राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी

Tripoto
Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

इस सृष्टि के रचियता कहे जाने वाले त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश को 'ॐ' (ओम) का प्रतीक माना जाता है। ओम का निराकार स्वरूप धरती पर पहली बार राजस्थान में साकार हुआ है। राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में ओम की आकृति वाला शिव मंदिर लगभग बनकर तैयार है। भगवान शिव की आराधना के माह सावन में जानिए ओम आश्रम के बारे में।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

250 एकड़ में फैला है ओम आश्रम वन इंडिया हिंदी से बातचीत में ओम आश्रम जाडन के सचिव स्वामी फूलपुरी ने बताया कि विश्वदीप गुरुकुल में स्वामी महेश्वरानंद के आश्रम में ओम की आकृति वाले इस भव्य शिव मंदिर का निर्माण बीते 25 साल से जारी है। करीब 250 एकड़ में फैले आश्रम के बीचोंबीच इस मंदिर को बनाया गया है।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

चार खंडों में विभाजित है ओम आकृति का शिव मंदिर पाली के गांव जाडन स्थित ओम आकृति वाला यह शिव मंदिर चार खंडों में विभाजित है। एक पूरा खंड भूगर्भ में बना हुआ है जबकि तीन खंड जमीन के ऊपर हैं। बीचोंबीच स्वामी माधवानंद की समाधि है। भूगर्भ में समाधि के चारों तरफ सप्त ऋषियों की मूर्तियां हैं।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

1995 में हुआ था शिलान्यास ओम आश्रम जाडन पाली का निर्माण उत्तर भारत की नागर शैली स्थापत्य कला व वास्तु कला के आधार पर किया जा रहा है। करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैले ओम की आकृति के इस शिव मंदिर का निर्माण कार्य 1995 में शुरू हुआ था। उस वक्त शिलान्यास समारोह में देशभर से साधु संतों ने हिस्सा लिया था।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

शिखर पर ब्रह्मांड की आकृति राजस्थान के इस ओम आश्रम में भगवान शिव की 1008 अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। मंदिर परिसर में कुल 108 कक्ष हैं। इसका शिखर 135 फीट ऊंचा है। सबसे बीच में गुरु महाराज स्वामी माधवानंद की समाधि है। सबसे ऊपर वाले भाग में महादेव का शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग के ऊपर ब्रह्मांड की आकृति बनाई गई है।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

2021-2022 में ओम आश्रम के उद्घाटन की उम्मीद ओम आश्रम के सचिव स्वामी फूलपुरी के अनुसार विश्व के एकमात्र ओम आकृति वाले इस शिव मंदिर का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो चुका है।फिलहाल लाइट फिटिंग, पेयजल लाइन आदि के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब चार सौ लोग इस कार्य में जुटे हैं। वर्ष 2021-2022 में ओम आश्रम का उद्घाटन होने की उम्मीद है।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

ओम आश्रम में योगा विश्वविद्यालय भी देश के सबसे अनूठे ॐ आकृति वाले जाडन आश्रम में शिवायल के अलावा श्री माधवानंद योगा विश्वविद्यालय भी स्थापित किया गया है। चार मंजिला इस इमारत में स्कूल-कॉलेज भी होंगे। इसका निर्माण विश्वदीप गुरुकुल ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि आश्रम के निर्माण में धौलपुर का बंशी पहाड़ का पत्थर काम लिया गया है।

Photo of राजस्थान में बन रहा विश्व का पहला ओम आकृति का शिव मंदिर, 25 साल से निर्माण कार्य जारी by nomadic_mahendra

कैसे पहुंचें ओम आश्रम जाडन पाली राजस्थान जाडन आश्रम पाली से गुजर रहे नेशनल हाई 62 पर सड़क किनारे स्थित है। इसका निकटवर्ती एयरपोर्ट जोधपुर है, जो करीब 71 किलोमीटर दूर है। जाडन आश्रम ट्रेन के जरिए भी पहुंचा सकता है। ​दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में मारवाड़ जंक्शन तक का सफर करना होगा। मारवाड़ जंक्शन यहां से 23 किलोमीटर है। पाली-सोजत रूट पर चलने वाली बसों के माध्यम से भी जाडन आश्रम पहुंचा जा सकता है।

हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं हमारा आर्टिकल कैसा लगा🙏🙏🙏🙏

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।