा पर ले जाने वाली यह ट्रेन हर फाइव स्टार होटल को टक्कर देने में सक्षम है।
किराया: 371900 रुपए प्रति व्यक्ति
समय: अक्टूबर से अप्रैल
रूट: मुंबई, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद के बाद फिर वापस मुंबई।
5. पैलेस ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स देश की सबसे महंगी ट्रेनों की लिस्ट में आती है। इस ट्रेन में यात्रियों का शाही मेहमानों की तरह सम्मान किया जाता है। ट्रेन का साज - सज्जा देश के लोकल कारीगरों से करवाया गया है। हर केबिन में चित्रकारी और हस्तशिल्प का बेहतरीन नमूना है जो आपकी यात्रा को और भी खुशनुमा बना देगा। पहले यह ट्रेन मुंबई से शुरू हुआ करती थी पर कुछ कारणों के चलते ट्रेन को बंद कर दिया गया था। साल 2009 में ट्रेन को वापस से चला दिया गया है। इस बार ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान की सैर करते हुए वापस दिल्ली पहुंचती है। ट्रेन में यात्रियों के लिए खाने-पीने से लेकर मनोरंजन की तमाम सुविधाएं हैं। आप कॉन्टिनेंटल, चाइनीज, इंडियन फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रेन में अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं। पूरी ट्रेन में इस बार ऑरियंटल कारपेट लगाया गया है। क्योंकि ट्रेन राजस्थान से होकर गुजरती है इसलिए इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी होती है इसलिए अगर आप पैलेस ऑन व्हील्स का अनुभव लेना चाहते हों तो पहले से अपनी टिकट बुक करा लें।
किराया: 210000 रुपए प्रति व्यक्ति
समय: सितंबर से अप्रैल
रूट: दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, आगरा, दिल्ली।
ट्रेनों से हमारा कभी ना ख़तम होने वाला रिश्ता है। क्या आप भी ऐसी ही किसी शाही यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें।